24/06/2025
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में गिरता शिक्षा का स्तर, कौन जिम्मेवार - प्रदेश मुख्यमंत्री संग हुई घटना से शुरू हुआ बदलाव
यह निर्णय उस घटना के बाद आया, जब हाल ही में प्रदेश मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु ने बागा सराहन में एक स्थानीय स्कूल की प्रार्थना सभा में भाग लिया। उन्होंने छात्रों से प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत के राष्ट्रपति और देश की राजधानी का नाम पूछा, लेकिन एक भी छात्र संतोषजनक व सही उत्तर नहीं दे सका। इस पर मुख्यमंत्री ने गहरी चिंता जताते हुए शिक्षा विभाग को तत्काल प्रभाव से छात्रों के सामान्य ज्ञान को सशक्त करने हेतु कदम उठाने के निर्देश दिए । वहीं मुख्यमंत्री के आदेश के अनुपालन में शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रार्थना सभा के दौरान समाचार वाचन को नियमित अभ्यास बनाया जाए।"