Parihar Hain

Parihar Hain किसी भी चीज़ का प्रचार करवाने के लिए मेरे WhatsApp number ‪6287349606‬ पर मैसेज करें
(1)

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा में आज जनसुराज के संस्थापक प्रशांत कुमार पहुँचे। बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जनता का ...
01/09/2025

सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी विधानसभा में आज जनसुराज के संस्थापक प्रशांत कुमार पहुँचे। बिहार बदलाव यात्रा के दौरान जनता का जबरदस्त उत्साह और जनसैलाब देखने को मिला। इस ऐतिहासिक मौके पर परिहार विधानसभा के युवा प्रवक्ता मोहम्मद उजाले भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में युवाओं की बड़ी भागीदारी रही और संदेश साफ़ था—युवाओं को राजनीति में आना चाहिए, तभी असली बदलाव संभव है।

✨ जन सुराज का जनसैलाब, बिहार बदलाव की आंधी ✨

परिहार प्रखंड के गाँवों में पानी की समस्या पिछले 2 साल से लगातार बनी हुई है।लोग रोज़ाना लाइन में लगकर पानी भरने को मजबूर...
01/09/2025

परिहार प्रखंड के गाँवों में पानी की समस्या पिछले 2 साल से लगातार बनी हुई है।
लोग रोज़ाना लाइन में लगकर पानी भरने को मजबूर हैं।
सरकारी दावों और योजनाओं के बावजूद ज़मीनी हक़ीक़त यही है कि आज भी परिहार के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं।
क्या कभी मिलेगा गाँव को इस समस्या से छुटकारा?

🌾 किसान पुत्र ने बढ़ाया गाँव का मान – बना बिहार होमगार्ड 👮‍♂️मेहनत और लगन का नतीजा है राजेश कुमार की सफलता। साधारण किसान...
01/09/2025

🌾 किसान पुत्र ने बढ़ाया गाँव का मान – बना बिहार होमगार्ड 👮‍♂️

मेहनत और लगन का नतीजा है राजेश कुमार की सफलता। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजेश (पिता – श्री विरेन्द्र राय, माता – श्रीमती रामपरी देवी) ने बिहार होमगार्ड की वर्दी हासिल कर अपने गाँव और परिवार का नाम रौशन किया है।

राजेश कुमार, जो सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के बबुरवन गाँव के निवासी हैं, बताते हैं कि उनकी प्रेरणा उनकी दादी – श्रीमती राम ज्योति देवी और चाचा – श्री रविन्द्र राय से मिली। इसी प्रेरणा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।

किसान परिवार से आने के बावजूद कठिनाइयों और संघर्षों को पीछे छोड़, राजेश ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।

राजेश का कहना है –
“पिता की मेहनत और माँ के आशीर्वाद से ही मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ। मेरा सपना है कि ईमानदारी से देश और समाज की सेवा करूँ और किसानों तथा गरीबों की आवाज़ बनूँ।”

गाँववाले भी राजेश की उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और मानते हैं कि उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

👉 आज किसान का बेटा जब वर्दी पहनकर सेवा के लिए खड़ा है, तो यह मिसाल है कि संघर्ष और विश्वास से हर मंज़िल पाई जा सकती है।

गाँव का मेला
01/09/2025

गाँव का मेला

जिस रोड एम्बुलेंस से कभी ज़िंदगियाँ बचाई जाती थीं, आज वही गाड़ी गाँव में जलावन रखने के काम आ रही है।👉 स्वास्थ्य व्यवस्था...
31/08/2025

जिस रोड एम्बुलेंस से कभी ज़िंदगियाँ बचाई जाती थीं, आज वही गाड़ी गाँव में जलावन रखने के काम आ रही है।

👉 स्वास्थ्य व्यवस्था की लापरवाही की यह तस्वीर बहुत कुछ कहती है…


#ग्रामीण_हकीकत
#स्वास्थ्य_व्यवस्था

✨🌙 जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मुबारक 🌙✨बेतहा गाँव की यह ख़ूबसूरत मस्जिद ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर रोशनियों से जगमग...
29/08/2025

✨🌙 जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मुबारक 🌙✨

बेतहा गाँव की यह ख़ूबसूरत मस्जिद ईद-ए-मिलादुन्नबी ﷺ के मुबारक मौके पर रोशनियों से जगमगा उठी है। चारों तरफ़ सजी रंग-बिरंगी लाइटें और नूरानी माहौल दिलों को सुकून और रूह को ताजगी बख़्श रहा है। यह नज़ारा हमारे इश्क़-ए-रसूल ﷺ और हमारी मोहब्बत का पैग़ाम दे रहा है।

🕌 सुभानअल्लाह! क्या ही प्यारा नज़ारा है 🕌

गाँव का मेला, गाँव की रौनक
29/08/2025

गाँव का मेला, गाँव की रौनक

आज परिहार में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा अपार जनसैलाब।कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल प...
29/08/2025

आज परिहार में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा अपार जनसैलाब।
कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे भी पहुंचे।

29/08/2025

Address

Parihar
843324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parihar Hain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share