
16/10/2025
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज पटना पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि, वे यहां पर बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के नॉमिनेशन में शामिल होने आए हैं। आगे उन्होंने कहा कि वे बिहार चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं और यहां का माहौल एनडीए के पक्ष में है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से बिहार में जो विकास कार्य हुए हैं, वह अब ज़मीनी स्तर पर साफ नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि बिहार की इमारतें, सड़कें और आधुनिक विकास कार्य यह बताने के लिए काफी हैं कि राज्य का नक्शा पूरी तरह बदल चुका है। उन्होंने भरोसा जताया कि बिहार की जनता इस बार भी एनडीए के साथ खड़ी है और संजय गुप्ता जैसे मजबूत प्रत्याशी को पूरा समर्थन मिलेगा।