03/10/2025
माजरा कुश्ती के दौरान दो पहलवान लड़ पड़े।पुलिस मौके पर। गूंगा पहलवान पर पत्थर मारने का आरोप। गूंगे पहलवान ने इशारों में बताया पहले अंगुली मरोड़ी।
दोनों पहलवानों की कुश्ती वीडियो बीच में 11मिनट के हिस्से पर शुरू हुई। पीली कछ वाला गूंगा पहलवान है कुश्ती के शौकिन घर बैठे लाइव देखे माजरा दशहरा मेले से
माली कुश्ती जीतने वाले पहलवान गोगी को दस हजार ओर दूसरे नंबर पर रहे पहलवान को सात हजार रुपए ईनाम में दिए दशहरा दंगल कमेटी माजरा ने।
बता दें कि लगभग 80 वर्षों से माजरा में रामलीला व कुश्ती का आयोजन होता आ रहा है इसमें हरियाणा पंजाब ,दिल्ली ,उत्तर प्रदेश ,हिमाचल ,सहित दर्जनों पहलवान ने भाग लिया।
बता दे लगभग 2 वर्ष से सैनवाला पंचायत के हाई स्कूल सैनवाला के नजदीक मेला और कुश्ती हो रही हैं। दशहरा मेले में अंतिम दिन कुश्ती आयोजन में माजरा उप तहसील के नायब तहसीलदार इंदर कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ओर माली के विजेता ब उप विजेता को ईनाम बांटे,,,, मुकेश कुमार