WSSO Gurugram

WSSO Gurugram IEC Activity

दिनांक 16 जून 2025गुरुग्राम जिला गुरुग्राम ब्लॉक फर्रूखनगर के गांव सुल्तान पुर में SDE जय कुमार के निर्देशन में और   कनि...
17/06/2025

दिनांक 16 जून 2025
गुरुग्राम
जिला गुरुग्राम ब्लॉक फर्रूखनगर के गांव सुल्तान पुर में SDE जय कुमार के निर्देशन में और कनिष्ठ अभियंता साबिर हुसैन की अगुआई में खेतों व फार्म हाउस में चल रहे अवैध कनेक्शन जो 2 इंची जिनकी वजह से गांव पानी की पूर्ति नहीं हो रही थी वे कनेक्शन 7 से 8 कनेक्शन काटे गए। जिस से गांव वालों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर जिला सलाहकार संजय कुमार ने अवैध कनेक्शन करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि अगर दोबारा से कनेक्शन किए तो जुर्माने के साथ साथ मुकदमा दर्ज भी करवाया जाएगा। इस मौके पर PHED स्टाफ के सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

5 जून 2025गुरुग्राम जिला गुरुग्राम में अंतरास्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर SHG महिलाओं के साथ कार्यकारी अभियंता श्री नितिन मोद...
05/06/2025

5 जून 2025
गुरुग्राम
जिला गुरुग्राम में अंतरास्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर SHG महिलाओं के साथ कार्यकारी अभियंता श्री नितिन मोदी की अध्यक्षता में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत एक पौधा लगाकर की। और सभी शहर वासियों से अपील की हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम लगाए और उसकी देखभाल भी एक बच्चे की तरह करे ताकि बड़ा होकर पेड़ पर्यावरण को साफ सुधरा रखे। इस मौके पर उपमंडल अभियंता मेनपाल बैनीवाल जी उपमंडल अभियंता विभोर जी, उपमंडल अभियंता जय कुमार जी, जिला सलाहकार संजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता साबिर हुसैन, कनिष्ठ अभियंता भूपेंद्र, BRC गुरबाज सिंह मौजूद रहे।

गुरुग्राम 21 मई 2025अमृत योजना के तहत आज मानेसर व फरुखनगर में SHG महिलाओं के साथ पार्क  में एक पेड़ मां के नाम लगवाने के...
24/05/2025

गुरुग्राम
21 मई 2025
अमृत योजना के तहत आज मानेसर व फरुखनगर में SHG महिलाओं के साथ पार्क में एक पेड़ मां के नाम लगवाने के लिए इन जगहों का मुआयना किया गया और एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जिला सलाहकार संजय कुमार, BRC राजकुमार, BRC गुरबाज सिंह साथ रहे।

गुरुग्राम 22 मई 2025अमृत योजना के तहत आज गुरुग्राम व पटौदी में SHG महिलाओं के साथ पटौदी में STP और गुरुग्राम में सैक्टर ...
24/05/2025

गुरुग्राम
22 मई 2025
अमृत योजना के तहत आज गुरुग्राम व पटौदी में SHG महिलाओं के साथ पटौदी में STP और गुरुग्राम में सैक्टर 52 में एक पेड़ मां के नाम लगवाने के लिए इन जगहों का मुआयना किया गए और एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जिला सलाहकार संजय कुमार, BRC राजकुमार, BRC गुरबाज सिंह साथ रहे।

गुरुग्राम ब्लॉक सोहना दिनांक 23 मै 2025एक पेड़ मां के नाम ब्लॉक सोहना STP पर SHG महिलाओं को पौधे लगाने की जगह को दिखाया ...
24/05/2025

गुरुग्राम ब्लॉक सोहना
दिनांक 23 मै 2025
एक पेड़ मां के नाम ब्लॉक सोहना STP पर SHG महिलाओं को पौधे लगाने की जगह को दिखाया गया। और अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर जिला सलाहकार संजय कुमार,BRC राजकुमार, गुरबाज सिंह मौजूद रहे।

गुरुग्राम दिनांक 21 मई 2025ब्लॉक फरुखनगर व मानेसर में SDE जय कुमार जी , जिला सलाहकार संजय कुमार , BRC गुरबाज सिंह  प्रोम...
21/05/2025

गुरुग्राम
दिनांक 21 मई 2025
ब्लॉक फरुखनगर व मानेसर में SDE जय कुमार जी , जिला सलाहकार संजय कुमार , BRC गुरबाज सिंह प्रोमिला SHG SHG ग्रुप को एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत अंबेडकर पार्क फरुखनगर में विजित करवाई गई।

आज दिनांक 1.5. 2025 को पटौदी ब्लॉक के गांव गदाईपुर  की आंगनवाड़ी में सरपंच साहब की उपस्थिति में vwsc कमेटी के सदस्यों और...
15/05/2025

आज दिनांक 1.5. 2025 को पटौदी ब्लॉक के गांव गदाईपुर की आंगनवाड़ी में सरपंच साहब की उपस्थिति में vwsc कमेटी के सदस्यों और गांव की महिलाओं के साथ मीटिंग की गई।Shg महिला की सरपंच साहब और vwsc सदस्यों के साथ मीटिंग कराई ।मौके पर ओटी टेस्ट के द्वारा पानी की शुद्धता का गुणवत्ता के बारे में जानकारी, विभाग का टोल फ्री नंबर की जानकारी और ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी दी। इसके साथ-साथ जल संरक्षण ,सही पोषण ,पौष्टिक आहार ,पीने के पानी की शुद्धता ,पीने के पानी का उचित रखरखाव ,अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियां और पानी बचाने के लिए विभिन्न घरेलू उपाय को विस्तार से बताया गया। साथ-साथ गदाईपुर के स्कूल में भी बच्चों को जल संरक्षण और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

आज दिनांक 5.5. 2025 को एसडीओ साहब श्री सुरेंद्र जी के निर्देशन में पटौदी ब्लॉक के गांव खलीलपुर में सीएम विंडो की निवारण ...
15/05/2025

आज दिनांक 5.5. 2025 को एसडीओ साहब श्री सुरेंद्र जी के निर्देशन में पटौदी ब्लॉक के गांव खलीलपुर में सीएम विंडो की निवारण हेतु विजिट की गई। साथ-साथ उसका समाधान भी किया गया । इसके साथ-साथ खलीलपुर के स्कूल में बच्चों को भी जल संरक्षण और स्वच्छता के बारे में जागरूक किया । खलीलपुर की आंगनवाड़ी में और स्कूल में पानी का ओटी टेस्ट भी किया गया।

दिनांक 8 मई 2025आज जिला गुरुग्राम ब्लॉक फर्रूखनगर के गांव खंडेवला के स्कूल में बच्चों को जल जीवन मिशन, जल सरक्षण और खुले...
15/05/2025

दिनांक 8 मई 2025
आज जिला गुरुग्राम ब्लॉक फर्रूखनगर के गांव खंडेवला के स्कूल में बच्चों को जल जीवन मिशन, जल सरक्षण और खुले बहते नलों पे टैप और गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी है और विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे बताते हुए बीआरसी गुरबाज सिंह

आज दिनांक 8. 5 .2025 को पटौदी ब्लॉक के गांव मुमताजपुर में सरपंच साहब की अध्यक्षता में सरपंच साहब के घर पर ही Shg महिला क...
15/05/2025

आज दिनांक 8. 5 .2025 को पटौदी ब्लॉक के गांव मुमताजपुर में सरपंच साहब की अध्यक्षता में सरपंच साहब के घर पर ही Shg महिला के साथ मीटिंग की गई और बताया गया कि Shg की महिला गांव में कैसे काम करेगी। उनकी पूरी जानकारी दी जैसे कि कनेक्शन का ऑनलाइन करना, डबल कनेक्शन को काटना, अपडेट करना ,ऑनलाइन बिल भरना ,फोन पर पेटीएम से भरने के बारे में बताया ।साथ-साथ मुमताजपुर के स्कूल में भी बच्चों को जल जीवन मिशन, जल संरक्षण ,खुले बहते नलो पर टेप लगाने, गंदे पानी से होने वाली बीमारी के बारे में जानकारी दी। सभी को विभाग का टोल फ्री नंबर के बारे में बताया गया।

दिनांक 09 मई 2025जिला गुरुग्राम ब्लॉक फर्रूखनगर के गांव ताजगगर में सरपंच के साथ SHG महिला की मीटिंग की गई और SHG महिला ग...
15/05/2025

दिनांक 09 मई 2025
जिला गुरुग्राम ब्लॉक फर्रूखनगर के गांव ताजगगर में सरपंच के साथ SHG महिला की मीटिंग की गई और SHG महिला गांव में कैसे काम करेगी पूरी जानकारीदी गई जैसे कनैक्शन को ऑनलाइन करना , डबल कनेक्शन को कटना अपडेटेड करना, ऑनलाइन पानी का बिल फोन पे, पेटियम से भरना के बारे में बताया गया और राजकीय माध्यमिक स्कूल में बच्चों को जल जीवन मिशन, जल सरक्षण, खुले बहते नलों पे टैप लगाने, गन्दे पानी से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई और विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 के बारे में जानकारी देते हुए बीआरसी गुरबाज सिंह

Address

Pataudi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when WSSO Gurugram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share