17/10/2025
महम के चौबीसी चबूतरे से इतिहास मे पहली बार किसी संत को मानव रक्षक सम्मान से नवाजा गया
ऐसा संत दुनिया में कोई नहीं है जी, जो सरकार नहीं कर सकी उस संत रामपाल महाराज जी ने अपनी अन्नपूर्णा मुहीम चला कर बाढ़ पीड़ितों की रातों रात मदद कर और कलयुग में सतयुग का आगाज कर दिया है इनका कहना है कि "रोटी कपड़ा शिक्षा और मकान सबको देगा कबीर भगवान" इनके अनुयाई बाढ़ पीड़ितों व असहाय परिवारों को राहत सामग्री पहुंचा कर कलयुग में इंसानियत व भाईचारा की भावना को फिर से जगा दिया है यह सब संतजी के ज्ञान और शिक्षाओं का ही असर है ।
इससे सिद्ध हो गया कि "रामपाल जी महाराज संत ही नहीं अपितु भगवान" हैं।
अधिक जानकारी के लिए देखिए
Fectfuldebets youtub channel par