DailyMedia24News

DailyMedia24News Media/News Media

14/06/2023

पंचकूला पुलिस को मिली कामयाबी,अंतर्राज्यीय स्तर पर गैंग का खुलासा, एस्कॉर्ट सर्विस देनें के नाम पर ठगी करनें वाले....

हरियाणा के राज्यपाल ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, बाल कल्याण के महत्व पर दिया जोर, 335 विजेताओं को किया पुरस्कृत,परिषद...
12/06/2023

हरियाणा के राज्यपाल ने बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन, बाल कल्याण के महत्व पर दिया जोर, 335 विजेताओं को किया पुरस्कृत,
परिषद की काॅफी टेबल पुस्तक का किया विमोचन

#पंचकूला (हरपाल सिंह) - हरियाणा के राज्यपाल एवं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान बंडारू दत्तात्रेय ने आज अपना जन्मदिन बच्चों के बीच बेहद सादगी से मनाया। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम सेक्टर 5 में राज्य स्तरीय बाल दिवस प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुचे जहां दत्तात्रेय ने न केवल राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के 335 विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया बल्कि केक काट कर जन्म दिवस की खुशी बच्चों के साथ सांझा की।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता भी उपस्थित थी।
दत्तात्रेय ने सभी बच्चों को आर्शीवाद एवं बधाई देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है, जिनका पालन, रक्षण और संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व होता है। हर माता-पिता सामर्थ्य के अनुसार अपने बच्चों की देखरेख करते है परन्तु कमजोर वर्ग के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए हरियाणा बाल कल्याण परिषद् अहम् कार्य कर रही है, जिसके लिए परिषद बधाई की पात्र है। उन्होंने परिषद् के अधिकारियों का आहवान किया कि वे बच्चों को नैतिकता एवं स्वावलम्बन की न केवल शिक्षा प्रदान करें बल्कि उन्हें स्वावलम्बी बनने में सहयोग भी करंे।
उन्होंने परिषद की मानद महासचिव श्रीमति रंजीता मेहता को भी इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में काउंसिल बेहतर तरीके से कार्य करते हुए आगे बढ रही है।
बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने और अच्छे संस्कार देने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री दत्तात्रेय ने कहा कि इस दिशा में परिषद के अभिनव प्रयास उनके बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उन्होंने बच्चों का आह्वान करते हुए आग्रह किया कि वे कार्य में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करें, जैसा कि उन्होंने इस अवसर पर पुरस्कार प्राप्त करने में प्रदर्शित किया था। उन्होंने उन्हें ऐसी उपलब्धियों का लक्ष्य रखने के लिए प्रोत्साहित किया जो न केवल राज्य के लिए बल्कि देश के लिए भी ख्याति लाए। इसके अतिरिक्त, राज्यपाल ने परिषद द्वारा प्रकाशित एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया, जिसमें परिषद के सराहनीय कार्य का प्रदर्शन किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की। उन्होंने कहा कहा कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। उनके विकास और कल्याण के लिए परिषद का कार्य सराहनीय है। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। साथ ही परिषद की मानद महासचिव द्वारा बच्चों के कल्याण में किए जा रही कार्याें की प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर काउंसिल की मानद महासचिव श्रीमति रंजीता मेहता ने राज्यपाल तथा हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया और हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके वे भविष्य में और अधिक मेहनत करने का संकल्प लें ताकि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में वे विजयी हो सकें।
कार्यक्रम में पंचकुला के मेयर कुलभूषण गोयल, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष रोजी मलिक, शिवालिक बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, रेड क्राॅस के महासचिव मुकेश अग्रवाल, आईटीबीपी के आईजी ईश्वर सिंह दूहन अतिरिक्त उपायुक्त पंचकुला वर्षा खनगवाल सहित हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद से जुडे सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई।

हरियाणा के CM का बड़ा एक्शन; मनोहर लाल ने इस थाने के SHO को किया सस्पेंड, एक अन्य SHO और SI पर भी कार्रवाई, मामला समझिकरन...
12/06/2023

हरियाणा के CM का बड़ा एक्शन; मनोहर लाल ने इस थाने के SHO को किया सस्पेंड, एक अन्य SHO और SI पर भी कार्रवाई, मामला समझि

करनाल: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल पुलिस पर बड़ा एक्शन लिया है। सीएम खट्टर ने करनाल सदर थाने के SHO मनोज कुमार को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही थाने में तैनात एक अन्य एसआई महावीर सिंह पर भी कार्रवाई की। जबकि करनाल सिटी थाना SHO कमलदीप राणा का भी तबादला कर दिया। तीनों पुलिसवालों पर आरोप है कि, ये बदसलूकी कर रहे थे। वहीं इन तीनों पर यह कार्रवाई तब हुई जब इन्होंने बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं से बदसलूकी और अभद्रता की।

सीएम तक पहुंचाई गई शिकायत

मिली जानकारी के अनुसार, बदसलूकी के मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलकर उन्हें शिकायत दी थी। खट्टर को बताया गया कि, इन पुलिसवालों का बर्ताव बिलकुल भी सही नहीं है। ये थाने में शिकायती काम भी सही से नहीं सुनते हैं। ऊपर से अपशब्दों के साथ अभद्रता करते हैं। बताया जाता है कि, शिकायत मिलने के बाद सीएम मनोहर लाल ने फीडबैक लिया और इसके बाद सदर थाने के एसएचओ मनोज कुमार को सस्पेंड करने का आदेश सुना दिया। इसके साथ ही सदर थाने के एसआई महावीर सिंह और करनाल सिटी थाना SHO कमलदीप राणा पर भी कार्रवाई की।

12/06/2023

Breaking News

किसानों ने नेशनल हाईवे पिपली में किया जाम।
MSP और किसान नेता हरनाम सिंह चद्दुनी की रिहाई ये दो मांगे सरकार के सामने रखी।

नॉडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किग से टुंटिया चोरी की वारदात में 2 काबू #पंचकूला (हरपाल सिंह) :-  पुलिस उपायुक्त सुमेर प्र...
10/06/2023

नॉडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किग से टुंटिया चोरी की वारदात में 2 काबू

#पंचकूला (हरपाल सिंह) :- पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर ललित कुमार के नेतृत्व में नाडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग व बाथरुम में लगी टुंटिया चोरी करने वालें दो आऱोपियो को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान अभिषेक पुत्र राजेश कुमार वासी माजरी चौंक पंचकूला तथा आकाश उर्फ कटूआ पुत्र शम्भू वासी माजरी चौंक पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 08.06.2023 को शिकायतकर्ता परमजीत सिंह वासी नाडा साहिब गुरुद्वारा नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि नाडा साहिब गुरुद्वारा में बनी पार्किंग व बाथरुम में टुटिंया लगी हुई है जिनको किसी अन्जान व्यक्तियों नें चोरी कर ली है और पहले भी यहां नाडा साहिब गुरुद्वारा की पार्किंग से साईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त सूचना पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पुलिस नें आगामी कार्रवाई करते हुए चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिऱफ्तार किये गये दोनो आऱोपियो से चोरी किया हुआ समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजे गये ।

विधान सभा अध्यक्ष ने संतों के साथ फूंका नशे के खिलाफ बिगुलराज्यपाल की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संगोष्ठीहनु...
10/06/2023

विधान सभा अध्यक्ष ने संतों के साथ फूंका नशे के खिलाफ बिगुल

राज्यपाल की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संगोष्ठी

हनुमान चालीसा के साथ लोगों ने लिया संकल्प

हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर

#पंचकूला पंचकूला (हरपाल सिंह) :- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि नशा ऐसी बीमारी है, जिससे किसी भी व्यक्ति का जीवन समय से पहले खत्म हो जाता है। यह कोई राजनीतिक मुद्दा न होकर सामाजिक समस्या है। इसके लिए सरकार की सख्ती और समाज का संकल्प जरूरी है।
राज्यपाल सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में एक संगोष्ठी में बोल रहे थे, बड़ी संख्या में शहरवासियों ने नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। संगोष्ठी का विषय ‘हमारा एक ही सरोकार, नशा हो जीवन से बाहर’ रहा।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि साधु संतों के प्रयास इसके लिए विशेष रूप से प्रभावी रहेंगे। विश्व परमार्थ फाउंडेशन की यह पहल सराहनीय है। अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए उन्हें अधिक से अधिक समय दें। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की ओर से पंचकूला को नशामुक्त बनाने की मुहिम को शुक्रवार को मिला संतों का भी साथ
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला को विश्व स्तर पहचान दिलाने के लिए 7 सरोकारों की जो मुहिम शुरू की गई है, उनमें नशाखोरी की जड़ें उखाड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस सिलसिले में कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही है। नशा करने वालों और इसके कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी पुलिस कार्रवाई के साथ-साथ व्यापक जनजागरण कर आम नागरिकों को इस मुहिम में जोड़ा जा रहा है। कोई भी व्यक्ति 7087081100 नंबर पर व्हाट्सअप के माध्यम से नशाखोरों या इसका धंधा करने वाले लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी दे सकता है।

उन्होंने कहा कि कठोर कार्रवाई के तहत पंचकूला में इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर अब तक करीब सवा 5 माह में एनडीपीएस एक्ट के तहत 62 पर्चे दर्ज हुए हैं। इन मामलों में 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन अरोपियों में से 32 लोग एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद हुए हैं। ये अफीम, भुक्की और हेरोइन की तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने मोरनी और कालका में अफीम के पौधे लगाने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ भी पर्चे दर्ज किए गए हैं। परंपरागत नशों के साथ-साथ हुक्काबार भी अब ज्वलंत समस्या बन रहे हैं। उन्होने कहा कि ेहुक्का बार पर तुरंत रूप से प्रतिबंध लगाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ताकि युवाओं को नशे के चंगुल में आने से बचाया जा सके।
नशा मुक्ति के लिए चलाए जा रहे जनजागरण अभियान में समाज सेवी संस्थाओं और शिक्षण संस्थानों को सम्मिलित किया गया है। इसके तहत रंगोली, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग इत्यादि प्रतियोगिता करवाई जा रही हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि नशा के खात्मे के लिए खेल प्रभावी और सकारात्मक हथियार है। इसलिए केंद्र और प्रदेश सरकारों ने खेलों के प्रोत्साहन के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए हैं। उन्होंने पंचकूला की स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी की ओर से 11 से 18 जून तक होने वाले ‘योनेक्स सनराइज द्वितीय अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सब-जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट -2023 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति के अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए नाट्य मंच के कलाकारों की मदद ली जा रही है।
अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2030 तक देश को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए अभिभावकों के साथ साथ शिक्षकों की भी जिम्मदारी है। युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने के लिए विदेशी धरती से भी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं। इसको लेकर सरकार के साथ साथ समाज को भी जुटना होगा।

विश्व परमार्थ फाउंडेशन के संस्थापक संत संपूर्णानन्द ब्रह्मचारी ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए वर्तमान को संभालना जरूरी है। युवाओं को अध्यात्म से जोड़ कर उन्हें आसानी से नशा से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पद का अहंकार भी एक प्रकार का नशा है। हमें इस प्रकार के मानसिक विकारों से भी बचना होगा। उन्होंने कहा कि देशभक्ति का नशा ही सर्वश्रेष्ठ नशा है।

कुमार स्वामी ने कहा कि नशा देश और उसकी युवा पीढ़ी को खत्म करने का सबसे आसान जरिया है। नशा करना अपने धर्म और संस्कृति का अपमान है। सभी धर्मों में इसे वर्जित माना गया है। संघ के प्रचारक प्रेमजी गोयल के कहा कि नशे जैसी समस्या का उन्नमूलन सिर्फ इसके बारे में व्याख्यान सुनने और पढ़ने से नहीं बल्कि जीवन में श्रेष्ठ आदतों को अपनाने से होगा। युवाओं को पश्चिमिकरण के नशे से भी बचाना होगा।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त डाॅ प्रिंयंका सोनी, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह , पब्लिसिटी एडवााइजर सीएम तरूण भंडारी, आईजी आईटीबीपी श्री ईश्वर सिंह दूहन, गुजरात से भेलू भाई, कुलदीप नन्द, बाबा दीप सिंह समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

चुरा पोस्त तस्करी में 1 काबू, 2.2 किलो चुरा पोस्त जब्त #पंचकूला (हरपाल सिंह):- पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता ...
09/06/2023

चुरा पोस्त तस्करी में 1 काबू, 2.2 किलो चुरा पोस्त जब्त

#पंचकूला (हरपाल सिंह):- पुलिस उपायुक्त कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में नशे की रोकथाम हेतु जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस की अलग –अलग टीमों द्वारा लगातार नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 07.06.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ इन्सपेक्टर निर्मल सिंह व उसकी टीम नें नशीला पदार्थ चुरा पोस्त की तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मिन्टू पुत्र गुरमेल सिंह वासी गांव खडकुआ पिन्जोर पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 07.06.2023 को इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला के नेतृत्व में टीम गस्त पडताल करते हुए अमरावती,भगवानपुर की तरफ से होते हुए गांव खडकुआ की तरफ जा रहे थे तभी रास्ते में एक व्यकित हाथ में बैग लेकर आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी को देखते हुए पीछे की तरफ भागनें की कोशिश करनें लगा जिस व्यकित को पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर पुछताछ की जिस व्यकित नें अपना नाम पता मिन्टू पुत्र गुरमेल सिहँ वासी नाडा साहिब चण्डीमन्दिर पंचकुला हाल गाँव खडकुआं पिंजौर पंचकुला बतलाया । जिस व्यकित के पास मौजूद बैंग को एनडीपीएस नोडल अधिकारी को बुलाकर तलाशी ली गई । जिस व्यकित के पास लिए बैग के अन्दर से नशीला पदार्थ चुरा पोस्त बरामद किया गया । जिस चुरा पोस्त का कुल वजन 2 किलो 200 ग्राम पाया गया । जिस व्यकित के पास अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त पाया जानें पर व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में एडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपी को पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

अतिक्रमण व मॉडिफाई वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 14 वाहन इम्पाउंड #पंचकूला (हरपाल सिंह):-  पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह क...
09/06/2023

अतिक्रमण व मॉडिफाई वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 14 वाहन इम्पाउंड

#पंचकूला (हरपाल सिंह):- पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर को अतिक्रमण मुक्त बनानें हेतु नगर निगम पंचकूला के सहयोग से अवैध कब्जा करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा शहर में मार्किटों, सेक्टरो तथा इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा को लेकर कडी निगरानी की जा रही है क्योकि कुछ व्यकित अवैध तरीके से रेहडी, फहडी इत्यादि सार्वजनिक स्थान पार्किंग, सडक किनारें, सडक इत्यादि पर अड्डा बनाकर कब्जा कर लेते है जिससे आनें जानें वालें वाहनो तथा अन्य आमजन को जाम इत्यादि की समस्या से जुझना पडता है जिस अभियान के तहत बीते दिन थाना प्रभारियो के द्वारा अवैध तरीके से मॉडिफाई वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में बीते दिनों में थाना प्रभारी सेक्टर 20 के द्वारा 4 वाहनों को तथा बीते दिनों में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 25 के द्वारा करीब 14 वाहनों को इम्पाउंड किया गया । जिन वाहनों से सडक दुर्घटना की सम्भावना बनी रहता है जो वाहन मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत अवैध है जिस अभियान के तहत थाना प्रभारियो के द्वारा अपनें –अपनें अधीन क्षेत्र में कमाण्डो युनिट के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु लगातार सदिग्धं व्यकितयो तथा स्थानों पर छापामारी की जा रही है

पौधारोपण दिवस पर पुलिसकर्मियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश #पंचकूला (हरपाल सिंह):-  पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सि...
06/06/2023

पौधारोपण दिवस पर पुलिसकर्मियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

#पंचकूला (हरपाल सिंह):- पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी सेक्टर 25 पंचकूला इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया नें पुलिस चौकी में एनजीओ सस्थां कोर्डिनेटर मिस शालू के सहयोग से पुलिस चौकी व साथ लगते क्षेत्र में त्रिवेणी पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का सदेंश दिया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए । क्योकिं पौधे के साथ व्यक्ति की याददाश्त जुड़ जाती है । पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । फलदार पौधे जहां हमें फल देते हैं, वहीं अनेक प्रकार के पौधे तथा जड़ी बूटियां हमें औषधि प्रदान करते हैं जो कि हमारे जीवन के लिए वरदान साबित होती है।

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध शराब, 10 पेटी बरामद, 01 कार सहित काबू # पंचकूला /06 जून :- पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकि...
06/06/2023

क्राइम ब्रांच ने पकड़ी अवैध शराब, 10 पेटी बरामद, 01 कार सहित काबू

# पंचकूला /06 जून :- पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंस्पेक्टर मोहिन्दर सिंह व उसकी टीम ने कल दिनांक 05.06.2023 को शाम को अवैध देसी शराब की 10 पेटियों सहित आरोपी को काबू किया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण पाल राणा पुत्र गरीब सिहँ वासी गाँव सरकपुर जिला पंचकुला के रूप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 05.06.2023 को क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति कृष्ण पाल राणा अवैध शराब का धंधा करता है जो आज भी मोरनी की तरफ से कार में अवैध शराब लेकर आ रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें मोरनी रोड गाँव बेरवाला के पास नाकाबंदी शुरु कर दी । तभी कुछ देर बाद सामनें से एक कार वरना आती दिखाई दी जिस कार को रोककर पुछताछ की गई जिसमें कार चालक नें अपना नाम पता कृष्ण पाल राणा वासी गाँव सरकपुर पंचकूला बतलाया पुलिस की टीम नें सूचना के मुताबिक कार की चेकिंग की गई जो कार के अन्दर से शराब की 10 पेट्टी बरामद की गई । जिस शराब बारे व्यकित से लाईंसेस पुछा गया जो कोई लाईसेंस व सतोंषजनक जवाब नही दे सका जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में हरियाणा आबकारी अधिनियम 2020 के तहत थाना चंडीमंदिर में मामला दर्ज करके आरोपी को मौका से गिरफ़्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को आज पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

शहर में अतिक्रमण को हटानें हेतु पुलिस विभाग नें नगर निगम पंचकूला के सहयोग से की छापेमारी #पंचकूला (हरपाल सिंह) :-  पुलिस...
05/06/2023

शहर में अतिक्रमण को हटानें हेतु पुलिस विभाग नें नगर निगम पंचकूला के सहयोग से की छापेमारी

#पंचकूला (हरपाल सिंह) :- पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त निर्देशानुसार आज सोमवार को थाना प्रभारी सेक्टर 20 इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई के द्वारा नगर निगम पंचकूला विभाग के साथ मिलकर सेक्टर 20 मार्किट तथा सेक्टर 20 एरिया में अतिक्रमण को हटानें हेतु छापामारी की गई ।

थाना प्रभारी इन्सपेक्टर अरुण बिश्नोई ने बताया कि कुछ लोग जो कि अतिक्रमण को हटानें के बाद दोबारा अपनी रेहडी फडी इत्यादि सडको पर लगा लेते है और कुछ लोग पार्किंग एरिया में रेहडिया लगाते है इसके अलावा, फुटपाथ तथा सडक किनारों पर रेहडी लगाते है जिससे आमजन को परेशानी होती है और सडक पर कम स्थान होनें के कारण सडक पर मार्किट में जाम की समस्या बढ जाती है । इसके मध्नजर नगर निगम पंचकूला विभाग के सहयोग से अतिक्रमणकारियों को हटानें हेतु एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत शाम को 6 बजे से शाम 9 बजे तक लगातार पंचकूला में अलग अलग मार्किट तथा इत्यादि स्थानों पर छापामारी की गई । ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके ।

Address

Panchkula
134111

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DailyMedia24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DailyMedia24News:

Share