
22/08/2025
#नर्मदापुरम के एक #मुस्लिम युवक ने संत #प्रेमानंद_महाराज को # किडनी डोनेट करने की पेशकश की है। #इटारसी में न्यास कॉलोनी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के जरिए प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखा है। उनको ई-मेल और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा है। युवक ने कहा है कि वे प्रेमानंद महाराज से प्रभावित हैं। प्रेमानंद सनातन धर्म के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का काम कर रहे हैं।