BMA Anik sharma

BMA Anik sharma Video and music entertainment, blogs
Support please

28/05/2025
11/05/2025

अपाहिज और अपंग की तरह कटने वाली जिन्दगी कितनी भारी पड़ेगी। यह सोचने को जी नहीं चाहता वह डरावना और घिनौना दृश्य एक क्षण के लिए भी आँखों के सामने आ खड़ा होता है रोम-रोम काँपने लगता है? पर उस अवश्यंभावी भवितव्यता से बचा जाना सम्भव नहीं? जीवित रहना है तो इसी दुर्दशा ग्रस्त स्थिति में पिसना पड़ेगा। बच निकलने का कोई रास्ता नहीं। क्या यही मैं हूँ? क्या इसी निरर्थक विडम्बना के कोल्हू के चक्कर काटने के लिए ही ‘मैं’ जन्मा? क्या जीवन का यही स्वरूप है? मेरा अस्तित्व क्या इतना ही तुच्छ है?

25/04/2025

शादी में डीजे साउंड
शादियों का सीजन चल रहा है और हम सभी देखते हैं कि हर शादी/ party में डीजे बहुत ही लाउड तेज आवाज में बजाया जाता है साउंड वाले Base 4 -4 लगाते हैं जिसमें गाने की आवाज कम तथा Base की गूंज ज्यादा होती है जो बहुत ही खतरनाक है हार्ट के मरीजों के लिए यह बहुत ही ज्यादा खतरनाक है बुजुर्गों बच्चों और बीमार लोगों के लिए यह घातक साबित हो सकती है जिसके घर में शादी है उसके प्रियजन भाई बंधु शादी में आते हैं इसमें बुजुर्ग, बच्चों, बीमार लोग महिलाएं सभी होते हैं और अगर किसी के साथ अप्रिय घटना हो तो यह कितना बड़ा मातम होता है शुभ कार्यों में| कितनी ही घटनाएं हम सोशल मीडिया पर देख चुके हैं न्यूज़ में देख चुके हैं की कितनी ही दुखद घटनाएं शादी के डांस फ्लोर पर हो चुकी है डांस फ्लोर पर नए युवकों 20 से 35 साल की भी डेथ हुई है तो सभी साउंड वालों से व आम पब्लिक से एक निवेदन रहेगा की शादियों में तेज आवाज में डीजे बजाना बंद करें और Base को तो लगाना बंद कर देना चाहिए| मेरा यह अभिप्राय बिल्कुल नहीं है की डीजे ना करें डीजे ना बजे| डीजे करण प्रिय आवाज में बजे जो ना कानों को नुकसान दे ना आपके शरीर को नुकसान दे मैं अपने रिश्तेदारी में गया था जहां मैंने देखा की डीजे बहुत तेज आवाज में बज रहा था शादी में एक दो बुजुर्ग जो हार्ट के मरीज थे उनको प्रॉब्लम महसूस हुई तो डीजे वाले से बोला गया कि इसकी बेस की आवाज कम कर दें या बंद कर दें क्योंकि इससे प्रॉब्लम हो रही है वहीं से मुझे यह पोस्ट डालने का आइडिया आया अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी हो तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा प्रार्थी रहूंगा| अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करें

13/04/2025

बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
2025

03/04/2025

Bhole ki barat

Address

Paonta Sahib

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BMA Anik sharma posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share