Dinesh Ghelot Journalist

Dinesh Ghelot Journalist Dinesh Gahlot Journalist
(1)

28/07/2025

कब्र बिच्छू!

27/07/2025

पुष्कर थाना अंतर्गत ग्राम तिलोरा स्थित हांडी रेस्टोरेंट में गुंडो का आतंक.नकाबपोश गुंडो ने मचाया रेस्टोरेंट में उत्पात.रेस्टोरेंट मालिक के साथ लाठी डंडो से की गई युवको द्वारा मारपीट. पीड़ित रेस्टोरेंट मालिक की रिपोर्ट पर पुष्कर पुलिस ने किया मामला दर्ज.आरोपी युवकों का अब तक नही लगा पुलिस को सुराग.पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों को पकड़ने को लेकर दे रही दबिश.लेकिन घटना के 2 हफ्ते बीत जाने के बावजूद पुष्कर पुलिस के हाथ खाली.नकाबपोश युवको द्वारा मारपीट का विडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल.घायल मालिक के दोनों हाथों में है फ्रेक्चर.

27/07/2025

सावलिया सेठ के भक्त ने भगवान को अर्पित की चांदी की पिस्टल और गोलीराजस्थान के मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया ...
23/07/2025

सावलिया सेठ के भक्त ने भगवान को अर्पित की चांदी की पिस्टल और गोली

राजस्थान के मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार एक अनोखा चढ़ावा देखने को मिला,

जिसने भक्तों और मंदिर प्रशासन दोनों को चौंका दिया

एक अज्ञात श्रद्धालु ने भगवान सांवलिया सेठ को करीब आधा किलो चांदी से बनी हुई बंदूक और चांदी की ही एक गोली भेंट की है

भक्त की कोई मनोकामना पूर्ण हुई होगी या फिर कुछ और

लेकिन लोगों का सिर चकरा गया इस चढ़ावे को देख कर भला भगवान को पिस्टल और गोली की क्या जरूरत

*बड़ी खबर*उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दियास्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया
21/07/2025

*बड़ी खबर*

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया

स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया

19/07/2025


अजमेर जिले में आबादी क्षेत्र में 13 फीट लंबे अजगर के आ जाने से फैली दहशत

आरपीएससीः- विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियांअजमेर, 17 जुलाई। राजस्थान ...
17/07/2025

आरपीएससीः- विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी

12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

अजमेर, 17 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरूवार को विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियों के विज्ञापन जारी किए गए हैं। इनके तहत 5 विभिन्न विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इनको सम्मिलित करते हुए वर्ष 2025 के दौरान आयोग द्वारा 9 भर्तियों के विज्ञापन अभी तक जारी किए जा चुके हैं। विस्तृत सूचना हेतु भर्ती विज्ञापनों का अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है।

आयोग सचिव ने बताया कि विभिन्न विभागों से प्राप्त भर्ती अर्थनाओं के क्रम में भर्तियां की जानी है। अभ्यर्थी विज्ञापित पदों हेतु आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवश्य अवलोकन कर यह सुनिश्चित करें कि जिस पद के लिए उनके द्वारा आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की समस्त शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता व अनुभव के आवेदन करने पर आयोग द्वारा आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।

इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन

सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) - 281 पद

पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) - 1100 पद

उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग - 1015

प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) - 3225

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 6500

ऑनलाइन आवेदन अवधि

सहायक कृषि अभियंता के पदो हेतु 28 जुलाई से 26 अगस्त, पशु चिकित्सा अधिकारी के पदों हेतु 5 अगस्त से 3 सितंबर, उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के पदों हेतु 10 अगस्त से 8 #सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच के पदों हेतु 14 अगस्त से 12 सितंबर तथा #वरिष्ठ #अध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से 17 सितंबर तक किए जा सकेंगे।

वर्ष 2025ः पूर्व में जारी किए गए #भर्ती #विज्ञापन

दिनांक-भर्ती का नाम
13 फरवरी 2025 - #व्याख्याता
18 मार्च 2025 - #डिप्टी #कमांडेंट
2 अप्रेल 2025 - #जूनियर #केमिस्ट
2 अप्रेल 2025 - #सहायक #विद्युत #निरीक्षक


RPSC Updates NewsRPSC UpdatesRpsc/Ras Notes and Current Affairs

17/07/2025


चिकन की रेट पर चाचा-भतीजे की हत्या करने वाले गिरफ्तार 5 रुपए बढ़ाने पर दुकान पर आकर मारा था चाकू, दो सगे भाई सहित 3 को पकड़ा

 #ब्यावर जिले से खबर ब्यावर में सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर (संविदाकर्मी) 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आशा क्लेम ...
17/07/2025

#ब्यावर जिले से खबर
ब्यावर में सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर (संविदाकर्मी) 1500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, आशा क्लेम फॉर्म अपडेट करने की आवाज में मांगी थी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार, मामले में आरोपी से पूछता जारी।।

16/07/2025

अजमेर में डिप्टी सीएम का एक्शन देख कर रह जाएंगे दंग !

Ajmer Police Rajasthan Bhagirath Choudhary

16/07/2025


स्थानीय लोगों ने सुनाई खरी खोटी तो रवाना हुए निर्मल बैरवाल नाला निर्माण को लेकर वार्ड 48 की सुनहरी कॉलोनी में हुआ था विवाद,आप पदाधिकारी और पार्षद पति में जमकर कहासुनी

Address

Ajmer

Telephone

+918739891306

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dinesh Ghelot Journalist posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dinesh Ghelot Journalist:

Share