
20/09/2025
अकाउंटेंट ने की लाखों की ज्वैलरी व नकद चोरी, हिसार पुलिस ने आरोपी को दबोचा
हिसार, 20 सितंबर को थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने लाखों रुपये की ज्वैलरी व नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सोने की चेन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट प्रभारी निरीक्षक विजयपाल ने बताया कि शिकायतकर्ता साहिल गोयल निवासी मोरी गेट, हिसार ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनका दिल्ली रोड, पीएलए मार्केट के सामने "नेहा ज्वैलर्स" नाम से शोरूम है। 5 अगस्त 2024 को उन्होंने विकास शर्मा पुत्र नन्दलाल निवासी न्यू मॉडल टाउन, हिसार को अकाउंटेंट के रूप में नियुक्त किया था।
14 दिसंबर 2024 को विकास शर्मा माताजी के बीमार होने का बहाना बनाकर शाम करीब 5 बजे शोरूम से चला गया। रात में बिक्री का मिलान करने पर करीब 98,100 रुपये कम पाए गए। जब इस बारे में विकास से पूछा गया तो उसने ग्राहक द्वारा ऑनलाइन भुगतान की बात कही, लेकिन बैंक खाते में कोई राशि जमा नहीं पाई गई। इसके बाद उसका फोन बंद मिला और वह घर से भी लापता हो गया।
शिकायतकर्ता द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विकास ने अलग-अलग तिथियों में लगभग 9.16 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी की चोरी की है, जिनमें 20 ग्राम का सोने का सिक्का और 60.640 ग्राम की सोने की चेन भी शामिल है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किया और आरोपी विकास उर्फ हिमांशु निवासी जिंदल लेबर कॉलोनी, हिसार को गिरफ्तार कर 61.6 ग्राम सोने की चेन बरामद की। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।