03/04/2023
पानीपत में IPL पर सट्टा लगाते 4 गिरफ्तार
होटल में कमरा लेकर खेल रहे था जुआ; मैनेजर की भी मिलभगत, 1 लाख कैश समेत मोबाइल बरामद
हरियाणा के पानीपत शहर के होटल ग्रीन CASTILE में कमरा लेकर IPL पर सट्टा लगाते हुए 4 आरोपियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 6 हजार रुपए कैश, चार मोबाइल फोन, ताश की डिब्बी, प्लास्टिक के टोकन व गीटी बरामद हुई है। होटल मैनेजर ने आरोपियों से मिलीभगत कर जुआ-सट्टा खेलने के लिए कमरा दिया था। पांचों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैमबलिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
उनके नाम पता पूछने पर उन्होनें अपने 2 नाम पहले ने अशोक कुमार पुत्र लालचन्द वासी मकान न0 798/11 वीरभान चुंगी कुटानी रोड पानीपत, दुसरे ने अपना नाम अंकुर सिंगला पुत्र सतीश सिंगला निवासी मकान न0 38 सुखदेव नगर पानीपत, तीसरे ने अपना नाम सुमित सिंगला पुत्र बनारसी दास मकान न0 35 गऊशाला मण्डी पानीपत व चौथे ने अपना नाम पवन कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी मकान न0 91 सुखदेव नगर पानीपत बतलाया जो होटल ग्रीन CASTILE मनैजर सुभाष पुत्र संतलाल निवासी किशनपुरा पानीपत बताया
सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में ASI प्रमिंद्र ने बताया कि वह HC सुनील, EHC राकेश के साथ सरकारी गाड़ी में गश्त के दौरान संजय चौक पर मौजूद था। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी की कि GT रोड पर स्थित लालबत्ती के नजदीक होटल ग्रीन मुखबर खास ने मन ASI को मुलाकि होकर सुचना दी कि होटल ग्रीन कैसटाइल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर रेड की। SP से प्राप्त तलाशी वारंट के तहत होटल के कमरा नंबर 103 में पुलिस ने दबिश दी। जहां 4 लोग IPL मैच में ऑनलाइन पैसा लगाकर खेल रहे थे। बैड पर 500-500 के काफी मात्रा में नोट रखे हुए थे। कुछ 500 के नोट टेबल के नीचे रखे हुए थे। जिनकी गिनती की गई। बैड से कुल 31520 रुपए, टेबल के नीचे से 50 हजार रुपए बरामद हुए।
आरोपियों से ये हुआ बरामद
पुलिस को अशोक नाम के व्यक्ति के नीचे रखे पर्स से 10120 रुपए, एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल पर आनलाइन मैच चल रहा था। अंकुर के पास बैड पर रखे पर्स से 12370 रुपए व सैमसंग ए-22 फोन मिला। सुमित के पास बैड पर रखे पर्स से 2580 व आई-फोन 13 व पवन के पास से आईफोन बरामद हुआ। पुलिस को कुल 1 लाख 6 हजार 590 रुपए की नकदी आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए हैं। जुआ में प्रयोग करने वाले प्लास्टिक के टोकन व नंबर वाली 290 गीटी और 2 ताश की डिब्बी मिली है। होटल ग्रीन CASTILE के मैनेजर सुभाष पुत्र संतलाल निवासी किशनपुरा पानीपत ने जानबुझकर जुआ खेलने के लिए होटल में कमरा दिया।