दैनिक haryana

दैनिक haryana हरियाणा प्रदेश की सभी खबरें देखने के लिए जुड़े रहे दैनिक Haryana के साथ 9802094971
सच के साथ सबका विकास
पवन आर्य

अकाउंटेंट ने की लाखों की ज्वैलरी व नकद चोरी, हिसार पुलिस ने आरोपी को दबोचाहिसार, 20 सितंबर को थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने...
20/09/2025

अकाउंटेंट ने की लाखों की ज्वैलरी व नकद चोरी, हिसार पुलिस ने आरोपी को दबोचा

हिसार, 20 सितंबर को थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने लाखों रुपये की ज्वैलरी व नकदी चोरी के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरीशुदा सोने की चेन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना अर्बन एस्टेट प्रभारी निरीक्षक विजयपाल ने बताया कि शिकायतकर्ता साहिल गोयल निवासी मोरी गेट, हिसार ने थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनका दिल्ली रोड, पीएलए मार्केट के सामने "नेहा ज्वैलर्स" नाम से शोरूम है। 5 अगस्त 2024 को उन्होंने विकास शर्मा पुत्र नन्दलाल निवासी न्यू मॉडल टाउन, हिसार को अकाउंटेंट के रूप में नियुक्त किया था।

14 दिसंबर 2024 को विकास शर्मा माताजी के बीमार होने का बहाना बनाकर शाम करीब 5 बजे शोरूम से चला गया। रात में बिक्री का मिलान करने पर करीब 98,100 रुपये कम पाए गए। जब इस बारे में विकास से पूछा गया तो उसने ग्राहक द्वारा ऑनलाइन भुगतान की बात कही, लेकिन बैंक खाते में कोई राशि जमा नहीं पाई गई। इसके बाद उसका फोन बंद मिला और वह घर से भी लापता हो गया।

शिकायतकर्ता द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विकास ने अलग-अलग तिथियों में लगभग 9.16 लाख रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी की चोरी की है, जिनमें 20 ग्राम का सोने का सिक्का और 60.640 ग्राम की सोने की चेन भी शामिल है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अभियोग दर्ज किया और आरोपी विकास उर्फ हिमांशु निवासी जिंदल लेबर कॉलोनी, हिसार को गिरफ्तार कर 61.6 ग्राम सोने की चेन बरामद की। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुंडरी हल्के के गांव संगरोली की बेटी शिवानी मेहला SP बनी || बहुत बहुत बधाई ||
20/09/2025

पुंडरी हल्के के गांव संगरोली की बेटी शिवानी मेहला SP बनी || बहुत बहुत बधाई ||

परदेसी छोले भटूरे पानीपत फतेहपुरी चौक पर मिल रहे हैं बिना लहसुन प्याज के छोले भटूरे स्कीम के साथकढ़ी चावल, छोले चावल व स...
20/09/2025

परदेसी छोले भटूरे
पानीपत फतेहपुरी चौक पर मिल रहे हैं बिना लहसुन प्याज के छोले भटूरे स्कीम के साथ
कढ़ी चावल, छोले चावल व स्वादिष्ट समोसे पकोड़े

20/09/2025

हरियाणा में गुटखा-पान मसाला पर एक साल का बैन:* बेचने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना, कैंसर के बढ़ते मामले बताई वजह
दैनिक haryana

20/09/2025

सॉफ्टवेयर में गड़बड़ कर कंट्रोल रखते थे गेम। खेलने वाले की जीत के न के बराबर चांस। गेमिंग ऐप्स के जरिए युवाओं को फंसा रहे थे ठग।
, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

जींद पुलिस द्वारा  चोरी के मामलें में एक आरोपी गिरफ्तार* *चोरी के पैसो से खरीदी गई  मोटरसाइकिल बरामद* पुलिस अधीक्षक जींद...
20/09/2025

जींद पुलिस द्वारा चोरी के मामलें में एक आरोपी गिरफ्तार*

*चोरी के पैसो से खरीदी गई मोटरसाइकिल बरामद*

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से के . कुशल मार्गदर्शन एवं सख्त दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए जींद पुलिस अपराधियों की धरपकड़ व अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है । इसी क्रम में थाना सदर सफीदो ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तरार किया
जानकारी देते हुए थाना सदर सफीदो के प्रबंधक अफसर निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि को दिनांक 10.09.2025 को जोगिन्द्र उर्फ सोनू वासी सिंघाना ने बताया कि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के गहने, नकदी एवं सामान चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत पर थाना सदर सफीदो में मुकदमा नं. 270 दिनांक 10.09.2025 धारा 331(4), 305, 238 BNS के तहत दर्ज किया गया । तफ्तीश के दौरान थाना सदर सफीदो पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील उर्फ छोटा वासी सिंघाना जिला जींद को गिरफ्तार किया । आरोपी से की गई पूछताछ में चोरी की रकम से खरीदी हुई एक मोटरसाइकिल पुलिस द्वारा बरामद की गई।
आरोपी को पेश अदालत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है .

“जींद पुलिस की बड़ी सफलता – अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार”**दो देशी पिस्तौल (.315 बोर) व 1 जिंदा रौंद बरामद ।*पुलिस...
20/09/2025

“जींद पुलिस की बड़ी सफलता – अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्तार”*

*दो देशी पिस्तौल (.315 बोर) व 1 जिंदा रौंद बरामद ।*

पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के दिशा-निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत CIA स्टाफ जींद की टीम ने अवैध असला सहित एक अरोपी को काबू किया है।
मामले कि जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ जींद के प्रभारी पीएसआई मनीष कुमार ने बताया कि दिनांक 18.09.2025 को सीआईए स्टाफ जींद कि एक टीम मुख्य सिपाही संदीप कुमार के नेतृत्व में सरकारी गाङी सहित गश्त व पड़ताल अपराध के दौरान नरवाना-रोहतक रोड हाईवे पुल से गोहाना रोड की ओर मौजूद थी कि इस दौरान मुखबर खास से सूचना मिली कि एक युवक, जिसके पास अवैध हथियार हैं, जींद-गोहाना मेन रोड स्थित शिव कृपा होटल के सामने खड़ा है और किसी साधन का इंतजार कर रहा है । सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के युवक को काबू किया । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम संजीत उर्फ अंकित उर्फ मख्खी वासी जिला जींद बताया । नियमित तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2 देशी पिस्तौल (.315 बोर) व 1 जिंदा राउंड बरामद हुए। बरामद हथियारों को नियमों के अनुसार सील करके कब्जे पुलिस में लिया गया ।
आरोपी के खिलाफ थाना सदर जींद में मुकदमा नं. 318 दिनांक 18.09.2025, धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। मामले की आगामी तफ्तीश ASI सुल्तान सिंह थाना सदर जींद द्वारा अमल में लाई जा रही है ।
आरोपी को पेश अदालत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

पहलवान व पाल ज्वैलर्स पर जींद में बीआईएस ने की कार्रवाई276 ग्राम सोने के आभूषण जब्तभारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने कार्रव...
11/09/2025

पहलवान व पाल ज्वैलर्स पर जींद में बीआईएस ने की कार्रवाई
276 ग्राम सोने के आभूषण जब्त

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने कार्रवाई करते हुए मुख्य बाजार स्थित पहलवान ज्वैलर्स और पाल ज्वेलर्स पर छापेमारी की। इस दौरान अधिकारियों ने एचयूआईडी (होलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) रहित आभूषण बरामद किए। जिन्हें उपभोक्ताओं को असली के नाम पर बेचा जा रहा था। बीआईएस अधिकारियों ने बताया कि पहलवान ज्वेलर्स से 150 ग्राम सोना और पाल ज्वेलर्स से 126 ग्राम सोना जब्त किया गया। कुल मिलाकर 276 ग्राम नकली हॉलमार्क वाले स्वर्ण आभूषण जब्ती में लिए गए। छापेमारी की अगुवाई पहलवान ज्वेलर्स पर उप निदेशक अनंत कुमार और उपनिदेशक पक्की बालु ने की। जबकि पाल ज्वेलर्स पर निदेशक नविता यादव और उप निदेशक सौरभ चंद्र ने कार्रवाई की। हरियाणा शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख रमेश ने बताया कि यह मामला भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 की धारा 15 का उल्लंघन है। दोषियों के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अभियोजन चलाया जाएगा। यह अपराध एक वर्ष तक के कारावास अथवा एक लाख से शुरू होकर माल के मूल्य का पांच गुणा तक के जुर्माने अथवा दोनों से दंडनीय है। बीआईएस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने और विश्वास तोडऩे वाली होती हैं। अक्सर ग्राहक सोने की शुद्धता और हॉलमार्क पर भरोसा करके आभूषण खरीदते हैं लेकिन कुछ व्यापारी नकली मुहर लगा कर अधिक मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं। जांच करने के लिए बीआईएस केयर मोबाइल ऐप और
डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीआईएस डॉट जीओवी डॉट जीओवी डॉट इन
का इस्तेमाल करें। किसी भी शिकायत को 0172-2650290 नंबर पर दर्ज कराएं। बीआईएस ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

नाम रमन रंग गौरा कद 5 फुट काली टी-शर्ट काला lover पहने हुए हैं  गंगा राम कॉलोनी पानीपत से देर रात क़रीब 8 बजे से अपने घर...
09/09/2025

नाम रमन रंग गौरा कद 5 फुट काली टी-शर्ट काला lover पहने हुए हैं गंगा राम कॉलोनी पानीपत से देर रात क़रीब 8 बजे से अपने घर से लापता है अगर किसी भी भाई को दिखाई दे तो दिए गए नम्बर पर संपर्क करें
9896613970 महेंद्र गंगा राम कॉलोनी पानीपत

पुलिस के छापे के बाद होटल का कमरा नहीं खोल रहे लड़के लड़कियां, पुलिस बोली दरवाजा खोलो नहीं करनाल के मुगल करनाल कैफे का माम...
08/09/2025

पुलिस के छापे के बाद होटल का कमरा नहीं खोल रहे लड़के लड़कियां, पुलिस बोली दरवाजा खोलो नहीं करनाल के मुगल करनाल कैफे का मामला

आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की U-14 हॉकी टीम सीबीएसई नेशनल ओडिशा भुवनेश्वर के लिए हुई रवाना !टीम की कमान इस बार फिर अकीरत क...
08/09/2025

आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की U-14 हॉकी टीम सीबीएसई नेशनल ओडिशा भुवनेश्वर के लिए हुई रवाना !
टीम की कमान इस बार फिर अकीरत कौर को मिली ! इसी के साथ दीपांशी, कैरल, चंचल, आराध्या सिंह, अवनी, लकशिका, तनवी, कशिश, मानवी, गीत, कनिका, निहारिका तिवारी को टीम में जगह मिली ! यह टीम 12 सितम्बर से 17 सितम्बर 2025 तक होने वाली सीबीएसई नेशनल में पानीपत हरियाणा की ओर से प्रतियोगिता में चुनौती पेश करेगी ! इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री सुरेंद्र सिंघला जी , वाईस चेयरमैन श्री कमल किशोर जी, मेनेजर श्री अरुण आर्य जी , कैशियर श्री नरेश गर्ग जी, प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा जी, वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अनुभा गुप्ता जी व स्कूल स्पोर्ट्स कोच धरमेंदर सिंह जी और प्रदीप मलिक जी ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की !

आज का चंद्र ग्रहण रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा, चंद्रमा पूरी तरह धरत...
07/09/2025

आज का चंद्र ग्रहण रात 9 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगा और 8 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगा, चंद्रमा पूरी तरह धरती की छाया में डूब जाएगा, जिसे आम भाषा में 'ब्लड मून' कहा जाता है|
#चंद्रग्रहण

Address

Panipat
Panipat
132103

Telephone

+19802094971

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक haryana:

Share