Stingbaaz

Stingbaaz About Us
StingBaaz is the first well trained and fulfilled with hi tech equipment team in Himachal P
(2)

13/09/2025

लम्बू क्रेन सर्विस वाले " समाज़सेवी कामा भाई ने शौकत के आने - जाने के लिए दान दी एम्बुलेंस सेवा, सबसे की मदद करने की अपील 🙏

13/09/2025

शुक्रिया
जल्द अपने पांव पर चल पाएगा, शौकत सारी रिपोर्ट है नॉर्मल, शुक्रिया Vana Raina मेम, 🙏🙏🙏

13/09/2025

शौकत की मेडिकल फ़ाइल लेकर Stingbaaz टीम MAX HOSPITAL मोहाली पहुंची है, दुआ कीजिए रिपोर्ट नार्मल हो, और आगे की राह हमारे लिए आसान हो, आप सबकी दुआओं में बहुत ताकत है 🙏

13/09/2025

शौकत अली के ईलाज़ के लिए अभी तक आई 1500 रूपए कि क्राउड फंडिंग, आप सभी का शुक्रिया 🙏🙏

एक सडक हादसा जिसने सब कुछ ख़त्म कर दिया, बस अब आपसे उम्मीद बची है, एक और जिंदगी बचा लीजिएवो पिछले 3 सालों से एक बेड पर है...
11/09/2025

एक सडक हादसा जिसने सब कुछ ख़त्म कर दिया, बस अब आपसे उम्मीद बची है, एक और जिंदगी बचा लीजिए

वो पिछले 3 सालों से एक बेड पर है, ना वो उठ सकता ना करवट ले सकता है, हर पल उसकी तकलीफ बढ़ती जा रही है

ये कालेजा कंपा देने वाली दास्तान है हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर पांवटा साहिब के शौकत की, पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर शौकत एक दिन सहारनपुर रोड़ के रायपुर में पेट्रोलपंप के पास एक सड़क हादसे का शिकार हो गया

सहारनपुर में ईलाज करवाया फिर घर की हालत देखकर दिन रात काम पर लग गया टांगों में जो रोड लगी थी उसके नट बोल्ट तक खुल गए

हालत गंभीर हो गई आनन फ़ानन में herbertpur के Christian Hospital में भर्ती कार्य गया, एक साल से वहीँ ईलाज और टांग के ऑपरेशन का सिलसिला चलता रहा

एक पत्नी के हाथों की महंदी सूखी भी नहीं थी की सडक हादसे में पति की एक टांग कई हिस्सों में टूट गई, शादी होकर महज़ 6 महीने हुए की पति हादसे का शिकार हो गया, पिछले तीन सालों में शौकत के 12 ऑपरेशन हो चुके है,

नौबत अब टांग कटवाने तक की आ चुकी है, ये दर्दनाक कहानी उस शौकत नाम के 28 साल के युवक की, जिसकी जिंदगी में एक सडक हादसे के बाद भूचाल सा आ गया

Herbertpur के लेहमन हॉस्पिटल में पिछले एक साल से लगातार ईलाज चल रहा है

डॉक्टरों के तमाम प्रयास विफल हो रहें है, Stingbaaz टीम ने शौकत का ऑपरेशन और ईलाज कर रहें डॉक्टरों से लम्बी बातचीत की,

डॉक्टर टीम ने कहा की शौकत की हालत पहले ज्यादा चिंताजनक थी, खून तक में इन्फेक्शन था, हो सकता है की शौकत को पांव के साथ टांग तक खोनी पड़े

वहीँ शौकत की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने सलाह दी की शौकत की किसी हायर हॉस्पिटल में दिखाया जाए, नहीं तो उन्हें टांग तक गँवानी पड़ सकती है

शौकत के परिवार के पास ईलाज के रूपए छोड़िये सिर पर कर्जा अलग से चढ़ गया है

घर में कमाई का कोई जरिया नहीं दो छोटी भाई है और एक छोटी बहन है

आप सबसे गुजारिश है शौकत के ईलाज के लिए जो भी आप मदद कर पाएं मदद कीजिएगा

लगे हाथ इस फरियाद को तमाम लोगों के साथ शेयर कीजिएगा
#हिमाचलप्रदेश

11/09/2025

Bhushan Jewellers A bond of trust

11/09/2025

Bhushan Jewellers A bond of trust
यहां खुलने वाली है आपकी किस्मत, होगी इनामों की बरसात

10/09/2025

सडक हादसे में सब कुछ गँवाने वाला युवक तीन सालों से है बेड पर, ईलाज़ को हुआ मोहताज़

10/09/2025

पूर्व मंत्री विधायक सुखराम चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खालासा एड टीम पांवटा साहिब द्वारा सबके सहयोग से भेजी गई राहत सामग्री, कई ट्रक रवाना, ...
10/09/2025

पंजाब बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए खालासा एड टीम पांवटा साहिब द्वारा सबके सहयोग से भेजी गई राहत सामग्री, कई ट्रक रवाना, सबको कहा शुक्रिया

जनसेवा में आगे रहने वाली खालसा एड टीम पांवटा साहिब ने एक बार फिर पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की सेवा में एक कदम आगे बढ़ाया है

पंजाब में बाढ़ से प्रभावित लोगो के लिए खालसा एड टीम पांवटा साहिब के दुआरा व पांवटा साहिब के सभी भाइयो व कई मेडिकल फ़ेक्ट्रियो व ट्रक यूनियन के सहयोग से एक ट्रक दवाईया ,

एक ट्रक जरूरी कपड़े, एक ट्रक राशन,पानी की सेवा गुरुद्वारा दडी साहिब में इकट्ठा की गई थी और गुरु साहिब के चरणों में अरदास करने के बाद सारा सामान लेकर खालसा एड टीम पंजाब के अलग अलग बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पहुँची और ये सारा सामान बाढ़ प्रभावित गांवो में बाटा गया।

अब अगली सेवा हिमाचल प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित खालसा एड टीम पांवटा साहिब के परिवारों के लिए होगी

खालसा एड पांवटा साहिब ने सबका आभार प्रकट किया

09/09/2025

कुछ ही मिनटों में बेघर हुए कई परिवार, टूटती उम्मीद के बीच

09/09/2025

Kotri Byas : लास्ट स्टेज कैंसर से लड़ती शाहजहाँ के ईलाज़ के लिए फरिश्ता बने कुछ दोस्त, खुदा के बन्दों ने ईलाज के लिए दान दिए 97000 रूपए, कहा स्वीकार करें हमारी छोटी सी मदद 🙏🙏

Address

Paonta Sahib
173025

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Stingbaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Stingbaaz:

Share