G news धौलाकुआं

G news धौलाकुआं Local news....धौलाकुआं paonta sahib Sirmour हिमाचल

03/10/2025

माजरा कुश्ती के दौरान दो पहलवान लड़ पड़े।पुलिस मौके पर। गूंगा पहलवान पर पत्थर मारने का आरोप। गूंगे पहलवान ने इशारों में बताया पहले अंगुली मरोड़ी।
दोनों पहलवानों की कुश्ती वीडियो बीच में 11मिनट के हिस्से पर शुरू हुई। पीली कछ वाला गूंगा पहलवान है कुश्ती के शौकिन घर बैठे लाइव देखे माजरा दशहरा मेले से
माली कुश्ती जीतने वाले पहलवान गोगी को दस हजार ओर दूसरे नंबर पर रहे पहलवान को सात हजार रुपए ईनाम में दिए दशहरा दंगल कमेटी माजरा ने।
बता दें कि लगभग 80 वर्षों से माजरा में रामलीला व कुश्ती का आयोजन होता आ रहा है इसमें हरियाणा पंजाब ,दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,हिमाचल ,सहित दर्जनों पहलवान ने भाग लिया।
बता दे लगभग 2 वर्ष से सैनवाला पंचायत के हाई स्कूल सैनवाला के नजदीक मेला और कुश्ती हो रही हैं। दशहरा मेले में अंतिम दिन कुश्ती आयोजन में माजरा उप तहसील के नायब तहसीलदार इंदर कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ओर माली के विजेता ब उप विजेता को ईनाम बांटे,,,, मुकेश कुमार

26/09/2025

रामपुर भारापुर पंचायत प्रधान के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू ,घोटाला लाखों का, पकड़ा कैसे बताया उप प्रधान रजनीश ने लाइव।
ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर (पांवटा) के
प्रधान ने फर्जी बिल ओर फर्जी खनन x फार्म तैयार करके लाखों के घोटाला को अंजाम दिया।इन फर्जी बिल ओर फर्जी खनन x (एक्स) फार्म के आधार पर मोटर साइकल पर सैकड़ों क्विंटल रेत,बजरी,सीमेंट ब अन्य खनन सामग्री की ढुलाई कर दी।
हाई कोर्ट के आदेश पर विजिलेंस ने की जांच शुरू कर दी।
पंचायत के उपप्रधान रजनीश चौधरी ने ठोस सबूतों के आधार पर हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था मुख्य न्यायाधीश से शिकायत की थी।
घोटाला वित्तिय वर्ष 2024/2025 का हैं जिसमें लगभग 35 लाख का घोटाला होने का अनुमान है। आरटीआई से ली गई सूचना से घोटाला सामने आया। प्रधान ने ठेकेदार ब अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर फर्जी बाड़ा करके सरकारी खजाने को लूटा।
विजिलेंस कार्यालय नाहन में जांच अधिकारी के बुलाने पर उप प्रधान रजनीश जांच अधिकारी को घोटाले के बारे में विस्तार से बताया।ठोस सबूतों पेश किए।
पंचायत प्रधान व सहयोगियों ने षड्यंत्र के तहत सरकारी खजाने को लूटने के लिए
दो मोटरसाइकल पर चार चक्रों में 270क्विंटल रेत ,बजरी, सीमेंट ब अन्य खनन सामग्री पांवटा साहिब से ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर में पहुंचाई। पांवटा में स्थित क्रेशर ओर
पंचायत घर के बीच की दूरी आना जाना लगभग 42किलोमिटर हैं और
हैरानी की बात तो यह है कि एक ही ड्राइवर दो वाहनों को ड्राइव कर पांवटा साहिब से रामपुर भारापुर पंचायत तक 42 किलोमीटर का रास्ता तय करने में10 मिनट का समय लगा । यह समय अवधि खनन x फार्म में साफ लिखी है।ढुलाई में लगभग सभी फर्जी खनन x फार्म तैयार करके लगाए ओर सरकारी खजाने से पैसे हड़प लिए।
चार पहिया वाहन जिसकी भार ढुलाई क्षमता 945 किलोग्राम थी और खनन सामग्री लगभग 2170 किलोग्राम ढुलाई कर दी आरटीओ ऑफिस नाहन व पंचायत से ली आरटीआई में यह गड़बड़ सामने आई। सभी फर्जी खनन x फॉर्म में वाहन के मालिक का नाम कुलदीप और ड्राइवर के नाम कमल ब मनु दर्शाए गए उनके मोबाइल नंबर भी इनवेलिड हैं वाहन मालिक कमल और ड्राइवर मनु कौन हैं इसकी पहचान आरटीआई में नहीं हो पाई। खनन x (एक्स) फॉर्म की सीरीज 80 नंबर 4 दिसंबर 2024 को काटा गया जबकि 84 नंबर ओर 85 नंबर 3दिसंबर को काटा गया ।
एक ही डेट में दो बिल सेम अमाउंट के बिल काटे गए यानी एक ही काम की पेमैंट ठेकेदार को दो बार करके फर्जी बाड़ा किया गया
उप प्रधान रजनीश चौधरी ने प्रैस वार्ता में आरोप लगाया कि इस प्रकार रामपुर भारापुर पंचायत में प्रधान ज्ञानचंद ,ठेकेदार और सहयोगियों ने मिलकर भ्रष्टाचार और जालसाजी की है। प्रधान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया।मीडिया के माध्यम से प्रैस नोट जारी करके निष्पक्ष जांच की मांग की जाती है।,,, ,,मुकेश कुमार

17/09/2025

सस्ता ओर बढ़िया कपड़ा खरीदने से पहले विडियो देख लीजिए दुकानदार की बात खुद सुन लीजिए आपका फायदा हो सकता हैं शायद।
ईशवर बजाज कपड़ा दुकान पर जाकर आप कपड़ा की क्वालिटी और रेट ट्राई कर सकते हैं
दुकान हरियाणा के मेन बाजार बिलासपुर गैस एजेंसी के पास है।
दुकानदार अंकित का दावा है कि ग्राहक को बढ़िया और सस्ता कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य दुकानों से रेट ट्राई करके ब कपड़े की क्वालिटी चैक करके उनकी दुकान पर आ सकते है फर्क साफ दिखेगा।
शादियों के लिए लहंगा ,सफारी शूट सभी प्रकार के महिलाओं ब बच्चों के कपड़े, बेड शीट,तकिए, कंबल , रजाईयां आदि सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं।
दुकानदार अंकित का कहना है कि जो इस स्पॉन्सर वीडियो को शेयर करके दुकान पर कपड़ा खरीदारी के लिए आएगा उसका विशेष सम्मान किया जाएगा।,,,, मुकेश कुमार

29/08/2025
एमरजेंसी विद्युत शटडाउन, विद्युत गृह गिरिनगर में आपातकालीन कार्य करने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 9 से 6बजे...
19/07/2025

एमरजेंसी विद्युत शटडाउन, विद्युत गृह गिरिनगर में आपातकालीन कार्य करने के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 9 से 6बजे तक । मगर शट डाउन मौसम पर निर्भर रहेगा विद्युत मंडल पांवटा
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता अंशुल ठाकुर ने जानकारी देते हुए।

बताया कि 20 जुलाई 2025 रविवार को शट डाउन इन क्षेत्रों में विद्युत उप मंडल धौलाकुआं, गोंदपुर से संचालित फीडर जैसे गोंदपुर, बातामंडी, पातलियों बद्रीपुर, पुरूवाला, शिलाई,सतोंन, रामपुरघाट, पांवटा साहिब, जगतपुर, 33केवी गिरि पांवटा लाइन आदि क्षेत्रों में विद्युत शटडाउन रहेगा।
वरिष्ठ अधिशासी अभियंता ने लोगों से सहयोग की अपील की है,,, मुकेश

सिरमौर वासी युद्ध जैसे हालात में घबराहट में ऐसा ना करे कि गेहूं चावल अन्य खाद्यान्न वस्तुओं, पेट्रोल डीजल आदि का भंडारण ...
09/05/2025

सिरमौर वासी युद्ध जैसे हालात में घबराहट में ऐसा ना करे कि गेहूं चावल अन्य खाद्यान्न वस्तुओं, पेट्रोल डीजल आदि का भंडारण ना करें सरकार के पास पर्याप्त खाद्यान्न भंडार मौजूद हैं पेट्रोल और डीजल भी पर्याप्त मात्रा में हैं जनमानस भंडारण ना करें।
जिला सिरमौर डीसी प्रियंका वर्मा ने जारी प्रैस बयान में बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात में जनमानस से अपील की है कि घबराहट में खाद्यान्न वस्तुओं का अनावश्यक भंडारण ना करें, देश में पर्याप्त खाद्यान्न भंडार मौजूद हैं।
यदि कोई खाद्यान्न वस्तुओं के ज्यादा मुल्य वसूलता है टोल फ्री नंबर 1967 शिकायत करे।
घबराहट और भीड से बचकर हम सभी मिलकर खाद्य पदार्थ आपूर्ति ब्यवस्था को सही ढंग से बनाए रख सकते है,,, मुकेश कुमार

सावधान,,घर में स्मार्ट मीटर लगाने दे,वरना FIR दर्ज हो सकती है।पुराने विद्युत मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम विद्य...
27/03/2025

सावधान,,घर में स्मार्ट मीटर लगाने दे,वरना FIR दर्ज हो सकती है।पुराने विद्युत मीटर को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम विद्युत
उपमंडल धौलाकुआं में शुरू हो चुका ।विद्युत उपमंडल धौलाकुआं के SDO सुमित चौधरी ने जारी प्रेस बयान में बताया कि विभाग की ओर से नियुक्त कर्मी को स्मार्ट मीटर लगाने दे।
कार्य में बाधा ना पहुंचाए । इस कार्य को करने में विभाग को आपके सहयोग की आवश्यकता है। फिर भी यदि कोई स्मार्ट मीटर लगाने नहीं देता सरकारी कार्य में बाधा पहुंचता है तो
उसके खिलाफ (FIR )एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी। या जो उचित समझी जाने वाली सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में तरह तरह के भ्रम फैले हुए हैं जिससे स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान अक्सर विद्युत कर्मी ओर उपभोक्ता आपस में उलझ जाते हैं।
उपभोक्ताओं को जागरुक करने की आवश्यकता है।उप मंडल धौलाकुआं द्वारा जारी लिखित प्रेस बयान के आधार पर हम कह सकते है कि
यदि इस मामले को किसी भी उपभोक्ता ने हल्के में लिया तो भारी परेशानी का कारण बन सकता हैं। सभी विद्युत उपभोक्ता साथियों दोस्तो ओर रिश्तेदारों तक खबर को पहुंचा दे ताकि जाने अनजाने में किसी को परेशानी ना हो,,, मुकेश कुमार

06/01/2025
03/01/2025
20/11/2024

सैनी ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट और सर्विस दुकान का शुभारम्भ भेहडेवाला धौलाकुआं में विधिवत पूजा अर्चना के बाद। शिवा पब्लिक स्कूल के नजदीक खुली
दुकान के मालिक शीश पाल ने बताया कि दुकान में हर प्रकार के ट्रैक्टर का स्पेयर पार्ट उपलब्ध है एक्सपर्ट ट्रैक्टर मैकेनिक द्वारा सर्विस सुविधा भी उपलब्ध है ,,, मुकेश कुमार

15/10/2024

झूठे एससी एसटी मामले में डीएसपी पांवटा से मिले।ग्रामीण। पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत गांव गूंगलों में धान की खड़ी फसल में
निशान देही भूमि विवाद इतना बड़ा की दो गुट गंभीर कानूनी दावपेच मे उलझते चले गए। अब तक तीन अपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं।
शीश पाल पक्ष के तीन दर्जन महिला ब पुरुष ने झूठा एससी एसटी मामला दर्ज करवाने के खिलाफ डीएसपी पांवटा से मिले। और निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने शिकायत में दर्ज कराया की भूमि विवाद के चलते उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कराई जा रहे हैं और उनकी जमीन को हड़पा जा रहा है।
डीएसपी पांवटा को दी शिकायत में दर्ज करवाया है कि निशान दही करवा रहे रितु ब उनके परिवार के पांच लोगो ने जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया है जब कि केवल निशान देही कब्जा नहीं किया जा सकता है।
जमीन के विवाद की खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार शीशपाल ब उनके पिता 75वर्षीय व पत्नी पर भी झूठा मामला दर्ज करवाया है जबकि पत्रकार ने भी क्रॉस मामला दर्ज करवाया है ।
इस जमीनी विवाद में मुकदमों का सिलसिला कहां खत्म होगा कुछ नहीं कहा जा सकता।,,,, मुकेश कुमार

Address

Editor. . . Mukesh Kumar. Vpo Sainwala Mubarik Pur Teh Paonta Sahib Distt Sirmour 173021 State Himachal Pradesh. Country
Paonta Sahib
DISTRICTSIRMOURSTATEहिमाचलप्रदेशCOUNTRYINDIA

Telephone

+17018013250

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G news धौलाकुआं posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to G news धौलाकुआं:

Share