राजस्थानी फोजी Crpf

राजस्थानी फोजी Crpf batchelor of arts from MDS university, technical edn from NCVT , central Govt. employer

अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैंडर्स दिवस (International Left-Handers Day) हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है, जिसे हिंदी में "अंत...
13/08/2025

अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैंडर्स दिवस (International Left-Handers Day) हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है, जिसे हिंदी में "अंतर्राष्ट्रीय बाएं हाथ वालों का दिवस" कहते हैं। यह दिन बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की विशिष्टता और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। 

अंतर्राष्ट्रीय लेफ्ट-हैंडर्स दिवस का इतिहास:
1992 में, लेफ्ट-हैंडर्स क्लब ने 13 अगस्त को आधिकारिक तौर पर इस दिन को मनाना शुरू किया। 

इस दिन का मुख्य उद्देश्य दाएं हाथ से काम करने वाले लोगों की दुनिया में बाएं हाथ से काम करने वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है,

बस्ता लिए वो चले थे उजाले की ओर,पर रास्ता ले गया उन्हें अंधेरे की और ।ना उन्होंने कुछ माँगा था, ना किसी से सवाल किया -बस...
26/07/2025

बस्ता लिए वो चले थे उजाले की ओर,
पर रास्ता ले गया उन्हें अंधेरे की और ।
ना उन्होंने कुछ माँगा था,
ना किसी से सवाल किया -
बस एक सपना था पढ़ने का,
और वो भी हादसे मे डूब गया ।
हर गिरती छत, हर बहता स्कूल,
सिर्फ ईंट पत्थर नहीं ले जाता-
किसी माँ का लाल, किसी बाप की दुनिया,
किसी परिवार की उम्मीद भी ले जाता है
#झालावाड़_स्कूल_हादसा
#भ्रष्ट_सरकार

ये दोनों न्यूज एक दूसरे से संबंधित है क्यू है इसके पीछे क्या कारण है 1 बिज़ली बिल 11 लाख है इसका मतलब ये बिल 1 या 2 साल ...
02/07/2025

ये दोनों न्यूज एक दूसरे से संबंधित है क्यू है इसके पीछे क्या कारण है
1 बिज़ली बिल 11 लाख है इसका मतलब ये बिल 1 या 2 साल से ज्यादा का है फिर सरकार इतने दिन शो क्यु रही थी या फिर मिली भगत है जब si भर्ती का मामला उठाया तो ये फिर सरकारो की साज़िश है की si भर्ती का मामला नहीं उठाया जाए
2 क्या और भी कितने नेताओ के बिजली पानी के बिल बाकी है उन पर भी कार्यवाही क्यू नहीं की
3 si भर्ती को सरकार रद्द क्यू नहीं करना चाहती इस मे सरकार को क्या फायदा है जो कोर्ट द्वारा बोलने के बाद भी बचाना चाहती है कुछ बड़ा घोटाला तो नहीं है
4 विपक्ष चुप क्यू है क्या विपक्ष और सरकार दोनों की इसमें मिली भगत है या क्या नेताओं के रिस्तेदार इस भर्ती मे शामिल है
ये कुछ प्रश्न है जो एक आम आदमी के दिमाग मे आ रहे है क्या सरकार इन प्रश्न के उत्तर दे पाएगी
#सरकार ्ती #भ्रष्टाचार #स्कैम

दुखद बहुत बड़ी खबर  #अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री सवार होने की खबर    #दुखद  😭😭
12/06/2025

दुखद बहुत बड़ी खबर
#अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्री सवार होने की खबर

#दुखद 😭😭

Address

Parbatsar
341512

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+919436981005

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजस्थानी फोजी Crpf posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share