HARYANA PRIME TIME

HARYANA PRIME TIME To create awareness about the happenings of Panipat.

गीता विश्वविद्यालय , पानीपत को शिक्षा जगत में "इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं बेस्ट प्लेसमेंट एंड फैकल्टी" अवार्ड  से...
18/07/2022

गीता विश्वविद्यालय , पानीपत को शिक्षा जगत में "इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं बेस्ट प्लेसमेंट एंड फैकल्टी" अवार्ड से नवाजा

दिनांक 18 जुलाई 2022 ( नौल्था ) : गीता विश्वविद्यालय विभिन्न क्षेत्रों जैसे शैक्षणिक (उत्तम परिणाम), खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों व पूर्णत: सुविधा संम्पन्न व अनुशासित है जिसके कारण इंडियन एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022 ने गीता विश्वविद्यालय , पानीपत को शिक्षा जगत में "इमर्जिंग प्राइवेट यूनिवर्सिटी एवं बेस्ट प्लेसमेंट एंड फैकल्टी" अवार्ड से नवाजा | उक्त अवार्ड श्री संगम लाल गुप्ता (सदस्य लोकसभा) व रीटा बहुगुणा जोशी (सदस्य लोकसभा) द्वारा गीता विश्वविद्यालय के चांसलर एस पी बंसल व प्रो चांसलर अंकुश बंसल को प्रदान किया गया | उन्होंने गीता विश्वविद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि राष्ट्र को ऐसे महत्वपूर्ण व अग्रसर विश्वविद्यालयों की आवशयकता है और ये ही तकनिकी क्षेत्र में नवीन आविष्कार कर सकते है I

इस अवसर पर चांसलर एस पी बंसल जी ने आश्वाशन दिया कि इसी लग्न व आंतरिक शक्ति से विद्यार्थियों के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और इसकी प्रतिष्ठा को राष्ट्रिय सत्तर पर बनाए रखेंगेI समर्पित, परिश्रमी, लगनशील व कर्मठ प्रो चांसलर अंकुश बंसल ने विश्वविद्यालय की उल्लेखनीय उपलब्धियों का विवरण दिया तथा भावी योजनाओं पर भी प्रकाश डालाI

गीता विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डा. विकास सिंह व प्रो वाईस चांसलर डा. गुलशन चौहान ने इस महान उपलब्धि पर सभी विद्यार्थियों, प्राध्यापकों को दी तथा कहा कि उनके प्रयासों के बिना यह सम्भव न हो पाता तथा इस की प्रतिष्ठा को भविष्य में भी कायम रखने का आश्वासन दिया |

*रोटरी क्लब करा रहा छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन**रविवार को मॉडल टाउन में, दिल्ली से आएंगे एक्सपर्ट...
01/07/2022

*रोटरी क्लब करा रहा छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन*
*रविवार को मॉडल टाउन में, दिल्ली से आएंगे एक्सपर्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के दी जानकारी*

हरियाणा प्राइम टाइम

रोटरी क्लब पानीपत और रोटरी क्लब रेनबो 12वीं के छात्रों के लिए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम आयोजित कर रहे है। यह प्रोग्राम 3 जुलाई (दिन रविवार) को शिवाजी स्टेडियम के पास हैश बैंक्वेट में आयोजित किया जा रहा है। प्रोग्राम सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगा। यहाँ स्टूडेंट्स को फ्री करियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि 12वीं के बाद स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स अक्सर परेशान रहते है कि क्या कोर्स करें, किस कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लें या कैसे वो अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं? स्टूडेंट्स और पेरेंट्स कि इसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली से एक्सपर्टस को बुलाया गया है जो स्टूडेंट्स को वो जानकारी देंगे जो आम तोर पर उन्हें उपलब्ध नहीं हो पाती । गीता यूनिवर्सिटी ने इस प्रोग्राम को आयोजित करवाने में बड़ा योगदाम दिया है । उन्होंने बताया कि गीता यूनिवर्सिटी क्षेत्र कि पहले यूनिवर्सिटी है और देश कि उन अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक है जिसने नई एजुकेशन पालिसी को लागु किया है। इस वजह से निश्चित ही गीता यूनिवर्सिटी शैक्षणिक संस्थानों के अनुसरण के लिए एक अग्रणी विश्वविद्यालय के रूप में उभरेगा। गीता यूनिवर्सिटी में ऐसे बहुत से फीचर्स है जो इसे विदेशी यूनिवर्सिटी के समक्ष बनाते है।
उन्होंने कहा की सभी स्टूडेंट्स अपने दोस्तों ओर पेरेंट्स के साथ पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए ।

कुलदीप बिश्नोई की वजह से हारे अजय माकन, भाजपा के पंवार, निर्दलीय कार्तिकेय जीते
11/06/2022

कुलदीप बिश्नोई की वजह से हारे अजय माकन, भाजपा के पंवार, निर्दलीय कार्तिकेय जीते

Water Shortage in Delhi: हिमाचल और यूपी अधिक पानी देने से पीछे हटे, हरियाणा तैयार नहींदिल्ली में पानी का संकट बरकरार रह ...
23/05/2022

Water Shortage in Delhi: हिमाचल और यूपी अधिक पानी देने से पीछे हटे, हरियाणा तैयार नहीं

दिल्ली में पानी का संकट बरकरार रह सकता है। हरियाणा की तरफ से तर्क दिया गया कि कनाल में अधिक पानी लेने की क्षमता ही नहीं है। इसके बाद हिमाचल भी पीछे हट गया।

हर साल गर्मियों में राजधानी में पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। वहीं, राजधानी को अब हिमाचल और यूपी से अधिक पानी मिलने की उम्मीद भी खत्म हो रही है। हिमाचल और यूपी राजधानी को अधिक पानी देने के प्लान से पीछे हट गए हैं। वहीं, हरियाणा पानी एक्सचेंज प्रपोजल को लेकर उत्साहित ही नहीं हैं। ऐसे में सवाल यह है कि राजधानी में आने वाले समय में पानी की जरूरतें कैसे पूरी होंगी?

हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पानी लाने के इन प्रोजेक्ट पर 2019 से काम चल रहा था। लेकिन अब दोनों राज्य इससे पीछे हट गए हैं। डीजेबी के प्लान के मुताबिक, यूपी से ताजा पानी लेकर यूपी को सिंचाई के लिए 140 एमजीडी ट्रीटेड पानी देना था। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने कहा था कि वह गंगा के पानी के रूप में मुराद नगर रेगुलेटर से दिल्ली को 270 क्यूसेक पानी देगी। वहीं, दिल्ली ने इसके बदले इतना ही ट्रीटेड पानी ओखला बैराज के जरिए यूपी को देने का वायदा किया था। इस प्लान को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों ने कई मीटिंग की, फील्ड इंस्पेक्शन भी हुए। इसके बाद यूपी की तरफ से इस प्लान को बंद कर दिया गया। यूपी से इसकी कोई वजह नहीं दी गई है।

वहीं, दिल्ली हरियाणा के साथ ही 20एमजीडी ट्रीटेड पानी के बदले पानी लेने की प्लानिंग कर रहा था। दिल्ली को ट्रीटेड पानी औचंदी रेगुलेटर के जरिए दिया जाना था, जबकि हरियाणा सीएलसी और डीएसबी नहरों के जरिए दिल्ली को ताजा पानी देता। लेकिन हरियाणा इस प्रपोजल के लिए तैयार ही नहीं हुआ।

हरियाणा: परसेंटाइल फार्मूले में फंसी 5500 सिपाही पदों की भर्ती, अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा13 दिसंबर 2020 को 5500 पुरुष स...
11/05/2022

हरियाणा: परसेंटाइल फार्मूले में फंसी 5500 सिपाही पदों की भर्ती, अभ्यर्थियों ने खोला मोर्चा

13 दिसंबर 2020 को 5500 पुरुष सिपाही पदों की भर्ती के विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 8 लाख 39 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। 30 अक्तूबर, एक और दो नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा में 3 लाख 89 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया

परसेंटाइल फार्मूले की वजह से हरियाणा में पुरुष सिपाही भर्ती के 5500 पदों का फाइनल परिणाम चार माह से लटका है। इससे नाराज अभ्यर्थियों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जल्द परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी रोजाना आयोग के पंचकूला स्थित कार्यालय के बाहर रोष जताने पहुंच रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।

जनवरी 2022 तक लिखित और फिजिकल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच हो चुकी है। बावजूद इसके आयोग भर्ती का परिणाम जारी नहीं कर पाया है। आयोग परिणाम जारी करने के लिए परसेंटाइल फार्मूला लगा रहा है। लिखित परीक्षा में प्राप्त स्कोर में आर्थिक सामाजिक आधार के अंक जोड़े जा रहे हैं। इसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं।

उनकी मांग है कि प्राप्त अंकों के आधार पर ही परिणाम जारी किया जाए। परसेंटाइल फार्मूले से परिणाम जारी करने के विरोध में 350 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है। बुधवार को सुनवाई होगी। अभ्यर्थियों के एडवोकेट रविंद्र ढुल का कहना है कि आयोग परसेंटाइल स्कोर के अंदर आर्थिक सामाजिक आधार के अंक जोड़ रहा है।

इससे मेरिट वाले अभ्यर्थी बाहर हो रहे हैं और केवल आर्थिक सामाजिक आधार पर अंक हासिल करने वालों को नौकरी मिल रही है। यह फार्मूला तर्कसंगत नहीं है। आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि परसेंटाइल फार्मूले को लेकर हाईकोर्ट के जैसे ही आदेश होंगे उसका पालन करते हुए तुरंत परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

2020 में निकाली थी भर्ती
13 दिसंबर 2020 को 5500 पुरुष सिपाही पदों की भर्ती के विज्ञापन जारी किया गया था। इसमें 8 लाख 39 हजार युवाओं ने आवेदन किया था। 30 अक्तूबर, एक और दो नवंबर 2021 को लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा में 3 लाख 89 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। आयोग ने 11 दिसंबर को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जिसमें 38 हजार 547 युवा पास हुए। पास अभ्यर्थियों का 17 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी) हुआ। इसके बाद 3 से 20 जनवरी तक फिजिकल मेरजमेंट टेस्ट (पीएमटी) के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन हुई।

पहले पेपर लीक में अटकी भर्ती
पहले यह भर्ती पेपर लीक होने के चलते लटक गई थी। 7 व 8 अगस्त को परीक्षा ली जानी थी। पहले ही दिन 7 अगस्त को ही कई जिलों में पेपर लीक हो गया था। इस मामले में कैथल पुलिस ने 80 से अधिक आरोपी काबू कर चुकी है।

युवाओं के लिए आंदोलन करेंगे
हरियाणा सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। किसी भी भर्ती का परिणाम तय समय में जारी किया जाए। आयोग की कार्यप्रणाली से युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। परिणाम के लिए फार्मूला विज्ञापन के समय बताना चाहिए। बाद में नहीं। जल्द परिणाम जारी नहीं किया गया तो युवाओं के लिए आंदोलन किया जाएगा। -नवीन जयहिंद, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी

01/05/2022

चार दिन पहले दी थी जान से मारने की धमकी, रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव

1 May 2022

मतलौडा। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे रेलवे लाइन पर शनिवार को एक युवक का शव मिला। युवक को चार दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। जीआरपी ने शव को सिविल अस्पताल भेज दिया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

मतलौडा निवासी ज्वाला प्रसाद पुत्र रिसाल सिंह ने बताया कि वह पेशे से किसान है। उसका भाई रामेश्वर भी किसान था। चार दिन पहले रामेश्वर की गांव के कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी। उन लोगों ने रामेश्वर को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से ही रामेश्वर काफी घबराया हुआ था। उन्होंने मतलौडा थाने को भी खतरे की सूचना दी थी। पुलिस ने इस शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। शनिवार को उसके भाई का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। उन्हें शक है कि उसकी हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंका गया है। इस संबंध में जीआरपी के सब इंस्पेक्टर कुलदीप यादव ने बताया कि हमें दिल्ली हेड क्वार्टर से मिली सूचना के अनुसार घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भिजवा दिया गया है। रविवार को पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

01/05/2022

हरियाणा में गहरा रहा बिजली संकट, अब दूसरे राज्यों से मदद लेगी खट्टर सरकार

हरियाणा में इन दिनों पारा आसमान छू रहा है और इसके साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है. गुरुवार को हरियाणा में बिजली की मांग 9000 मेगावाट के पार पहुंच गई. जिस तरह से लगातार गर्मी बढ़ रही है, बिजल खपत में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ने लगी हैं और वैकल्पिक व्यवस्थाएं तलाशी जाने लगी है. पावर मिनिस्टर रंजीत सिंह के अनुसार आने वाले एक दो ​सप्ताह में बिजली की बढ़ती डिमांड को पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए अन्य राज्यों से मदद मांगी जा रही है ताकि प्रदेशवासियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

इस साल बढ़ी ज्यादा डिमांड
सिंह के अनुसार विभिन्न स्तर पर बात चल रही है. इसके अनुसार अडानी से 1200 से 1400 मेगावाट बिजली ली जाएगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से भी बात चल रही है, जिसके मुताबिक छत्तीसगढ़ से 350 मेगावाट और मध्यप्रदेश से 150 मेगावाट बिजली ​ली जाएगी. बता दें कि औसतन इस समय हर साल मांग 7000 मेगावाट रहती है लेकिन इस बार बदहाल करने वाली गर्मी के कारण मांग 9000 पार पहुंच चुकी है. बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस समय 1500 मेगावाट की कमी आई है.

बढ़ने लगा पावर कट
बिजली का संकट जैसे जैसे गहरा रहा है प्रदेश में पावर कट की समस्या भी बढ़ती जा रही है. प्रचंड गर्मी के बीच घंटो बिजली कटने से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं. साथ ही इससे उनके ​दैनिक कार्यों पर भी असर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार गुरुग्राम में सबसे अधिक छह घंटे बिजली कटौती की गई. बिजली की मांग की बात करें तो हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकार क्षेत्रों में आने वाले जिलों में 4300 से 4500 मेगावाट लोड शेयर की डिमांड है. इसके अलावा उत्तरी बिजली वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्र में आने वाले जिलों के लिए 2500 मेगावा से ज्यादा की मांग है.

Address

Panipat
132103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when HARYANA PRIME TIME posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share