01/09/2025
🌾 किसान पुत्र ने बढ़ाया गाँव का मान – बना बिहार होमगार्ड 👮♂️
मेहनत और लगन का नतीजा है राजेश कुमार की सफलता। साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजेश (पिता – श्री विरेन्द्र राय, माता – श्रीमती रामपरी देवी) ने बिहार होमगार्ड की वर्दी हासिल कर अपने गाँव और परिवार का नाम रौशन किया है।
राजेश कुमार, जो सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड के बबुरवन गाँव के निवासी हैं, बताते हैं कि उनकी प्रेरणा उनकी दादी – श्रीमती राम ज्योति देवी और चाचा – श्री रविन्द्र राय से मिली। इसी प्रेरणा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
किसान परिवार से आने के बावजूद कठिनाइयों और संघर्षों को पीछे छोड़, राजेश ने यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन और मेहनत से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।
राजेश का कहना है –
“पिता की मेहनत और माँ के आशीर्वाद से ही मैं यहाँ तक पहुँचा हूँ। मेरा सपना है कि ईमानदारी से देश और समाज की सेवा करूँ और किसानों तथा गरीबों की आवाज़ बनूँ।”
गाँववाले भी राजेश की उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं और मानते हैं कि उनकी यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
👉 आज किसान का बेटा जब वर्दी पहनकर सेवा के लिए खड़ा है, तो यह मिसाल है कि संघर्ष और विश्वास से हर मंज़िल पाई जा सकती है।