Vision of peace

Vision of peace This is your own channel. Please contact for Panipat news coverage and advertisement.90347-75517

*आर्य कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन*-किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है,पानीपत-सोमवार को...
11/08/2025

*आर्य कॉलेज में हुआ ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन*

-किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है,
पानीपत-सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज में कॉमर्स व मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए ओ.पी. शिंगला सभागार में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों को कॉलेज पर बनी डॉक्यूमेंटरी दिखाई गई।
आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला, महासचिव कमल किशोर समेत सभी सदस्यों ने अपने शुभ संदेश में नए आए विद्यार्थियों का स्वागत किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में नए आए विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें। कॉमर्स व मैनेजमेंट के कॉर्स में विद्यार्थियों के लिए रोजगार की अपार संभावनाएं है बशर्ते विद्यार्थी अपने इन तीन वर्षों में पूरी मेहनत व लगन से अपनी क्लास लगाएं व अपनी पढाई को पूरा समय दें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए कॉलेज के ये तीन वर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस समय को विद्यार्थी अपने जीवन के यादगार पल बनाने की कोशिश करें। माता-पिता और प्राध्यापक हमेशा अपने बच्चों और विद्यार्थियों को आगे बढाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन चुनौतियों से भरा है जीवन में सुख-दुख, उतार-चढाव आते रहते हैं हमें किसी भी परिस्थिति में अपना मनोबल कम नहीं होने देना है, बल्कि चुनौतियों का डटकर सामना कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढना है। डॉ. गुप्ता ने विद्यार्थियों से यह भी कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों को पुस्तकालय के साथ-साथ माबाईल का भी सदुपयोग करना चाहिए आज हम गुगल व विभिन्न प्रकार की मोबाईल ऐप से भी अपनी बहुत सारी जानकारियां बढा सकते हैं।
उन्होंने अपने संबोधन के अंत बताया कि गत वर्ष आर्य कॉलेज के प्रांगण में नई शिक्षा नीति की शानदार शुरूआत हुई। नई शिक्षा नीति में विद्यार्थी अब मेजर, माइनर, मल्टी डिसिप्लिनरी, वेल्यू एडिड, एबिलिटी इन्हांसमेंट और स्किल इन्हांसमेंट की पढाई करेंगे। इसके तहत विद्यार्थियों को पहले साल तीन मेजर, एक माइनर, एक मल्टी डिसिप्लिनरी, एक वेल्यू एडिड, एबिलिटी इन्हांसमेंट और एक स्किल इन्हांसेंट के विषयों को पढना होगा। इन विषयों को पढ कर विद्यार्थी खुद का सर्वांगीण विकास करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
उन्होंने साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ-साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी जरूर भाग लेना चाहिए। जिससे हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंन कॉलेज की शैक्षणिक,खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया।
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मधु गाबा, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, आस्था गुप्ता, प्राध्यापक विवेक गुप्ता, डॉ. राजेश गर्ग, प्रिया गुप्ता, माणिक गुप्ता, सुनील कुमार समेत कॉमर्स व मैनेजमेंट विभाग के सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं मौजूद रहे।

पानीपत-काकौदा रोड पर 1 किलो 100 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार*एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने काकौदा रोड पर एक नश...
06/08/2025

पानीपत-काकौदा रोड पर 1 किलो 100 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार*

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने काकौदा रोड पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी नशा तस्कर की पहचान काकौदा निवासी गुरमुख के रूप में हुई है।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त के दौरान बुआना लाखू अड्डे पर थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि काकौदा रोड पर लोहा गेट के नजदीक स्थित कोठड़े के पास एक युवक मादक पदार्थ लेकर किसी के इंतजार में खड़ा है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम लोहा गेट के पास पहुंची तो सामने खड़ा युवक पुलिस टीम को देखकर हाथ में पकड़ी प्लास्टिक पोलोथिन को लेकर काकौदा की तरफ भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गुरमुख पुत्र उजागर सिंह निवासी काकौदा के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मेजिस्ट्रेट की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक पोलोथिन की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 100 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह कुछ दिन पहले यूपी के शामली गया था। वहा मिले एक अज्ञात युवक से 2 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने कुछ गांजा अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया। और बचे 1 किलो 100 ग्राम गांजा को लेकर मंगलवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना इसराना में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

पानीपत-बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद*आठ मरला चौकी पुलिस ने राज नगर में एटीएम के बाहर से बाइ...
06/08/2025

पानीपत-बाइक चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद*

आठ मरला चौकी पुलिस ने राज नगर में एटीएम के बाहर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को मंगलवार को चौकी के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय कॉलोनी निवासी प्रवीन उर्फ लाला के रूप में हुई है।

आठ मरला चौकी इचार्ज सब इंस्पेक्टर रोबिन ने बताया कि मंगलवार को आठ मरला चौकी पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि चौकी के नजदीक एक संदिग्ध किस्म का युवक घूम रहा है। पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रवीन उर्फ लाला निवासी संजय कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर युवक ने 2 अगस्त की शाम राज नगर में शिव चौक के पास एटीएम के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने चोरी की बाइक अनाज मंडी में छुपाकर खड़ी की है। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में विकास नगर निवासी कमलेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोबिन ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है और उसके पास खुद की बाइक नहीं थी। 2 अगस्त को राजनगर में एटीएम के बाहर बाइक खड़ी दिखी तो उसने चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्पलेंडर बाइक बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

06/08/2025

पानीपत-रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें, पानीपत मेयर कोमल सैनी

आर्य पीजी कॉलेज में हुआ सिविल डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन- सीपीआर, फर्स्ट एड और आपातकालीन स्थितियों में सहायता का प्रशिक्षण ...
06/08/2025

आर्य पीजी कॉलेज में हुआ सिविल डिफेंस वर्कशॉप का आयोजन
- सीपीआर, फर्स्ट एड और आपातकालीन स्थितियों में सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। सिविल डिफेंस पानीपत और आर्य पीजी कॉलेज पानीपत की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज एक दिवसीय सिविल डिफेंस कार्यशाला का आयोजन करवाया गया। इस कार्यशाला में कॉलेज के लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों सहित 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के दौरान या विद्यार्थियों को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन), फायर लिफ्ट, टू एंड थ्री हैंड सीट, प्राथमिक उपचार, हवाई हमले से सुरक्षा और सड़क दुर्घटना के दौरान सहायता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षकों ने छात्रों को इन आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए व्यावहारिक अभ्यास के माध्यम से जानकारी दी।

कॉलेज की एनएसएस इकाई की समन्वयक प्रो. मनीषा डूडीजा ने बताया कि “ऐसी कार्यशालाएं छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार करती हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आस्था गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को इस कार्यशाला के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव और हाथों-हाथ प्रशिक्षण प्राप्त हुआ है, जो उनके लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।”

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि “कॉलेज हमेशा ऐसे आयोजनों के लिए तत्पर रहता है जो छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हों।”
कार्यशाला में छात्रों ने आपातकालीन स्थितियों के प्रति सजगता बढ़ाने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास भी पैदा किया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही।

04/08/2025

पानीपत-पति का था रो-रो कर बुरा हाल लेकिन मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस कर रही है जांच,, जानिए पूरा मामला..

04/08/2025

पानीपत-विभाजन विभीषिका से पीड़ित 75 अथवा इससे अधिक आयु के सभी नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित,भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने लिया फैसला, 8 अगस्त को SD महाविद्यालय में किया जाएगा जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन।

04/08/2025

पानीपत एंजल मॉल के पास नाले में मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव, फैली सनसनी, परिवार के लोगों ने जताया हत्या का शक

04/08/2025

पानीपत- हिंदू सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार रोहित पहलवान को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रोहित कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया।

पानीपत-जल दान को महादान कहा जाता है।नारी कल्याण समिति रजि. पानीपत की ओर से अत्यधिक गर्मी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से पान...
01/08/2025

पानीपत-जल दान को महादान कहा जाता है।
नारी कल्याण समिति रजि. पानीपत की ओर से अत्यधिक गर्मी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से पानीपत पहुँचने पर समिति की वरिष्ठ सदस्य कुसुम गुप्ता,उनके मित्रों और बाल विद्या मंदिर स्कूल की प्रधानाचार्य अंजु कौशिक द्वारा बाल विद्या मंदिर स्कूल के छात्र - छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए सावन माह में शीतल जल के वाटर कूलर की व्यवस्था की गई।जिससे गर्मी की प्यास से सभी को बहुत राहत मिलेगी।
समिति की प्रधान कंचन सागर ने कहा कि शीतल जल से गर्मी के मौसम में राहगीरों और जरूरतमंदों को राहत मिलती है।उन्होंने आगे कहा कि जल दान से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है। जबकि कुसुम गुप्ता ने कहा कि यह एक सामाजिक कल्याण का कार्य है जो वंचित और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की मुख्याध्यापिका अन्जु कौशिक,अध्यापिकाएं पूजा अरोड़ा, अनीता बाटला, अनीता रानी शर्मा,रमेश गोसाईं ,कुसुम गुप्ता ,
नीलम ,सुमन शिंगला, नम्रता रस्तोगी, सीमा और सुमन, मुन्ना लाल दिलीप कुमार अग्रवाल, प्रशान्त भुट्टन, स्वर्ण खुराना का मुख्य सहयोग रहा। मुख्याध्यापिका अंजु कौशिक ने सभी का ह्रदय से आभार प्रकट किया और इस कार्य के लिए सभी को सराहा।
यह जानकारी समिति की उपाध्यक्ष ज्योत्सना गर्ग ने दी।

*पानीपत पुलिस के 10 अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त;**पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने अच्छे स्वास्थय एवं उ...
30/07/2025

*पानीपत पुलिस के 10 अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त;*

*पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई;*

जिला पुलिस से इंस्पेक्टर विलासा राम, आनरेरी इंस्पेक्टर जयबीर, आनरेरी इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार, आनरेरी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, आनरेरी इंस्पेक्टर दलबीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर राजबीर सिंह, आनरेरी इंस्पेक्टर कपूर सिंह, ईएचसी रामनिवास, ईएचसी सुरेश कुमार व सिपाही परमजीत सिंह विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर बुधवार को सेवानिवृत हो गए। सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।

विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों को फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व उपहार देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सेवानिवृत हो रहे पुलिस अधिकारियों ने अपने जीवन का एक अरसा पुलिस विभाग को दिया है। पुलिस की नौकरी में 24 घंटे तत्पर रहना पड़ता है। इसमे उनके परिवार का भी पूरा योगदान होता है। इसके लिए परिजन भी विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस से लोगों को काफी अपेक्षाएं होती हैं। फरियादी शिकायत लेकर आते है। उनको जब न्याय मिलता है तो वह उस अधिकारी कर्मचारी को हमेशा याद रखते है। कार्य ऐसा करें जिससे हमेशा याद रखे जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है।
उन्होंने सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।
सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर अपनी नौकरी के दौरान किये उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सांझा किया।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सतीश वत्स, भलाई शाखा इंचार्ज इंस्पेक्टर वेदपाल, एसपी रीडर एएसआई सुभाष, सेना क्लर्क एएसआई रविंद्र, सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई राकेश व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ब्रांचो के इंचार्ज एवं सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजन व सगे संबंधी मौजूद रहें।

Address

Panipat

Telephone

+919034775517

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vision of peace posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vision of peace:

Share