03/10/2024
सबकी आस्था और भक्ति के प्रतीक और मेरे आराध्य देव महादेव, भगवान शिव शंकर की धार्मिक और विश्व प्रसिद्ध चूरधार घाटी (शिरगुल महाराज) Sirmour, Himachal Pradesh में भव्य अनुष्ठान और महायज्ञ "शांद" का आयोजन किया जा रहा है...
लगभग 50 साल के बाद फिर से, ये महायज्ञ करवाने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है😊
महायज्ञ और प्राण-प्रतिष्ठा 11 October को होगी, जिसमें Sirmour से ही नहीं बल्कि Sirmour के साथ-साथ लगते Shimla और Solan Distt. से भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुँचने की उम्मीद है...
हिमाचल से लगते पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से भी काफ़ी श्रद्धालु यहाँ हर साल भोले-बाबा के दर्शन करने आते हैं...
अनुमान है कि इसबार महाअनुष्ठान में, 30 हजार से लेकर 50 हजार तक श्रद्धालु अपने Bhole Baba के दर्शन कर के, उनके चरणों में अपनी हाजिरी लगायेंगे...
मंदिर कमेटी की ओर से, मंदिर परिसर को सजाने और श्रद्धालुओं के ठहरने के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं...
आप सभी शिवभक्त भी, बढ़-चढ़ कर इस महाअनुष्ठान का हिस्सा बनें
हर हर महादेव 🕉 🙏
Note:- आप सभी शिवभक्तजनों से अनुरोध है कि इस पवित्र और पावन भूमि को साफ़ सुथरा बनाये रखें, और नकारात्मक भावनाएं लेकर मंदिर परिसर में ना जायें...🙏
Himachal Pradesh शासन प्रशासन, आप लोगों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर है...👍