Vande Haryana

Vande Haryana Panipat news24x7 अब हो गया है वंदे हरियाणा आप सभी दर्शकों से अनुरोध है कि अपना प्यार और आशीर्वाद दे
(1)

15/10/2025

खाने पीने की चीजो को ले कर बताया एफ.एस.ओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने 😱

मैडम का नाम है पूजा पांडे…पूजा मैडम पुलिस में डीएसपी हैं जी, पूजा जी की पोस्टिंग मध्यप्रदेश के सिवनी में थी, पूजा जी एक ...
14/10/2025

मैडम का नाम है पूजा पांडे…पूजा मैडम पुलिस में डीएसपी हैं जी, पूजा जी की पोस्टिंग मध्यप्रदेश के सिवनी में थी, पूजा जी एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं। पूजा जी को पता था कि उनके जिले की सीमाएं महाराष्ट्र से लगती हैं और कटनी से हवाला का बड़ा पैसा महाराष्ट्र जाता है, इसलिए पूजा जी ने रात में जिले के नाके पर चेकिंग लगाई और फिर एक क्रेटा कार में सवार लोगों से थोड़ा बहुत नहीं बल्कि पूरा 3 करोड़ रुपये बरामद हुआ।

पूजा जी और उनके साथ पूरी टीम का दिमाग चकराया, इतना पैसा देखकर पूजा जी को बहुत गुस्सा आया। पूजा जी और टीम ने पूरा पैसा अपने पास रख लिया। हवाला पैसे का ऑपरेटर सुबह तक दौड़ कर आया, पूजा जी के सामने मिन्नतें की बहुत गिड़गिड़ाया, पूजा जी भी आखिर एक कोमल हृदय की महिला हैं, उन्हें हवाला ऑपरेटर पर तरस आया, उन्होंने हवाला वाले भैया से कहा कर लो माल 50-50, मतलब आधा आधा, तुम्हें छोड़ दूँगी ये है मेरा वादा।

हवाला ऑपरेटर ने सोचा, पूरा पैसा डूब जाये इससे बेहतर है कि आधा ही हाथ आए, उसने ऑफर मान लिया और घर चला गया इस वादे के साथ कि पैसा वापस पहुँच जाएगा…

ऑपरेटर घर पहुँचा उसके पीछे से पूजा जी ने उसे पैसा भिजवाया, लेकिन वादे के मुताबिक़ पैसा पूरा नहीं था, डेढ़ करोड़ नहीं, डेढ़ करोड़ में पच्चीस लाख कम थे।

हवाला व्यापारी ने डेढ़ करोड़ की बजाय सवा करोड़ मिलने पर थाने में जाकर कंप्लेंट कर दी।

अब बताइए, ये भी कोई बात हुई, इतनी जरा सी बात पर कोई कंप्लेंट करता है क्या? पूजा जी का भी तो घर परिवार है, बाल बच्चे हैं, दीवाली सर पे खड़ी है, माना कि पुलिस वाले जेब से खर्च नहीं करते लेकिन रिटायरमेंट के बाद तो पचास खर्चे लगे रहेंगे..

जो ख़ुद बेईमानी का काम कर रहा था उसे भी पूजा जी से ईमानदारी की उम्मीद थी, और पूजा जी ने पच्चीस लाख ज़्यादा रख लिए तो उसने कंप्लेंट कर दी…

इसी को कहते हैं, घोर कलयुग…

लेकिन पूजा जी आप दिल छोटा न करो, चार छह महीने में आपका सस्पेंशन बहाल हो जाएग और किसी को पता भी नहीं चलेगा …मुझे अपने देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा फुल टू भरोसा है ✌️

*15 अक्तूबर को पानीपत के करीब 2 लाख 32 हजार विद्यार्थी देंगे यातायात नियमों की परीक्षा;**जिला के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज म...
13/10/2025

*15 अक्तूबर को पानीपत के करीब 2 लाख 32 हजार विद्यार्थी देंगे यातायात नियमों की परीक्षा;*

*जिला के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में होगा परीक्षा का आयोजन*

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाइवे (हरियाणा) करनाल श्री हरदीप सिंह दून आईपीएस के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला में यातायात सुरक्षा को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा परीक्षा 15 अक्तूबर बुधवार को करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिला पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर प्लान तैयार कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी द्वारा गत दिनों बीओ ऑफिस में जिला शिक्षा विभाग व जिला यातायात पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि उक्त परीक्षा का उद्देश्य हर बच्चे को शिक्षा के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को प्रारंम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना की परीक्षा का मदसद है। क्योकि बचपन में सीखा हुआ सबक जिंदगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर जिला पुलिस विभाग द्वारा सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली गई है। जिला पानीपत में करीब 2 लाख 32 हजार विद्यार्थी स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा परीक्षा में हिस्सा लेगे।

जिला के प्रत्येक स्कूल, कॉलेज में चार लेवल पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रथम लेवल में कक्षा 3 से 5वी, दूसरे लेवल में कक्षा 6 से 8वी, तीसरे लेवल में कक्षा 9 से 12वी व चोथे लेवल में कॉलेज व शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।

उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार सैनी ने आमजन से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करे

बिग ब्रेकिंग..ट्रैफिक कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम की हुई बहाली,कल से करेंगे ड्यूटी ज्वाइन
13/10/2025

बिग ब्रेकिंग..ट्रैफिक कांस्टेबल आशीष उर्फ सिंघम की हुई बहाली,कल से करेंगे ड्यूटी ज्वाइन

13/10/2025
बड़ी खबर - आशीष कुमार ( सिंघम ) अपनी ड्यूटी पर बहाल, कल से ड्यूटी पर लौटेगा वापिस
13/10/2025

बड़ी खबर - आशीष कुमार ( सिंघम ) अपनी ड्यूटी पर बहाल, कल से ड्यूटी पर लौटेगा वापिस

बड़ी खबर - हरियाणा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोनीपत में प्रधानमंत्री मोदी की रैली रद्द 17 तारीख को होनी थी...
13/10/2025

बड़ी खबर - हरियाणा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोनीपत में प्रधानमंत्री मोदी की रैली रद्द 17 तारीख को होनी थी रैली

13/10/2025

FSSAI टीम ने 550 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा और किया नष्ट

13/10/2025

IPS पूरन कुमार की IAS पत्नी ने कहा मुझे नहीं मिलना किसी मंत्री से ゚

बड़े अभिनेता के निधन पर सभी शोक जताते हैंजादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने दुनियाछोड़ दी, आज उन्हें आखरी बार श्रद्धा...
13/10/2025

बड़े अभिनेता के निधन पर सभी शोक जताते हैं
जादू का किरदार निभाने वाले अभिनेता ने दुनिया
छोड़ दी, आज उन्हें आखरी बार श्रद्धांजलि जरूर दें ゚

13/10/2025

मा रोती बिलखती रही बेटी आशिक के साथ चली गई, मां की चीखे सुन आपके भी आंख में आ जाएंगे आंसू।

12/10/2025

*Breaking news*

*हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3 हजार से बढ़ाकर 3500 कर दी गई है। रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेंशन बढ़ाने पर फैसला हुआ। यह पेंशन एक नवंबर से लागू होगी*

Address

Panipat
132103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vande Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vande Haryana:

Share

Category