Khabre panipat ki

Khabre panipat ki खबरें पानीपत की

12/10/2025

*Breaking news*

*हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन 3 हजार से बढ़ाकर 3500 कर दी गई है। रविवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पेंशन बढ़ाने पर फैसला हुआ। यह पेंशन एक नवंबर से लागू होगी*

11/10/2025

इनेलो पार्टी जिला अध्यक्ष कुलदीप राठी के फार्म हाउस पर कब्जा करने वाले बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

11/10/2025

मेले में झूला पलटा झूले से ऊपर से ही गिरे झूले सवार वीडियो वायरल

पानीपत में युवक की गंडासी से हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारथाना तहसील कैंप पुलिस ने दिनानाथ कॉलोनी में...
09/10/2025

पानीपत में युवक की गंडासी से हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना तहसील कैंप पुलिस ने दिनानाथ कॉलोनी में अकित की गंडासी मारकर हत्या करने के दो आरोपियों को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान दिनानाथ कॉलोनी निवासी आकाश व नीशु के रूप में हुई है।

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि थाना तहसील कैंप में गांव पाजू जीन्द हाल दीनानाथ कॉलोनी निवासी प्रेमो पत्नी हवासिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बेटा अंकित 14 सितंबर को गांव से आया था। शाम करीब 9 बजे वह घर के सामने गली में खड़ी थी और अंकित सामान लेने के लिए दुकान पर जा रहा था। तभी दो-तीन बाइकों पर 9/10 लड़के आए और अंकित को सीधी टक्कर मारी। लड़कों ने अंकित के नीचे गिरते ही गंडासी से हमला कर दिया। उसने बेटे को बचाव के लिए शोर किया। आरोपी चोट मारकर हथियारों सहित मौके से फरार हो गए। आरोपियों की एक बाइक मोके पर ही रह गई। बेटे को इलाज के लिए वह सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहा डॉक्टर ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। कुटानी रोड निवासी राधे, दीनानाथ कॉलोनी निवासी आकाश उर्फ काली, हिमांशु व इनके अन्य साथियों ने मिलकर रंजिशन अंकित की हत्या की है। थाना तहसील कैंप में प्रेमो की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए उनके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने बुधवार शाम को दो आरोपियों आकाश व नीशु निवासी दिनानाथ कॉलोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रंजिशन अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर अंकित की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी आकाश उर्फ काली ने पुलिस को बताया बीते फरवरी महीने में उसका अंकित के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद से वह अंकित ने रंजिश रखे हुए था और मौके की तलाश में था। 14 सितंबर को उसने व साथी आरोपी नीशु व फरार उनके अन्य कई साथी आरोपियों ने मिलकर गली में अंकित पर गंडासी से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे।

प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को वीरवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से वारदात में शामिल फरार इनके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने व गंडासी बरामद करने का प्रयास करेगी।

09/10/2025

पानीपत पुलिस थाने में ही गुंडागर्दी पुलिस के सामने ही बुरी तरह से पीटा वीडियो वायरल

08/10/2025

जिला नगर योजनाकार ने 38 एकड़ क्षेत्र में फैली 6 अवैध कॉलोनियों 4 अवैध संरचनाओं 1 डाई हाउस को ध्वस्त किया

अवैध कॉलोनियों और डाई हाउस पर चला जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) का शिकंजापानीपत जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक क...
08/10/2025

अवैध कॉलोनियों और डाई हाउस पर चला जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) का शिकंजा

पानीपत जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक के नेतृत्व में बुधवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान लगभग 38 एकड़ क्षेत्र में फैली 6 अवैध कॉलोनियों, 4 अवैध संरचनाओं तथा 1 डाई हाउस को ध्वस्त किया गया।

यह कार्रवाई राजस्व एस्टेट हड़ताड़ी, बिंझौल, पानीपत तरफ अफगान एवं तरफ इंसार में की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में पूरा तोड़फोड़ अभियान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुमित मलिक ने आमजन से अपील की कि वे अवैध कॉलोनियों में भूखंड न खरीदें, क्योंकि इन क्षेत्रों में किसी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

बाजारों में ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के प्रेवश पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा प्रतिबंध*पुलिस अधीक...
08/10/2025

बाजारों में ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के प्रेवश पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा प्रतिबंध*

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने त्योहारी सीजन में बाजारों की व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारु रुप से बनाए रखने के लिए बुधवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी के साथ बाजारों के प्रधानों की बैठक लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विर्मश किया। बैठक में प्रधानों ने न केवल सुझाव दिए बल्कि पुलिस के साथ सुधार में हर प्रसास में सहभागी बनने की बात भी कही। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वस्त किया कि सुधार के किसी भी प्रयास में पुलिस बाजारों के प्रधान और शहर के लोगों के साथ है।

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि त्योहारी सीजन में खरीदारी करने के लिए लोग बाजारों की तरफ रुख करते है, जिससे बाजारों में सामान्य से ज्यादा भीड़ हो जाती है। इससे शहर मे जीटी रोड़ सहित बाजारों मे जाम की स्थिति उत्पन्न होने का अंदेशा रहता है। इसी को मद्देनजर रखते हुए समय रहते उक्त कदम उठाया गया है ताकि लोगों को जाम की समस्या से न झुंझना पड़े।
बैठक के दौरान सुझाव लेने के पश्चात इंसार बाजार, हलवाई हट्टा, गुड़मंडी, पचरंगा बाजार, शाह मार्केट, अमर भवन चौक, चौडा बाजार इत्यादी में ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के प्रेवश पर सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंध का निर्णय लिया गया। जिस भी दुकानदार को वाहन में सामान लेकर आना है वह सुबह 10 बजे से पहले व रात को 10 बजे के बाद लेकर जा सकेगा।
बाजार में कुछ दुकानदार दुकानों के बाहर सड़क पर रेहड़ी व फड़ी वालों से पैसे लेकर रेहड़ी लगवा अतिक्रमण करते है। इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। अब बाजार में ऐसा करते पाए जाने पर दुकानदार व रेहड़ी संचालक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त दुकानदारों से अनुरोध है कि वह दुकान की हद तक ही सामान रखे।
बाजार में खरीददारी के लिए आने लोग अपने वाहन को फ्लाई ओवर पुल के नीचे पार्किग में खड़ा कर खरीददार के लिए बाजार में पैदल जाए।

*17 मुख्य स्थानों पर लगाया जाएगा नाका*
बाजारों में व्यस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस की 10 राईडर के अतिरिक्त कमांडों की दो टीम निरंतर गश्त करेंगी। बाजारों में प्रवेश करने वाले 17 मुख्य प्वाइंट लालबती चौक, पालिका बाजार कट, गुरूद्वारा कट, पचरंगा बाजार, आरबीएल कट, एसडी कॉलेज कट, अमर भवन चौक, पशु अस्पताल वाली गली, दिल्ली जूस र्कानर, गंगापुरी चौक, कमल फर्नीचर, सलारगंज गेट, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गुड़ मंडी, वीर भवन चुंगी, खेल बाजार व बैंक वाली गली पर बेरिकेडिंग के साथ नाका लगाकर बाजारों में वाहनों के प्रवेश को रोका जाएगा।
इसके साथ ही जीटी रोड से गुरूद्वारा रोड, जगननाथ रोड, एसडी कॉलेज के साथ लगता रोड ई रिक्शा, ऑटो व माल ढुलाई के अन्य वाहनों के लिए वन वे रहेगा। यहा से प्रवेश कर सनौली रोड पर दिल्ली जूस कार्नर के पास निकल सकते है। सनौली रोड पर दिल्ली जूस कार्नर से बाजार की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने व यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए नियमों का उलंघना करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस दौरान यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश सैनी को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहन चालकों की गहनता से चेकिंग करवाए, जीटी रोड़ सहित वर्जित पार्किंग एरिया में वाहनों को खड़ा न होने दे उलंघना करने वालो के खिलाफ कार्रवाई अमल में लेकर आए।

बैठक में गौरव लीखा, अनिल मदान, दर्शन वधवा, चंद्र सहगल, सुनील सिंगला, सुशील भराडा, मोहित बजाज, मोहिंदर हुडिआ, प्रीतपाल सिंह, निशांत सोनी, अमन मुंजाल, संजय वर्मा, सागर खेतारपा, मीनाक्षी चावला, हप्पी पुनानी, राजेश लूम्बा, कंवल खुराना, कर्मचंद नारंग व थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर दिवान सिंह, ट्रैफिक थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश, किला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास, थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमिंदर, ट्रेफिक इस्ट जोन इंचार्ज एएसआई संदीप व ट्रेफिक वेस्ट जोन इंचार्ज एएसआई संदीप मौजूद रहें।

08/10/2025

70 साल की माता मरने के बाद फिर से जिंदा हो गई
रोने वाले भी छोड़ के भागे वीडियो वायरल

07/10/2025

पानीपत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी शातिर चोर हुआ गिरफ्तार अब चल रहा है लंगड़ाकर

07/10/2025

पानीपत पुलिस ने शातिर चोर सन्नी गंगोहिया को किया गिरफ्तार अब चल रहा है सहारा लेकर

07/10/2025

इंदिरा गांधी के समय के मकानों को तोड़ा जाएगा पीड़ित और अधिकारी ने क्या कुछ कहा इस पूरे मामले को लेकर देखें

Address

Panipat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabre panipat ki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category