31/10/2025
*आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस*
_- विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के संदेश “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” को जन-जन तक पहुँचाने का लिया संकल्प : डॉ. गुप्ता_
पानीपत
आर्य पीजी कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।
इसके अतिरिक्त, एनएसएस इकाई द्वारा “सरदार पटेल : एकता के शिल्पकार” विषय पर राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 56 विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी लेखन क्षमता का परिचय दिया और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आकर्षक नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. जगदीश गुप्ता ने सरदार पटेल के योगदान, भारत के एकीकरण में उनकी भूमिका और उनके नेतृत्व गुणों पर विस्तार डालते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “रन फॉर यूनिटी” मैराथन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के संदेश “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करते हैं बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं। साथ ही उन्होंने एनएसएस इकाई की प्रभारी डॉ. मनीषा डुडेजा एवं प्रा. आस्था गुप्ता को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा डुडेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ युवाओं में सामाजिक जागरूकता और एकता के मूल्यों को मजबूत करती हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस अद्भुत नेतृत्व से देश को एक सूत्र में पिरोया, वही आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं, प्राध्यापिका डॉ. आस्था गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय परिवार सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने और उन्हें समाज में प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीषा डुडेजा, डॉ. आस्था गुप्ता, डॉ. पंकज चौधरी, प्रो. सोनू ढूल, प्रो. राजा तोमर सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।