11/09/2025
एक सडक हादसा जिसने सब कुछ ख़त्म कर दिया, बस अब आपसे उम्मीद बची है, एक और जिंदगी बचा लीजिए
वो पिछले 3 सालों से एक बेड पर है, ना वो उठ सकता ना करवट ले सकता है, हर पल उसकी तकलीफ बढ़ती जा रही है
ये कालेजा कंपा देने वाली दास्तान है हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर पांवटा साहिब के शौकत की, पेशे से ट्रैक्टर ड्राइवर शौकत एक दिन सहारनपुर रोड़ के रायपुर में पेट्रोलपंप के पास एक सड़क हादसे का शिकार हो गया
सहारनपुर में ईलाज करवाया फिर घर की हालत देखकर दिन रात काम पर लग गया टांगों में जो रोड लगी थी उसके नट बोल्ट तक खुल गए
हालत गंभीर हो गई आनन फ़ानन में herbertpur के Christian Hospital में भर्ती कार्य गया, एक साल से वहीँ ईलाज और टांग के ऑपरेशन का सिलसिला चलता रहा
एक पत्नी के हाथों की महंदी सूखी भी नहीं थी की सडक हादसे में पति की एक टांग कई हिस्सों में टूट गई, शादी होकर महज़ 6 महीने हुए की पति हादसे का शिकार हो गया, पिछले तीन सालों में शौकत के 12 ऑपरेशन हो चुके है,
नौबत अब टांग कटवाने तक की आ चुकी है, ये दर्दनाक कहानी उस शौकत नाम के 28 साल के युवक की, जिसकी जिंदगी में एक सडक हादसे के बाद भूचाल सा आ गया
Herbertpur के लेहमन हॉस्पिटल में पिछले एक साल से लगातार ईलाज चल रहा है
डॉक्टरों के तमाम प्रयास विफल हो रहें है, Stingbaaz टीम ने शौकत का ऑपरेशन और ईलाज कर रहें डॉक्टरों से लम्बी बातचीत की,
डॉक्टर टीम ने कहा की शौकत की हालत पहले ज्यादा चिंताजनक थी, खून तक में इन्फेक्शन था, हो सकता है की शौकत को पांव के साथ टांग तक खोनी पड़े
वहीँ शौकत की सर्जरी करने वाले डॉक्टर ने सलाह दी की शौकत की किसी हायर हॉस्पिटल में दिखाया जाए, नहीं तो उन्हें टांग तक गँवानी पड़ सकती है
शौकत के परिवार के पास ईलाज के रूपए छोड़िये सिर पर कर्जा अलग से चढ़ गया है
घर में कमाई का कोई जरिया नहीं दो छोटी भाई है और एक छोटी बहन है
आप सबसे गुजारिश है शौकत के ईलाज के लिए जो भी आप मदद कर पाएं मदद कीजिएगा
लगे हाथ इस फरियाद को तमाम लोगों के साथ शेयर कीजिएगा
#हिमाचलप्रदेश