31/10/2025
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।
आज 31 अक्टूबर को पीएम श्री संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीगांव विकासखंड पांढुर्णा जिला पांढुरना में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 सी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम संस्था की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंदा रेवतकर तथा उमाशि दामोदर कांतकडे द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल, विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र का पूजन तथा माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की
गई। तथा संस्था के उच्च माध्यमिक शिक्षक दीपक जयस्वाल द्वारा सभी छात्रों तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करने हेतु यू आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री के जी कवडेती,उमाशि दीपक जयस्वाल,सुभाष ठाकरे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक मनोज रेवतकर, सुलोचना आखरे ,बोबडे मेडम, पूंजा वरठी, प्रियंका वंजारी,दिनेश बालपांडे,जगदीश डोंगरे, मनीष दुपारे,अजय चौहान, मनमोहन पवार,विजय घुघुसकर,आदि शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा।
।
Narendra Modi Dr Mohan Yadav Collector Chhindwara Collector Office Betul Jansampark Madhya Pradesh Multai meri JAAN मुलतापी समाचार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पांढुरना My Betul Janhit Pradesh
CM Madhya Pradesh