12/11/2024
.......लिकोरिया .......
बहुत सारे लोग आज इस बीमारी से पीड़ित हैं और अगर आप इस बीमारी के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप मैसेज या डायरेक्ट फोन भी कर सकते हैं/ ताकि आपको पता चल सके कि कोई और रोग तो नहीं है या किसी और रोग के कारण कोई दूसरा रोग तो नहीं बन गया l या कही और आपका इलाज चल रहा है तो भी पहले उसकी पृष्टि कर ले फिर इस बीमारी की दवा ले l
.... आज का विषय लिकोरिया......
इस बीमारी के लिए बहुत सारे देशी नुस्खे टोटके यूट्यूब, फेसबुक पर मिल जाते हैं l घर की बड़ी उम्र की महिलाओं को इस बारे में कुछ छोटी मोटी जानकारी रहती ही है l
फिर भी यह बीमारी कुबारी लड़कियों से लेकर बड़ी उम्र की महिलाओं तक को अपनी चपेट में लिया हुआ है l कारण... इस रोग के बहुत है l
मैं सब कुछ यहां नहीं लिख सकता l ...... लेकिन इसका नुकसान बहुत हैं ये समझ ले कि किसी जवान लड़की को हो जाय तो उसे बूढ़ी बनाकर भी नहीं छोड़ता l अंदर तक खोखला कर देता है l उसका स्वाभ चिड़चिड़ा हो जाता है l गुस्सा बहुत ही ज्यादा आता है l घर का काम करने पर भी थकान हो जाती है। कमर में ओर घुटने के नीचे पिंडलियों में दर्द रहता है l निचले पेट (पेडू) में अक्सर दर्द रहता है l शरीर कमजोर हो जाता है
शरीर में खून की कमी हो जाती है
चेहरे का रंग पीला हो जाता है l और किसी भी काम में मन नहीं लगता l हर समय सोने का मन करता है नींद सी लगी रहती है l
मेरी कोई ऐसी बहन बेटी जो इस रोग से पीड़ित हैं इधर उधर इलाज किया मगर कोई फायदा नहीं हुआ तो एक बार हमारी दवा या यह नुस्खा जरूर आजमाए मरीज की दुनिया बदल जाएगी l लुकोरिया की वजह से सूखे सड़े शरीर में ताकत का तूफान आ जाएगा
सामग्री.......
सुपारी फूल
पिसता फूल
गोंद चीना
तेलिया सुपारी
सब चीज़ें 100+100 ग्राम ले ले
अश्वगंधा .
इंद्र जो शीरी .
मांजों .
माए.
फिटकरी. (तवे पर भून ले)
अनार के फूल
सभी 50+50 ग्राम ले ले
मिश्री 300 ग्राम
कुश्ता संग जराह 30 ग्राम
कुश्ता कलई 30 ग्राम
_________________________
बनाने का तरीका ________
सब चीजों को बारीक पीस लें l
और कुश्ते मिला ले
________________________
सेवन विधि ___________
सुबह खाली पेट 2 ग्राम
शाम खाली पेट 2 ग्राम
हल्के गुनगुने दूध के साथ.......
इस दवा से कई बार कब्ज की शिकायत हो जाती हैं ऐसी हालातों में कोई भी हाजमे का चूर्ण ले सकते हैं l
40 ________ दिन तक दवा ले सकते हैं
परहेज _______
गर्म खाने अंडा मुर्गा मीट मछली खाने से बचना है l मार्केट के तले भूने खाने और फास्टफूड खाने से बचना है l हर तरह की कोलड्रिंक से परहेज करना है और अगर शादी शुदा महिला है तो कुछ दिन संभोग से बचना है
_____________&&&&&&&&
ध्यान रहे देशी इलाज परहेज के बिना अधूरा होता है
________________________
इससे भी अच्छे रिजल्ट के लिए आप
हमसे हमारे क्लिनिक पर आकर अपना इलाज करा सकते हैं
या ऑनलाइन भी दवाइयां मंगा सकते हैं
60 दिन अगर कोर्स कर लिया जाए तो लिकोरिया को जड़ से खत्म कर देता है
शुगर,बबासीर, फैटी लीवर, यूरिक एसिड, थायरॉयड कब्ज गैस और भी औरतों और मर्दों और बच्चों की हर समस्या का गारंटेड इलाज किया जाता ....हकीम गुलशन कुमार.......
Call 🤙 & whatsapp
6005506168