30/11/2022                                                                            
                                    
                                                                            
                                            कतर में इस समय दुनिया भर से आए फुटबॉल प्रेमियों का जमावड़ा लगा है. कतर में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप का शोर जोरों पर है, इसी बीच केरल की रहने वाली एक महिला अपने कस्टमाइज महिंद्रा थार को केरल से लेकर कतर पहुंच गई. मध्य-एशिया के इस देश की सरज़मी पर ये पहली राइट-हैंड ड्राइव महिंद्रा थार थी. रिपोर्ट्स के अनुसार अपने चहेते खिलाड़ी लियोनेल मेसी के गेम और फुटबॉल के प्रति इस पांच बच्चों के मां की दीवानगी देख हर कोई हैरान है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल की रहने वाली नाज़ी नौशी को फुटबॉल का खूब शौक है और वो लियोनेल मेसी की फैन हैं। 
बस अपने इसी दीवानगी के चलते नौशी ने केरल से कतर तक का सफर तय किया है. बताया जा रहा है कि, नौशी के इस यात्रा को खुद परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने हरी झंडी दिखाई. कोयम्बटूर से मुंबई पहुंचने के बाद नौशी अपने महिंद्रा थार के साथ शिप से ओमान पहुंची. इसके बाद उन्होने सड़क मार्ग से बहरीन, कुवैत, सउदी अरब होते हुए कतर तक का सफर तय किया. नौशी ने इस सफर पर निकलने से पहले मीडिया को दिए अपने बयान में कहा था कि, "मेरी योजना 10 दिसंबर तक कतर पहुंचने और फिनाले देखने की है. मैं इस यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैं अर्जेंटीना और लियोनेल मेसी की फैन हूं और वास्तव में अपनी पसंदीदा टीम को कप उठाते हुए देखना चाहती हूं." वह 31 दिसंबर तक कतर में रुकेंगी.