Panipat Breaking

Panipat Breaking सब पर नजर, सबकी खबर, पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़
(1)

28/11/2023
(वृंदा संकीर्तन मण्डल )सेक्टर 17 द्वारा किया गया तुलसी ,शालिग्राम विवाह उत्सव पर एक गरीब कन्या का विवाह।कल दिनांक 25-11-...
28/11/2023

(वृंदा संकीर्तन मण्डल )सेक्टर 17 द्वारा किया गया तुलसी ,शालिग्राम विवाह उत्सव पर एक गरीब कन्या का विवाह।
कल दिनांक 25-11-23 दिन शनिवार को वृन्दा संकीर्तन मण्डल सेक्टर 17 द्वारा तुलसी विवाह उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें सब के सहयोग से एक गरीब कन्या का विवाह किया गया। जिसमें बिटिया को हर प्रकार का सहयोग किया गया और सब ने ठाकुरजी की महाप्रसादी का आनन्द लिया। इसमे विधायक महिपाल ढांडा ने पंहुच कर मां तुलसी जी का आशीर्वाद लिया और ये सभी सेवक विनोद वधवा,अंजु झाम्ब, कविता सोनी, गरिमा मेहंदीरत्ता, रजनीश मेहंदीरत्ता, राज कुमार झाम्ब,पार्षद अनिता परुथी,शनि धाम से वेद मेहता, विक्रम सोनी,पंडित विजय वशिष्ट, ललित नागपाल, रमेश सतीजा व वृन्दा संकीर्तन मण्डल के सभी सेवक सदस्य मौजूद रहे।

27/11/2023

ज्योति कॉलोनी की खबर चलाने में खबर हटाने के लिए मिल रही हैं धमकियां
मामला DC/SPतक पहुंचा
जल्द फोन रिकॉर्डिंग के साथ दी जाएगी शिकायत

26/11/2023

आज संविधान दिवस था
लाल बत्ती चौक पर बड़े-बड़े दावा करने वाले नहीं
दिखे नेता और अपने आप को समाजसेवी कहने वाले भी

गीतानंद महाराज ने श्रीमद्भगवत गीता का प्रचार कर भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का दिया था संदेशपुण्यतिथि पर महाराजश्री को नम...
26/11/2023

गीतानंद महाराज ने श्रीमद्भगवत गीता का प्रचार कर भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का दिया था संदेश
पुण्यतिथि पर महाराजश्री को नमन कर भावांजलि अर्पित की
उनके कार्यों को याद कर उनसे प्रेरणा लेने पर दिया जोर

मथुरा। महान विभूति सद्गुरूदेव श्रीस्वामी गीतानंद जी महाराज भिक्षु: की 19 वीं पुण्यतिथि पर वृन्दावन के गांधी मार्ग स्थित श्री गीता आश्रम में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान मंहत, संत व धर्माचार्यों ने आध्यात्म चिंतन के साथ महाराजश्री को नमन कर भावांजलि अर्पित की। वहीं समाजसेवियों ने भी समाज और राष्ट्र हित में संत गीतानंद जी महाराज द्वारा किये गये कार्यों को याद कर उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया।
महामंडलेश्वर डा.स्वामी अवशेषानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित विराट श्रद्धांजलि सभा में महामंडलेश्वर गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि महाराजश्री की भक्ति के साथ-साथ सेवा में विशेष रूचि थी। उन्होंने देश में किसी तरह की आपदा आयी हो या फिर सीमा पर युद्ध हो हर समय अपने सरल ह्दय का दर्शन कराते हुए पीडित मानवता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडी। एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि गीतानंद महाराज ने गीता, वाणी और प्रवचन के माध्यम से लोगों में जनजाग्रति पैदा की। वहीं आध्यात्म के माध्यम से मानव को जोडने का जो काम किया वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजश्री के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। महामंडलेश्वर डा.स्वामी अवशेषानंद महाराज ने कहा कि गीतानंद महाराज ने जीवन पर्यंत श्रीमद्भगवत गीता का प्रचार-प्रसार कर भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन रामजीवन शर्मा द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात संतो, महन्तों, महामंडलेश्वरों का विशेष भण्डारा हुआ। कार्यक्रम महामंडलेश्वर नवलगिरी महाराज, बलराम बाबा, सुरेशानंद महाराज, हरिबोल बाबा, बिहारी लाल वशिष्ठ, राधेलाल पाठक, डॉ. विनोद बनर्जी, पार्षद राधाकृष्ण पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेयी देशभक्त, अनूप शर्मा, छैलबिहारी शर्मा, अमेरिका से आये पं. सुनील, शांति, शांता, अनीता, कमीनी, राधाकृष्णा, देविका, गोपाल चतुर्वेदी, राजकुमार तोमर, डॉ. विवेक प्रिय आर्य आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय : गीता आश्रम में स्वामी गीतानंद महाराज जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते महामंडलेश्वर डा.स्वामी अवशेषानंद महाराज,एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.कमलकांत उपमन्यु व संतगण तथा समाजसेवी।

*गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादियों का लगता है तांता, जनता दरबार आजकल आयोजित नहीं, फिर भी उमड़ ...
25/11/2023

*गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादियों का लगता है तांता, जनता दरबार आजकल आयोजित नहीं, फिर भी उमड़ रहे फरियादी*

*जर्मनी भेजने के नाम पर व्यक्ति से 17 लाख रुपए की ठगी, कबूतरबाजों ने सर्बिया में छोड़ा, लापता होने पर गृह मंत्री अनिल विज से की शिकायत*

*गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में मंदिर की जमीन पर कब्जाने के मामले में पुनः जांच के निर्देश दिए*

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल आयोजित नहीं किया जा रहा है, मगर फिर भी उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से जनता का तांता लगता है। शनिवार को प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

कुरुक्षेत्र निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि कबूतरबाजी के मामले में उसका पति फंस गया और अब वह कई दिनों से लापता है। उसने बताया कि उसके पति को जर्मनी भेजने का झांसा एजेंट ने दिया था, उन्होंने घर के जेवर व जमीन बेच 17 लाख रुपए एकत्रित किया जोकि एजेंट द्वारा मांगे गए थे। यह राशि उन्होंने एजेंट को दी। मगर एजेंट उसके पति को जर्मनी भेजने के बजाए सर्बिया ले गया जहां से अंतिम बार उसके पति का फोन आया। इसके बाद उसका पति से संपर्क नहीं हुआ। गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को मामले की जांच के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, जगाधरी निवासी रिटायर्ड कर्नल ने 50 लाख रूपए ठगी के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शातिर तरीके से कुछ लोगों ने उससे सपंर्क कर उनसे जमीन के बदले 50 लाख रुपए की राशि ली मगर बाद में जमीन देने से इंकार कर दिया। इस मामले में उसने कई शिकायतें की। केस तो दर्ज हुआ, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

वहीं, हिसार निवासी महिला ने हिसार में लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट जमीन पर कब्जे के आरोप लगाए। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने के बावजूद पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री ने एसपी हिसार को मामले में जांच के निर्देश दिए।

*पानीपत से आई कई शिकायतें, गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए*

आज जनसमस्याओं को सुनने के दौरान पानीपत से कई मामले आए जिनमें गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। पानीपत से आई महिला ने उसके पति को नहर में फेंक हत्या का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को जांच के निर्देश दिए। वहीं, पानीपत से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए, गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, पानीपत से एक अन्य दुराचार और मारपीट मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी से केस में एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की। इसी प्रकार, पानीपत से अन्य कई मामले आए जिन पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

*आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 22 लाख ठगी, एसआईटी को सौंपी जांच*

गृह मंत्री अनिल विज ने कैथल में कबूतरबाजी के मामले की जांच एसआईटी को सौंपी। कैथल निवासी व्यक्ति ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 22 लाख रूपए ठगी का आरोप लगाया। इसी तरह, जींद निवासी व्यक्ति ने खेत में कुछ लोगों द्वारा उससे मारपीट करने के आरोप लगाए, महेंद्रगढ़ निवासी व्यक्ति ने गैर इरादत्तन हत्या मामले में पुन जांच की मांग की, करनाल में युवक की हत्या मामले की जांच गृह मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम ब्यूरो को सौंपी, करनाल निवासी महिला ने अपने पति पर मारपीट के आरोप, कुरुक्षेत्र निवासी महिला ने उसके प्लाट पर सूअर फार्म खोलने, रोहतक निवासी व्यक्ति ने पैसों के लेन-देन मामले में उससे मारपीट के आरोप एवं अन्य मामले गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आए जिनमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

--------------

25/11/2023

सौंदर्यीकरण पर जनता का लगा करीब 25 करोड़
हालात बद से बदतर हुए, जिम्मेदार कौन ?
नगर निगम के अधिकारी, वार्ड पार्षद, विधायक या सांसद
फर्श पर लगे महंगे ग्रेनाईट पत्थर उखडे और टूटे,
टावर और फैंसी लाइटें बंद, गंदगी के लगे ढेर,
शराबियों का ठिकाना बनी ऐतिहासिक झील
हाली झील आज भी कर रही है पानी आने की इंतजार, ताकि हो सके झील में बोटिंग

25/11/2023

हरियाणा की नगर निकायों में
हड़ताल पर बड़ा फैसला
'नो वर्क, नो पे' सिद्धांत लागू
वेतन देने पर अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

25/11/2023

Panipat Breaking News
शहरी विधायक प्रमोद विज पार्षद बलराम मकौल से आज करेंगे मुलाकात

कल मुख्यमंत्री पानीपत में जानिए क्यों?पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सैन भाटिया के पोते और न्यू टाउनशिप...
24/11/2023

कल मुख्यमंत्री पानीपत में जानिए क्यों?
पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सैन भाटिया के पोते और न्यू टाउनशिप क्लब के प्रधान नवीन भाटिया के सुपुत्र की शादी पर कल शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके मॉडल टाउन निवास पर आएँगे।
आपको बता दे सीएम बनने के बाद मनोहर लाल नीति सैन भाटिया के निवास पर दूसरी बार आयेंगे,पहले संगठन मंत्री के रूप में आते थे।

24/11/2023

सेक्टर 13/17 की ज्योति कॉलोनी में हो रहे हैं अवैध निर्माण
जोगेंद्र स्वामी ने लगाए हुडा अधिकारियों पर मिली भगत के आरोप

हरियाणा BJP की बैठक आज मिशन 2024 में जुटी भाजपाCM मनोहर और नायब सैनी नेताओं संग तैयार करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीतिहरिया...
24/11/2023

हरियाणा BJP की बैठक आज
मिशन 2024 में जुटी भाजपा
CM मनोहर और नायब सैनी नेताओं संग तैयार करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीति
हरियाणा BJP की बैठक आज: मिशन 2024 में जुटी भाजपा, CM मनोहर और नायब सैनी नेताओं संग तैयार करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीति
हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता शुक्रवार को यानी आज मिशन 2024 (लोकसभा चुनाव 2024) की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके लिए पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रमुख दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई गई है।
नायब सैनी के अध्यक्ष बनने के बाद प्रमुख नेताओं की पहली बैठक
सांसद नायब सिंह सैनी (Naib Saini) के हरियाणा भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं की यह पहली बैठक हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) और पार्टी के प्रभारी बिप्लब कुमार देब भी शामिल होंगे। इसके अलावा, हरियाणा मंत्रिमंडल की 28 नवंबर को होने वाली बैठक अब 27 नवंबर को शाम चार बजे कर दी गई है।
27 नवंबर को क्यों हो रही हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक?
हरियाणा के परिवहन और उच्च शिक्षा मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के परिवार में 29 नवंबर को मांगलिक कार्य है। बताया जाता है कि इसी वजह से राज्य मंत्रिमंडल की 28 नवंबर को होने वाली बैठक की तारीख में बदलाव हुआ है।
मंत्रिमंडल के अधिकतर सदस्यों व अधिकारियों के मूलचंद शर्मा के बल्लभगढ़ स्थित निवास पर कार्यक्रम में शामिल होने जाने की संभावना है। उनके भतीजे के सगाई समारोह में राज्य के प्रमुख नेता शामिल होंगे, जिस कारण मंत्रिमंडल की बैठक अब 27 नवंबर को शाम चार बजे बुलाई गई है।
हरियाणा भाजपा बैठक में ये लोग होंगे शामिल
शुक्रवार को यानी आज होने वाली हरियाणा भाजपा की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, 2019 का विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों, जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों के साथ ही प्रमुख लोगों को बुलाया गया है, ताकि भाजपा संगठन व सरकार के बीच समन्वय को बढ़ाने के साथ ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जा सके।
अध्यक्ष बनने के बाद पूरे प्रदेश का नायब सैनी ने किया दौरा
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नायब सैनी ने पूरे प्रदेश का दौरा किया है। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका अभिनंदन किया। जिला स्तरीय दौरे पूरे होने के बाद नायब सैनी ने संगठन की पहली बड़ी बैठक बुलाई है। नायब सैनी की इस बैठक को प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ समन्यवक बनाकर चलने की रणनीति से भी जोड़कर देखा ज रहा है।

Address

Panipat

Telephone

+919812152405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Panipat Breaking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Panipat Breaking:

Share

Category