Vande Haryana

Vande Haryana Panipat news24x7 अब हो गया है वंदे हरियाणा आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि अपना प्यार और आशीर्वाद दे

इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन: सेवा और उत्सव का दिन!1 जुलाई को, इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने अन्नपूर्णा दिवस, डॉक्टर द...
01/07/2025

इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन: सेवा और उत्सव का दिन!

1 जुलाई को, इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन ने अन्नपूर्णा दिवस, डॉक्टर दिवस और सीए दिवस पर केंद्रित कई रोमांचक नई परियोजनाओं की शुरुआत की।

दिन की शुरुआत सुबह 10:30 बजे सनातन धर्म मंदिर, मॉडल टाउन में भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लेने के साथ हुई। इसके बाद, क्लब के सदस्यों ने अन्नपूर्णा दिवस की भावना को मूर्त रूप देते हुए आशियाना ओल्ड ऐज होम में भोजन वितरित किया।

इसके बाद, क्लब आर्टिओस अस्पताल में डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉक्टरों को सम्मानित करने पहुंचा। उन्होंने समुदाय के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए अस्पताल में एक

मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी शुभारंभ किया।

नई कार्यकारिणी टीम ने संभाला पदभार..
नई टीम में ये सदस्य शामिल हैं:
अध्यक्ष: रूपाली चोपड़ा
उपाध्यक्ष: नीतू छाबड़ा
निवर्तमान अध्यक्ष (IPP): डॉ. (ऑनर्स) अनु कालड़ा
सचिव: प्रियंका दुआ
कोषाध्यक्ष: सांझी सागर
आईएसओ: पूजा मलिक
संपादक: श्वेता मिगलानी
ई-प्रमुख: साधिका मिगलानी
इसके साथ ही सलाहकार टीम में कंचन सागर, सीमा बब्बर और मुक्ता नागपाल शामिल हैं, जो क्लब को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।

अंत में, इनर व्हील क्लब ने सीए दिवस के उपलक्ष्य में सीए विद्या सागर भाटिया और सीए शशि चड्ढा को भी सम्मानित किया।
क्लब की सदस्य पिंकी सैनी, रूपाली, नीतू, प्रियंका, साधिका और पूजा भी उपस्थित रही।

क्लब का यह प्रयास समाज के प्रति उनकी सेवा भावना और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उनके संकल्प को दर्शाता है।

यह जानकारी कल्ब सम्पादक श्वेता मिगलानी ने दी।

01/07/2025

हरियाणा रोडवेज की बस को फॉर्च्यूनर वाले में साइड ना देकर दिखाई रिवाल्वर
#वायरल #फेसबुक #ट्रेडिंग #वीडियो #सोशलमीडिया #पानीपत #दिल्ली #पंजाब #उत्तराखंड #उत्तर प्रदेश

01/07/2025

वार्ड no 17कृष्ण पुरा पानीपत का बरसात के दिनों में हाल
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #सोशलमीडिया #फेसबुक #दिल्ली #पंजाब #पानीपत #बीजेपी #हरियाणा भारतीय जनता पार्टी #पानीपत भारतीय जनता पार्टी #पानीपत नगर निगम

30/06/2025

आखिर कौन है यह जिसके साथ हो रही है हाथापाई
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #फेसबुक #दिल्ली #पंजाब #सोशलमीडिया #

29/06/2025

CIA -1महिला की हत्या की वारदात का पर्दाफाश आरोपी गिरफ्तार vandeharyananews #वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #फेसबुक #सोशलमीडिया #पंजाब #दिल्ली #पानीपत #पानीपत पुलिस #पानीपत पुलिस अधीक्षक #क्राइम

28/06/2025

राजनगर शराब के ठेके को हटाने को लेकर अधिकारियों से बात करते हुए शह री विधायक प्रमोद विज
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #फेसबुक #सोशलमीडिया #पानीपत #पंजाब #दिल्ली #बीजेपी #भारतीय जनता पार्टीहरियाणा #पानीपत प्रशासन #पानीपत पुलिस स्टेशन #हरियाणा मुख्यमंत्री #हरियाणा गृहमंत्री

27/06/2025

मरने से पहले किया जिम संचालक को किया फोन, भाई मुझ पर हमला कर रहे हैं, बचा लाे... पानीपत में हुआ 12वीं पास छात्र का Murder

पानीपत: उझा राेड साईं काॅलाेनी में गुरुवार रात साढ़े नाै बजे एक साल पुरानी रंजिश के चलते 12वीं पास छात्र कन्हैया की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी। दम ताेड़ने से पहले छात्र ने काॅलाेनी के ही जिम संचालक चीनू काे फाेन पर कहा था कि हर्ष और उसके भाई मुझे पीट रहे हैं। चीनू माैके पर पहुंचा ताे कन्हैया आराेपियाें के घर के बाहर खून से लथपथ हालत में अर्धनग्न अवस्था पड़ा था। उसे नागरिक अस्पताल पहुंचाय, जहां पर उसे मृत घाेषित कर दिया।

वारदात की सूचना पर चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंचे। नागरिक अस्पताल में हमलावर पक्ष मेडिकल कराने पहुंचे दाे युवकाें काे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

उझा राेड साईं काॅलाेनी निवासी मां सारदा ने बताया कि उसके छह बच्चे हैं। जिनमें दाे बेटे और चार बेटियां है। सबसे बड़ा बेटा कन्हैया(18) था। बेटे ने इसी साल 12वीं पास की थी। पति की चाय की दुकान है। एक साल पहले बेटे का काॅलाेनी के ही हर्ष नामक युवक के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके चलते हर्ष मन में रंजिश रखने लगा।

बेटा शाम काे घर से निकला था। इसी रंजिश के चलते रात साढ़े नाै बजे हर्ष ने अन्य दाेस्ताें के साथ मिलकर बेटे की चाकू से गाेदकर हत्या कर दी। रात करीब पाैने 10 बजे सूचना मिली कि बेटे की हर्ष व उसके दाेस्ताें ने मिलकर हत्या कर दी है। जिस सूचना पर वह हर्ष के घर पास पहुंची ताे 30 मीटर दूरी पर ही बेटे घायल अवस्था में पड़ा था। तब तक जिम संचालक चीनू भी माैके पर पहुंचे गए।

चीनू ने बताया कि दाे साल से कन्हैया उसके पास जिम करने आता था। इस मामले में चांदनीबाग थाना प्रभारी संदीप ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है, हत्या का केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार काे शव का पाेस्टमार्टम कराया जाएगा।

27/06/2025
27/06/2025

सत्यानाश करके रख दिया:अनिल विज कैबिनेट मंत्री
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #सोशलमीडिया #फेसबुक #दिल्ली #पंजाब #पानीपत #भारतीय जनता पार्टी #बीजेपी हरियाणा #अनिल विज केंद्रीय मंत्री #हरियाणा सरकार #भारतीय कांग्रेस #हरियाणा कांग्रेस

27/06/2025

फैक्ट्री मालिक की लापरवाही ने छीना पांच बच्चों का पिता और बेटी ने रोते हुए कहा एक डेढ़ लाख रुपए में अगर मेरे पिता वापस आते हैं तो ला दो
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #सोशलमीडिया #फेसबुक #दिल्ली #पंजाब #पानीपत #पानीपत प्रशासन #पानीपत पुलिस

27/06/2025

वार्ड no 9 के निगम पार्षद नवल जिंदल ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा समारोह पर समस्त नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #सोशलमीडिया #पानीपत #पंजाब #फेसबुक #दिल्ली #धार्मिक #भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा #बीजेपी हरियाणा #भारतीय जनता पार्टी पानीपत

25/06/2025

रोटरी मिडटाऊन पानीपत में मेधावी बच्चों को बाटी साइकिलस
#वायरल #ट्रेडिंग #वीडियो #सोशलमीडिया #फेसबुक #दिल्ली #पंजाब #पानीपत #फेसबुक #मिडटाउन क्लब पानीपत

Address

Panipat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vande Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vande Haryana:

Share