Pandhurna Express

Pandhurna Express पांढुरना एक्सप्रेस हमारा साप्ताहिक समाचार पेपर हे जिसमें समाजिक, धार्मिक, क्षेत्रीय, नगरीय, ग्रामीण

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।आज 31 अक्टूबर को पीएम श्री संजय गांध...
31/10/2025

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई।

आज 31 अक्टूबर को पीएम श्री संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीगांव विकासखंड पांढुर्णा जिला पांढुरना में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 सी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम संस्था की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंदा रेवतकर तथा उमाशि दामोदर कांतकडे द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल, विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र का पूजन तथा माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की
गई। तथा संस्था के उच्च माध्यमिक शिक्षक दीपक जयस्वाल द्वारा सभी छात्रों तथा शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास करने हेतु यू आकार की मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक श्री के जी कवडेती,उमाशि दीपक जयस्वाल,सुभाष ठाकरे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक मनोज रेवतकर, सुलोचना आखरे ,बोबडे मेडम, पूंजा वरठी, प्रियंका वंजारी,दिनेश बालपांडे,जगदीश डोंगरे, मनीष दुपारे,अजय चौहान, मनमोहन पवार,विजय घुघुसकर,आदि शिक्षकों का सक्रिय सहयोग रहा।



Narendra Modi Dr Mohan Yadav Collector Chhindwara Collector Office Betul Jansampark Madhya Pradesh Multai meri JAAN मुलतापी समाचार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद पांढुरना My Betul Janhit Pradesh

CM Madhya Pradesh

क्षेत्रीय विधायक द्वारा पीएम श्री स्कूल में इंटरएक्टिव पैनल प्रदान कर शुभारंभ कियाआज  निलेश जी उईके क्षेत्रीय विधायक पां...
27/10/2025

क्षेत्रीय विधायक द्वारा पीएम श्री स्कूल में इंटरएक्टिव पैनल प्रदान कर शुभारंभ किया
आज निलेश जी उईके क्षेत्रीय विधायक पांढुर्णा द्वारा पी एम श्री शासकीय संजय गांधी उ मा वि तिगांव को इंटरेक्टिव पैनल प्रदान कर , पैनल का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्री निलेश जी उईके विधायक पांढुर्णा, श्री जतन उईके पूर्व विधायक, श्रीमती लता तुमडाम,जनपद अध्यक्ष, डाक्टर साहेब राव जी टोंमपे पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष,श्री भीमराव जी वालके जनपद उपाध्यक्ष, श्री नरेन्द्र जी महाले, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती ऊषा ताई,कुमरे, सरपंच, श्री श्यामराव जी कवडेती, उप-सरपंच, श्री दिनेश घोरमाडे, श्री चौधरी जी, प्रभारी प्राचार्य श्री परेश कवडेती, समस्त शिक्षक गण,शिक्षिकाये, अध्यनरत छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।श्री निलेश जी उईके विधायक ने कहा कि इंटरेक्टिव पैनल से अध्यनरत छात्र, छात्राओं को शिक्षण में लाभकारी सिद्ध होगा। पूर्व विधायक श्री जतन उईके पूर्व विधायक ने भी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई कर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने मार्गदर्शन दिया। प्रभारी प्राचार्य श्री परेश कवडेती व समस्त स्टाफ ने श्री निलेश उईके विधायक का आभार व्यक्त किया। तदोपरांत केरियर गाईडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एम पी पी एस सी द्वारा डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित श्री विक्रम देव पिता श्री देवराव सरयाम डिप्टी कलेक्टर का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। स्मृति चिन्ह के रुप में प्रभारी प्राचार्य श्री परेश कवडेती द्वारा क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा भेंट किया गया। स्वागत गीत श्री जगदीश डोंगरे सर एवं सरस्वती वंदना श्री सुभाष ठाकरे सर द्वारा प्रस्तुत किया गया। छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शाला में कार्यरत समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री के जी कवरेती,व श्री विजय घुघुसकर सर द्वारा किया गया।आभार प्रदर्शन श्री परेश कवडेती प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया गया।
Collector Chhindwara Collector Office Betul CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Pandhurna, Madhya Pradesh

पीएम श्री शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीगांव विकासखंड पांढुर्णा जिला पांढुरना ************पीएम श्री विद्य...
27/10/2025

पीएम श्री शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीगांव विकासखंड पांढुर्णा जिला पांढुरना
************
पीएम श्री विद्यालय तिगांव में बैंगलेंस डे के अवसर पर किए गए विभिन्न आयोजन
*****
आज पीएम श्री शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीगांव विकासखंड पांढुर्णा जिला पांढुरना में बैंगलेंस डे के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता, कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पांढुर्णा जिले में प्रथम बार एमपीएससी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी श्री विक्रम देवजी सरेआम तथा विद्यालय के ही उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री अजय चौहान जिनका एमपीपीएससी परीक्षा में सहायक प्राध्यापक पद का साक्षात्कार हुआ है।चयनित अभ्यर्थी द्वारा विद्यार्थियों को केरियर मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री परेश कवडेती, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री के जी कवडेती द्वारा भी छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया।
Collector Chhindwara Collector Office Betul CM Madhya Pradesh

27/10/2025

Pandhurna क्षेत्र के नव नियुक्त हुए डिप्टी कलेक्टर विक्रम देव सरियाम जी ने पीएम श्री शासकीय संजय गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांव में बच्चों को आगे बढ़ाने हेतु अपने अनुभव व्यक्त किया

Address

Pandhurna
Pandhurna
480334

Telephone

+919753903839

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pandhurna Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pandhurna Express:

Share