Breaking Alert News

Breaking Alert News For News, Media and Online Advertisement contact number - 9053316400
(1)

12/10/2025

डिडवाड़ी पानीपत के 23 साल का अंकुश 4 बहनों का इकलौत भाई जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है दोनों किडनी खराब है पैर टूटे हुए है डॉक्टरो ने इतना खर्चा बता दिया परिवार वाले इस खर्चे के लिए असमर्थ है तो सभी दानी सज्जन इस परिवार की सहायता करो
परिवार वालों का सहायता नंबर gogle pay : phone pay number :- 9050803068

09/10/2025

जितेंद्र उर्फ जीता कवि ने चलाई गो*ली बाबा जितेंद्र दास पहुंचे अस्पताल

09/10/2025

दुखद खबर अहर गांव के बाबा दयानाथ आज पंचतत्व में लीन हो गए 😭😭

09/10/2025

महासेल धमाका घर के घरेलू सामान की खरीदारी करो 4 एक्टिवा घर लेकर जाओ I PHONE लेकर जाओ और भी काफी आकर्षक उपहार जीतने का मौका
चाय के साथ 5 किलो चीनी फ्री 1 समान के साथ 1 समान बिल्कुल फ्री मतलोडा के मशहूर दुकान रजलीवाल स्टोर पर #😱😱😱

09/10/2025

करवा चौथ पर मेकअप करवा मात्र ₹500 में एक सूट खरीदने पर जरकन की चूड़ी की डब्बी बिल्कुल फ्री मतलोडा में गजब का ऑफर #😱😱😱

08/10/2025

मतलौडा के मशहूर दुकान पर बड़े-बड़े ऑफर 1 iphone फ्री 4 एक्टिवा फ्री चाय के साथ 5 किलो चीनी फ्री एक समान के साथ एक समान फ्री दिवाली पर करो जम के शॉपिंग मतलोड़ा के मशहूर दुकान रजलीवाल स्टोर से जीतो ढेरों सारे इनाम ☎️(9050090847)

08/10/2025

मतलौडा के शिव कॉलोनी में एक ऐसी ब्यूटी पार्लर वाली है जो की करवा चौथ से लेकर दिवाली तक के लिए दे दिया है अनोखा ऑफर ओन्ली ₹500 में करवा चौथ मेकअप ☎️ ( 7419924369 ,9991518263)

07/10/2025

छिछड़ाना गांव में भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में किया गया विशाल भंडारा

06/10/2025

छिछडाना पानीपत में भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में निकाली गई विशाल शोभा यात्रा कल होंगे विशाल भंडारा

05/10/2025

इसराना में भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस जयंती में पहुंचे कांग्रेस के सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा इस प्रोग्राम के आयोजक इसराना के पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि ने बहुत ही अच्छे तरीके से व्यवस्था किया था कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे इस जयंती में

03/10/2025

मतलौडा में बापू- बेटे की जोड़ी ने कर दिया कमाल मतलौडा वालों की होगी बल्ले- बल्ले

प्रेस नोट 1 पानीपत पुलिस 2 अक्टूबर 2025*शादी समारोह में युवक पर गोली चला जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार*उरलाना च...
02/10/2025

प्रेस नोट 1 पानीपत पुलिस
2 अक्टूबर 2025

*शादी समारोह में युवक पर गोली चला जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार*

उरलाना चौकी पुलिस ने गांव सींक में शादी समारोह में सींक निवासी दिनेश पर पिस्तौल से गोली चल जानलेवा हमला करने के दो आरोपियों को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान गांव सींक निवासी मोहित उर्फ गांधी व जीन्द के भागखेड़ा गांव निवासी रिंकू उर्फ बंटी के रूप में हुई है।

उरलाना चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रंजिशन दिनेश पर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने वाले स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी मोहित उर्फ गांधी ने बताया वह और रिंकू उर्फ बंटी दोस्त हैं। 30 सितंबर को रिंकू किसी काम से उसके पास गांव में आया था। दोनों ने खेत में बैठकर शराब पार्टी की। इसी दौरान उसने रिंकू को बताया की गांव निवासी दिनेश पीछे से उसके बारे में कुछ कुछ बोलता है और गाली गलौच करता है। दोनों ने दिनेश का काम तमाम करने की साजिश रची। उसने रिंकू उर्फ बंटी को अपना लोडेड पिस्तौल दिया और दोनों बाइक पर सवार होकर गांव में आ गए। दोनों को पता चला दिनेश गांव में सुनील के घर शादी समारोह में गया है। दोनों ने वहां पहुंचकर दिनेश को अपने पास बुलाया और उस पर पिस्तौल से गोली चला मौके से फरार हो गए थे।

पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। उसके खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ में बताया वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल व पांच रौंद वह वर्ष 2020 में हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मिले एक अज्ञात युवक से 10 हजार रूपए में खरीद कर लाया था।
चौकी इंचार्ज एएसआई अनिल ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के साथ ही वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल बरामद करने का प्रयास करेगी।

*यह है मामला:*
उरलाना चौकी में सींक गांव निवासी अनिल पुत्र राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह जिला परिषद प्रतिनिधि है। 30 सितंबर को गांव निवासी सुनील के घर पर शादी थी। जिसमे वह और चचेरा भाई दिनेश भी गए हुए थे। दोनों बाहर गली में खड़े होकर डीजे पर नाच गाना देख रहे थे। तभी वहा समय करीब 8:15 बजे एक बाइक आकर रुकी। बाइक पर गांव निवासी मोहित उर्फ गांधी पुत्र सतबीर व जींद के भाग खेड़ा गांव निवासी रिंकू उर्फ बंटी बैठे थे। दोनों बाइक से नीचे उतरकर उनके पास आए। मोहित उर्फ गांधी ने दिनेश को पीछे से पकड़ लिया और रिंकू उर्फ बंटी ने पिस्टल तानकर गोली चला दी। गोली दिनेश के होंठ पर लगी। दिनेश ने बचने के लिए हाथ पैर मारे तभी उसने भी भागकर दिनेश को छुड़वाया। दिनेश बचने के लिए भाग तो आरोपी रिंकू उर्फ बंटी ने उस पर एकाएक चार गोलियां दाग दी। जिसमें से एक गोली दिनेश को कमर पर लगी। गोलियों की आवाज सुनकर गांव निवासी आए तो दोनों आरोपी उन्हें आता देखकर हथियार सहित बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। आरोपी जाते हुए जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। दिनेश को इलाज के लिए पानीपत एक की अस्पताल में लेकर गए जहा डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली रैफर कर दिया। उसे शक है कि वारदात में अन्य व्यक्ति भी शामिल थे।
थाना मतलौडा में अनिल की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Address

Kurana Panipat
Panipat

Telephone

+919053316400

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking Alert News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking Alert News:

Share