Namaskar Bharat

Namaskar Bharat सच्चाई ना रुकेगी, ना झुकेगी
Former Reporter Danik Jagran
Former Bureau Cheif Aaj Samaj
(1)

26/10/2025

छठ महापर्व की तैयारी : एसपी ओर मेयर ने लिया जायजा || घाटों पर गंदगी और पानी की व्यवस्था दुरुस्त होगी। जहां पर घाट, वहां पर रूट होंगे डायवर्ट।

आप सब ये जानने के इच्छुक जरूर होंगे कि हमारा पानीपत आजादी से पहले कैसा था और आजादी के बाद इसमें क्या क्या बदलाव आए। हम स...
26/10/2025

आप सब ये जानने के इच्छुक जरूर होंगे कि हमारा पानीपत आजादी से पहले कैसा था और आजादी के बाद इसमें क्या क्या बदलाव आए। हम सबकी इस ख्वाहिश को पूरा कर रहे है शहर के जाने माने साहित्यकार एडवोकेट राम मोहन राय। राय साहब देश ही नहीं कई विदेशों की यात्राएं कर चुके हैं। वो जहां भी जाते हैं वहां के बारे में अच्छी जानकारी जरूर लिखते हैं। कई सामाजिक संस्थाओं जुड़े हैं और सद्भावना, भाईचारा, देशभक्ति खासकर गांधी जी के विचारों को देश दुनिया में फैला रहे हैं। उनके द्वारा लिखा लेख हुबहू आप पढ़े और अच्छा लगे तो राय साहब का हौंसला जरूर बढ़ाएं। सादर
पानीपत की गलियां-1
आज पानीपत की सैर का दिन है। हमने लाल बत्ती चौक, जीटी रोड से अंसार चौक की तरफ यात्रा शुरू की, जो कचहरी बाजार से होकर गुजरती है। यह बाजार पानीपत का एक ऐतिहासिक हिस्सा है, जहां आजादी से बहुत पहले, लगभग 1920 के आसपास, एक कोर्ट हुआ करती थी। उस समय यह कोर्ट किसी मकान की पहली मंजिल पर स्थित थी, और तहसीलदार, जो मजिस्ट्रेट का पद भी संभालते थे, यहीं बैठकर न्यायिक कार्य करते थे। बाजार की हलचल के बीच न्याय की प्रक्रिया चलती रहती थी, और आसपास की दुकानें इस ऐतिहासिक माहौल को और जीवंत बनाती थीं।
उस दौर में इस बाजार में कुछ प्रसिद्ध दुकानें थीं, जैसे पंडित मायी दयाल की पान की दुकान, जहां लोग स्वादिष्ट पान का मजा लेते थे, और तेलू राम पकोड़े वाले की दुकान, जो अपने कुरकुरे और मसालेदार पकोड़ों के लिए मशहूर थी। ये दुकानें न केवल स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र थीं, बल्कि बाजार की जीवंतता का प्रतीक भी थीं। लेकिन समय के साथ सब कुछ बदल गया। सन 1947 में देश की आजादी और विभाजन के बाद, यह बाजार साइकिल मार्केट में तब्दील हो गया। कोर्ट को कबड़ी कोठी में स्थानांतरित कर दिया गया, और बाजार का चरित्र पूरी तरह बदल गया। अब यहां साइकिलों की दुकानें और मरम्मत की वर्कशॉप्स का बोलबाला था।
इस परिवर्तन में पंडित मायदयाल पानवाड़ी की दुकान छोटी पड़ गई, जबकि दीवान चंद टक्कर की साइकिल दुकान बड़ी और सफल हो गई। लेकिन इतिहास में एक दुखद अध्याय जुड़ा, जब 15 मार्च 1966 को एक बड़ा हादसा हुआ। उस दिन उपद्रवियों ने देवान चंद टक्कर और उनके दो साथियों को दुकान में बंद करके जिंदा जला दिया। यह घटना पानीपत के इतिहास में एक काला धब्बा बन गई, जो साम्प्रदायिक हिंसा और मानवीय क्रूरता की याद दिलाती है। इस हादसे ने पूरे बाजार को हिला दिया और स्थानीय समुदाय में लंबे समय तक दर्द की छाप छोड़ी।
आज का कचहरी बाजार पूरी तरह बदल चुका है। यहां अब बड़े-बड़े शोरूम खड़े हैं, जहां आधुनिक उत्पादों की बिक्री होती है, और स्वर्णकारों की दुकानें चमक-दमक से भरी हुई हैं। सोने-चांदी के आभूषणों की चमक बाजार को एक नई पहचान देती है। पुरानी दुकानें और ऐतिहासिक इमारतें अब आधुनिकता की चपेट में आ गई हैं, लेकिन बाजार का नाम वही पुराना है – कचहरी बाजार। यह नाम समय की धारा में बहते हुए भी अटल रहा है, जो हमें अतीत की याद दिलाता है कि कैसे जगहें बदलती हैं, लेकिन उनकी कहानियां हमेशा जीवित रहती हैं। पानीपत की यह सैर हमें इतिहास, परिवर्तन और स्मृतियों की यात्रा पर ले जाती है।
Ram Mohan Rai .
Panipat

26/10/2025

पानीपत में Chhath Puja की जबरदस्त तैयारी || श्रद्धालु बोले, गंदे पानी में पूजा करना बनी मजबूरी। बहुत हो चुका कुछ होना बाकी है। ैया #छठपूजा #छठ #छठपूजागीत2025 #

I've just reached 85K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏...
26/10/2025

I've just reached 85K followers! Thank you for continuing support. I could never have made it without each one of you. 🙏🤗🎉

26/10/2025

मांगलिक दोष निकालने घर बुलाए पंडित ने लड़की के साथ कर दी गलत हरकत || पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

26/10/2025

सीआई वन प्रभारी संदीप चहल की सुनो, "फालतू मत बोल, मैं दूसरे डाल का पुलसिया सु ||

26/10/2025

पानीपत के इंस्पेक्टर संदीप चहल का एक ओर वीडियो वायरल || जिसमें उनका व्यवहार देखा जा सकता है। क्या इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करना सही है।

हरियाणा में 2 करोड़ की जमीन को लेकर मचा बवाल!सीआईए इंचार्ज ने खुलेआम दी धमकी "मैंने अब तक बहुत एनकाउंटर किए हैं, महकमे म...
26/10/2025

हरियाणा में 2 करोड़ की जमीन को लेकर मचा बवाल!
सीआईए इंचार्ज ने खुलेआम दी धमकी "मैंने अब तक बहुत एनकाउंटर किए हैं, महकमे में आने से पहले भी बदमाश रहा हूं, बीच में आया तो खो दूंगा..."
जमीन विवाद के दौरान पुलिस अफसर का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर।
क्या Haryana पुलिस में ऐसे आचरण जायज़ हैं? प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

25/10/2025

इंस्पेक्टर संदीप चहल का एनकाउंटर वाला ऑडियो वायरल। राजन बीच में आया तो नुकसान हो जाएगा। #गुंडागर्दी

25/10/2025

पानीपत में CIA-1 प्रभारी की एनकाउंटर वाली ऑडियो वायरल || बोला, महकमे में आने से पहले मैं बदमाश था, पांच एनकाउंटर कर चुका हूँ। 2.5 करोड़ की जमीन 75 लाख में ली।

25/10/2025

हरियाणा में पंचों को नहीं मिल रहा मानदेय के सवाल पर पंचायत मंत्री लिए लिया संज्ञान || विभाग ने मांगे बैंक खाते ।

25/10/2025

पानीपत CIA-1 प्रभारी संदीप चहल ने दी एनकाउंटर की धमकी || बोला, नौकरी से पहले में बदमाश था। लाइनहाजिर ।

Address

Assandh Road Panipat
Panipat
132103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namaskar Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share