17/09/2025
सस्ता ओर बढ़िया कपड़ा खरीदने से पहले विडियो देख लीजिए दुकानदार की बात खुद सुन लीजिए आपका फायदा हो सकता हैं शायद।
ईशवर बजाज कपड़ा दुकान पर जाकर आप कपड़ा की क्वालिटी और रेट ट्राई कर सकते हैं
दुकान हरियाणा के मेन बाजार बिलासपुर गैस एजेंसी के पास है।
दुकानदार अंकित का दावा है कि ग्राहक को बढ़िया और सस्ता कपड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य दुकानों से रेट ट्राई करके ब कपड़े की क्वालिटी चैक करके उनकी दुकान पर आ सकते है फर्क साफ दिखेगा।
शादियों के लिए लहंगा ,सफारी शूट सभी प्रकार के महिलाओं ब बच्चों के कपड़े, बेड शीट,तकिए, कंबल , रजाईयां आदि सभी तरह के कपड़े उपलब्ध हैं।
दुकानदार अंकित का कहना है कि जो इस स्पॉन्सर वीडियो को शेयर करके दुकान पर कपड़ा खरीदारी के लिए आएगा उसका विशेष सम्मान किया जाएगा।,,,, मुकेश कुमार