Parihar Hain

Parihar Hain किसी भी चीज़ का प्रचार करवाने के लिए मेरे WhatsApp number ‪6287349606‬ पर मैसेज करें
(1)

नवरात्रि में झिझिया बनाना सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि माँ दुर्गा की पूजा, अच्छी फसल की कामना और गाँव की संस्कृति की पहचान है...
26/09/2025

नवरात्रि में झिझिया बनाना सिर्फ नृत्य नहीं, बल्कि माँ दुर्गा की पूजा, अच्छी फसल की कामना और गाँव की संस्कृति की पहचान है ✨🙏

25/09/2025

टूटे-फूटे रास्तों से परेशान ग्रामीण उतरे सड़क पर, सुरसंड में हुआ जोरदार विरोध

सिरसिया बाज़ार में नवरात्रि पर झिझिया की रौनक, माँ दुर्गा के गीतों से गूँज उठा गाँव ✨🙏     ”
25/09/2025

सिरसिया बाज़ार में नवरात्रि पर झिझिया की रौनक, माँ दुर्गा के गीतों से गूँज उठा गाँव ✨🙏

गाँव की मिट्टी में सादगी और अपनापन बसता है। 🌾
25/09/2025

गाँव की मिट्टी में सादगी और अपनापन बसता है। 🌾

Parihar ki sham
24/09/2025

Parihar ki sham

Patna❤️
24/09/2025

Patna❤️

आज 25 परिहार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों  में जनसंपर्क  कार्यक्रम किया l कार्यक्रम के दौरान संजय प्रमुख ने लोगों से मु...
23/09/2025

आज 25 परिहार विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कार्यक्रम किया l कार्यक्रम के दौरान संजय प्रमुख ने लोगों से मुलाक़ात की, उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और पार्टी की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और क्षेत्र के विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

सुनील कुमार उर्फ" संजय प्रमुख" जिला परिषद सह पूर्व प्रमुख सोनबरसा एवं राजद कार्यकर्ता l
जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय वैश्य महासभा सीतामढ़ीl
संचालक :-
सुनिल मोटर वाहन ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सीतामढ़ी ।

बारिश के मौसम की यही तो ख़ूबसूरती है—कुछ लोग बड़े आराम से छतरी तले बैठे होते हैं,तो कुछ छोटे-से ठेले पर भीगते हुए भी मुस...
23/09/2025

बारिश के मौसम की यही तो ख़ूबसूरती है—
कुछ लोग बड़े आराम से छतरी तले बैठे होते हैं,
तो कुछ छोटे-से ठेले पर भीगते हुए भी मुस्कुरा लेते हैं। 🌧️❤️

परिहार विधानसभा 25 से राजद प्रत्याशी संजय प्रमुख लगातार जनता से जुड़ रहे हैं।वे गाँव-गाँव घूमकर लोगों के बीच बैठ रहे हैं...
22/09/2025

परिहार विधानसभा 25 से राजद प्रत्याशी संजय प्रमुख लगातार जनता से जुड़ रहे हैं।
वे गाँव-गाँव घूमकर लोगों के बीच बैठ रहे हैं।
ग्रामीणों की समस्याएँ सुन रहे हैं और समाधान का भरोसा दिला रहे हैं।
गाँव की गलियों से चौपाल तक उनकी मौजूदगी दिख रही है।
लोग भी अपनी परेशानियाँ खुलकर बता रहे हैं।
सादगी और जमीनी जुड़ाव ही उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।
परिहार की जनता उनसे बड़ी उम्मीदें लगाए बैठी है।
संजय प्रमुख लोगों के बीच रहकर बदलाव का संदेश दे रहे हैं।

भव्य कलश यात्रा में सहभागिता:हनुमान नगर, मढिया मठ, सोनबरसा चांदनी चौक, सोनबरसा महारानी स्थान, सोनबरसा बाजार और फरछहिया स...
22/09/2025

भव्य कलश यात्रा में सहभागिता:
हनुमान नगर, मढिया मठ, सोनबरसा चांदनी चौक, सोनबरसा महारानी स्थान, सोनबरसा बाजार और फरछहिया से होते हुए कलश यात्रा में संजय प्रमुख जी शामिल हुए। मढिया मठ पर बाबा मानकेश्वर नाथ से भोलेनाथ का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।

लोग मंदिर में कलश के लिए पानी भर रहे हैं भक्ति और उत्साह के साथ जल भरा जा रहा है 🙏
22/09/2025

लोग मंदिर में कलश के लिए पानी भर रहे हैं
भक्ति और उत्साह के साथ जल भरा जा रहा है 🙏

📰 शारदीय नवरात्र को लेकर परिहार में निकली भव्य कलश यात्रापरिहार में शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली...
22/09/2025

📰 शारदीय नवरात्र को लेकर परिहार में निकली भव्य कलश यात्रा

परिहार में शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और माता रानी के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।

नवरात्र शक्ति की उपासना का पर्व है, जो समाज को एकता, साहस और सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

🚩

Address

Parihar
843324

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Parihar Hain posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share