Khabre panipat ki

Khabre panipat ki खबरें पानीपत की

12/01/2026

पानीपत sec.25 part 2 के निवासी हो रहे हैं सीवर के गंदे पानी से पिछले 1 साल से परेशान रिकी छौंककर JE नहीं उठाता फोन

12/01/2026

*अब सिम बदलने के बाद पुराने मोबाइल नंबर से WhatsApp चलाना संभव नहीं होगा।*

भारत का दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि सिम बदलते ही उस नंबर से जुड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं स्वतः बंद की जाएं।

*क्यों लिया गया फैसला?*

सरकार के अनुसार, सिम स्वैप फ्रॉड और साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कई मामलों में सिम बदलने के बाद भी पुराने नंबर का WhatsApp सक्रिय रहता था, जिसका गलत इस्तेमाल किया जाता था। इसी को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है।

*यूजर्स पर क्या होगा असर?*

- सिम बदलते ही पुराने नंबर का WhatsApp लॉगआउट हो जाएगा
- नए फोन या नई सिम में पुराने नंबर से WhatsApp एक्टिव नहीं होगा
- नया नंबर डालकर दोबारा वेरिफिकेशन जरूरी होगा
कब से लागू होगा नियम?
- सूत्रों के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनियां इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू कर रही हैं और आने वाले समय में यह नियम सभी यूजर्स पर प्रभावी होगा।

11/01/2026

दशहरा कमेटी सनौली रोड की समीक्षा बैठक हुई जिसमें प्रधान रमेश माटा ने सभी का सहयोग करने पर धन्यवाद किया

11/01/2026

अपने बच्चों का रखें ख्याल महिला के साथ बच्चे भी हैं शामिल देखे पूरा वीडियो share जरूर करें

11/01/2026

विद्यानंद कॉलोनी में टोना टोटका करने से रोकने पर पूरे परिवार पर किया हथौड़े से हमला क्या कहा पीड़ित ने देखे

*प्राइवेट बसों में मान्य है सरकारी पास*
10/01/2026

*प्राइवेट बसों में मान्य है सरकारी पास*

10/01/2026

पानीपत में (गोल्डन टेरी टॉवल फैक्ट्री) के मालिक के खिलाफ हुआ केस दर्ज देखे क्या है पूरा मामला

एनएसएस शिविर में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनपीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन, पानीपत म...
10/01/2026

एनएसएस शिविर में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन, पानीपत में आयोजित एनएसएस शिविर के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अग्निशमन विभाग पानीपत के सब-ऑफिसर सुमित के नेतृत्व में किया गया, जिसमें लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुम बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आग से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एलपीजी गैस से लगने वाली आग पर नियंत्रण पाने की तकनीक का लाइव प्रैक्टिकल प्रदर्शन किया गया। साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग की **PASS तकनीक (Pull, Aim, Squeeze, Sweep)** के बारे में भी समझाया गया।

अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि घरों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सही तरीके अपनाकर बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकता है। विद्यार्थियों ने भी इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आग से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

प्राचार्या श्रीमती कुसुम बंसल ने अग्निशमन विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और उन्हें आपदा के समय सतर्क एवं सक्षम बनाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए और सुरक्षित रहने की अपील की गई।

09/01/2026

पानीपत sec.25 गोल्डन टेरी टॉवल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग आग में झुलसने से एक कर्मचारी के मौत

09/01/2026

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया कि राज्य में अपराध नियंत्रण में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी।

"जिन थानों के अंतर्गत अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं होगा, वहां के संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर उनके खिलाफ डिमोशन जैसी कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी," मुख्यमंत्री।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराध और नशे के खिलाफ अभियान को और अधिक सख्ती से चलाया जाए।

09/01/2026

थाने और पुलिस चौकी एरिया में अपराध कंट्रोल नहीं हुआ तो SHO का होगा डिमोशन, सीएम सैनी के सख्त आदेश

09/01/2026

पानीपत में सफेद हाथी की जगह इस वैक्यूम मशीन को मंगवाया जाए वीडियो अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें

Address

Panipat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabre panipat ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category