
06/09/2024
पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से ओमवीर सिंह पवार को मिल सकती है टिकट
पानीपत ग्रामीण विधानसभा में अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण हल्के की विभिन् कॉलोनी में जनसभा आयोजित कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों का किया प्रचार प्रसार
पानीपत । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी की सोच व नीतियों को जन जन तक पहुचाने के लिये कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव उत्तराखण्ड प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री जन जन की लोकप्रिय नेता लोकसभा सांसद बहन कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार अपने जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न कालोनी में जनसभा आयोजित की गई जिसमें हरियाणा प्रदेश कांग्रेस चुनाव घोषणा पत्र कमेटी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार ने पहुचकर उपस्थित कॉलोनीवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज हरियाणा की भाजपा सरकार अपनी कुनीतियो व कुशासन के कारण हरियाणा प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता बाहर करेगी । क्योकि भाजपा सरकार के राज अपराध इतना बढ़ गया है कि लोगो दहशत का माहौल बन गया है उपस्थित को सम्बोधित करते हुये डॉ0 ओमवीर सिंह पंवार ने कहा की हरियाणा में कांग्रेस को जनता का मिल रहे अपार जनसमर्थन से भाजपा नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है ओर अनाप शनाप बयानबाजी कर अपनी बोखलट का परिचय दे रहे है । उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में भाजपा की हार निशिचित है कांग्रेस पार्टी की भारी बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनने जा रही है जिसका नेतृत्व लोकप्रिय नेता कुमारी शैलजा करने जा रही है । डॉ0 पवार ने आरोप लगाते हुये कहा कि भाजपा सत्ता में आने के लिये फिर झूठी घोषणायें कर रहे है लेकिन जनता सब जान चुकी है अब जनता वोट की चोट से भाजपा को बाहर का रास्ता दिखायेगी ।
इस अवसर पर जिला काग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ पानीपत चेयरमैन सुभाष तंवर, अधिवक्ता अजय पवार, राजकुमार कटारिया, जिला कांग्रेस पानीपत ओबीसी प्रकोष्ठ सचिव पम्मी सैनी, मास्टर ओमप्रकाश हेटवाल, महीपाल, वीरसिंह शाक्य, धर्मबीर रावल, विनोद कुमार दुल, विकास कर्ण, सरदार मलकीत सिंह, भानू तोमर,राजपाल,विकास अग्रवाल, राज, इस्लाम, नरेंद्र रोशे, संजय सरोहा, सत्यपाल नरवाल, धर्मपाल, पालेराम, रामकुमार आदि मुख्यरूप से काफी संख्या कॉलोनीवासी मौजूद थे ।