Pandhurna Express

Pandhurna Express पांढुरना एक्सप्रेस हमारा साप्ताहिक समाचार पेपर हे जिसमें समाजिक, धार्मिक, क्षेत्रीय, नगरीय, ग्रामीण

76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर धुम धाम से मनाया संस्कृति आयोजन पीएम श्री स्कूल तीगाव
28/01/2025

76 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर धुम धाम से मनाया संस्कृति आयोजन पीएम श्री स्कूल तीगाव

कानहा बघोली से जोलखेडा जाते समय बाइक ने मारी टक्कर
02/12/2024

कानहा बघोली से जोलखेडा जाते समय बाइक ने मारी टक्कर

Multai, जोलखेडा आज सुबह बुजुर्ग दंपति अपने गाव कन्हा बघोली से जोलखेडा बेटी के यहाँ कथा में जा रहे थे आधी रास्ते में तेज .....

Pandhurna news 19/11/2024
19/11/2024

Pandhurna news 19/11/2024

पंजाब की रहने वाली 20 साल की रेचल गुप्ता ने रचा इतिहास। बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली पहली भा...
27/10/2024

पंजाब की रहने वाली 20 साल की रेचल गुप्ता ने रचा इतिहास। बैंकॉक में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी।✨🤩😍🥳

पांढुर्ना मंडी में सुविधाओं को तरसते किसान – पांढुर्ना को जिला मुख्यालय बने लम्बा अर्सा हो गया ,लेकिन यहां की कृषि उपज म...
27/10/2024

पांढुर्ना मंडी में सुविधाओं को तरसते किसान – पांढुर्ना को जिला मुख्यालय बने लम्बा अर्सा हो गया ,लेकिन यहां की कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाएं अभी तक नहीं जुट पाई है। किसानों को अपनी उपज रखने के लिए शेड भी कम हैं । गत दिनों हुई बारिश में किसानों की खुले प्रांगण में रखी मक्का और मूंगफली की उपज भीग गई। यहां किसानों के लिए भोजन कक्ष भी नहीं है। पेयजल की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। मंडी के सूचना पटल पर विभिन्न उपज के भाव भी नियमित नहीं लिखे जाते हैं। प्रभारी मंडी सचिव भी छिंदवाड़ा से सप्ताह में एक दो बार आते हैं। इस कारण भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

गत दिनों बैतूल जिले की मुलताई तहसील से अपनी उपज बेचने पांढुर्ना मंडी आए किसानों को मंडी परिसर में कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास नीचे ज़मीन पर बैठकर भोजन करते देखा। पूछने पर किसानों ने बताया कि यहां किसानों के लिए भोजन कक्ष नहीं है , इसलिए मजबूरन यहां बैठकर भोजन करना पड़ रहा है। पेयजल की व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं है। खुले में दो टोंटियां लगाकर पेयजल की पर्ची चिपका दी गई है। नीचे गंदगी पसरी है। गत दिनों हुई बारिश में किसानों की खुले प्रांगण में रखी मक्का और मूंगफली की उपज भीग गई थी , जबकि व्यापारियों द्वारा खरीदी गई मक्का शेड में सुरक्षित रही ।

पांढुर्ना मंडी के सूचना पटल पर मंडी भाव रोज़ाना नहीं लिखे जाने पर कृषक जगत ने जब इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया तो सहायक निरीक्षक श्री चंद्रशेखर चरपे ने बताया कि स्टाफ की कमी है। गलती से लिखना छूट गया। किसानों को भाव के बारे में बताते हैं। आगे से ध्यान रखेंगे। बता दें कि यहां की मंडी में मूंगफली की आवक ज़्यादा होती है। मंगलवार को 772 बोरी मूंगफली, 785 क्विंटल मक्का और 2 बोरा सोयाबीन की आवक हुई थी। मूंगफली का उच्चतम भाव 9040 ,न्यूनतम 8160 और मॉडल भाव 5470 रु /क्विंटल रहा। जबकि बुधवार को मूंगफली बेचने आए ग्राम इटावा के श्री बलदेव इरपाची को 8240 , ग्राम बनगांव के श्री बाबूराव आहाके को 6900 और श्री किशोर आहाके को 7800 और ग्राम पीपलपानी के श्री हरिचंद बड़नगरे को 8600 रु / क्विंटल का भाव मिला। किसानों से तुलाई में 35 किलो की बोरी भरती में 200 ग्राम मूंगफली अधिक तौल कर लूटा जा रहा है जिस पर किसानों ने असहमति जताई। पांढुर्ना मंडी के प्रभारी सचिव श्री राजाराम उइके छिंदवाड़ा से सप्ताह में एक दो दिन आते हैं। इस कारण किसानों की समस्याओं पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। बुधवार को पांढुर्ना आए प्रभारी सचिव श्री उइके को पांढुरना एक्स्प्रेस ने मंडी में किसानों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि किसानों से समस्याओं का आवेदन दिलवा दें। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। स्मरण रहे कि ‘ पांढुर्ना मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम ‘
Collector Chhindwara Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh मुलतापी समाचार Manmohan Pawar chhindwara

Pandhurna news 05/10/2024
05/10/2024

Pandhurna news 05/10/2024

29/07/2024

Address

Pandhurna
Pandhurna
480334

Telephone

+919753903839

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pandhurna Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pandhurna Express:

Share