10/01/2026
एनएसएस शिविर में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन, पानीपत में आयोजित एनएसएस शिविर के अंतर्गत अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अग्निशमन विभाग पानीपत के सब-ऑफिसर सुमित के नेतृत्व में किया गया, जिसमें लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी तथा विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कुसुम बंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आग से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान एलपीजी गैस से लगने वाली आग पर नियंत्रण पाने की तकनीक का लाइव प्रैक्टिकल प्रदर्शन किया गया। साथ ही फायर एक्सटिंग्विशर के सही उपयोग की **PASS तकनीक (Pull, Aim, Squeeze, Sweep)** के बारे में भी समझाया गया।
अग्निशमन विभाग की टीम ने बताया कि घरों, स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर आग लगने की स्थिति में घबराने के बजाय सही तरीके अपनाकर बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकता है। विद्यार्थियों ने भी इस प्रशिक्षण में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आग से बचाव के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
प्राचार्या श्रीमती कुसुम बंसल ने अग्निशमन विभाग की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं और उन्हें आपदा के समय सतर्क एवं सक्षम बनाते हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए और सुरक्षित रहने की अपील की गई।