Koshi Today

Koshi Today Media/News company
आप किसी भी तरह की खबर या विज्ञापन के लिए Phone number: 7033340688 पर संपर्क कर सकते हैं।

11/10/2025

नरपतगंज में बाढ़ से तबाही, ज़िप प्रतिनिधि ने लिया हालात का जायजा

07/10/2025

लगातार बारिश और नदियों के उफान ने अररिया जिले की स्थिति को गंभीर बना दिया है। इसी बीच क्षेत्र संख्या एक के जनप्रतिनिधि ब्रह्मदेव यादव ने इलाके का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
गाँववालों ने बताया कि बाढ़ के पानी ने घर, खेत और रोज़गार सब कुछ तबाह कर दिया है। राहत और पुनर्वास की सरकारी मदद अब तक नहीं पहुँची है।
लोगों की शिकायतें सुनने के बाद ब्रह्मदेव यादव ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन से समन्वय कर जल्द राहत सामग्री और मुआवज़ा दिलाने की कोशिश की जाएगी।

05/10/2025

*Koshi Barrage*

Date- *05/10/2025* Time- *02:00 PM*
D/S Discharge- *5,18,235 cusecs*
E.K.M.C.- NIL
W.K.M.C.- NIL
Total Discharge- *5,18,235 cusecs ( R )*

(05/10/2025 B.K.S. 02:00 PM - *2,83,525 cusecs*- *F* )

26/09/2025

बिहार की 19 वर्षीय संगीता कुमारी पर आस्था और चमत्कार की चर्चाएँ तेज़ हैं। अब तक 10 बार जहरीले सर्प ने उसे डसा, लेकिन हर बार मौ""त को मात देकर वह नई जिंदगी पाती रही। स्थानीय लोग इसे मां दुर्गा की कृपा मानते हैं, जबकि कुछ लोग इसे संयोग बता रहे हैं। नवरात्रि के मौके पर संगीता की साधना और सर्पदंश से बच निकलने की यह अनोखी कहानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

24/09/2025

सीने पर 9 कलश रख साधना में लेने 19 वर्ष से संगीता के शरीर पर आई मां दुर्गा

23/09/2025

कन्हैया कुमार का अनूठा भक्ति रूप 🙏

23/09/2025

महिला सशक्तिकरण की रीढ़ मानी जाने वाली जीविका परियोजना पर अब भ्रष्टाचार का साया…
अधिकारी पर फंड में गड़बड़ी और मनमानी के गंभीर आरोप।
महिलाओं की आवाज़ – "हमें पूरा लाभ नहीं मिल रहा!"

15/09/2025

प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली का नष्टीकरण करने आई मछली लदी ट्रक को देखने के लिए पब्लिक का भीड़ अनियंत्रित होने के कारण पुनः वापस राघोपुर थाना भेजा गया

15/09/2025

सुपौल जिला के सिमराही में प्रतिबंधितम थाई मांगुर भारी मात्रा में ट्रक से ले जाया जा रहा था गुप्त सूचना के आधार पर COOFED डिविजनल कोऑर्डिनेटर राकेश कुमार के द्वारा इसे आगे की प्रक्रिया की जा रही है

14/09/2025

ऑफिस अधिकारी के रवैये ने बिगाड़ी जीविका सीएम की ज़िंदगी

13/09/2025

सीएम के साथ ऑफिस में दुर्व्यवहार, जीविका परियोजना पर उठे सवाल

13/09/2025

सुपौल न्यूज़
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के नाम पर चलाई जा रही जीविका परियोजना पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं जीविका दीदी का कहना है कि ऑफिसों में प्रशिक्षण और सहयोग देने की जगह अपमानजनक व्यवहार किया जाता है। महिलाओं की समस्याओं को नजरअंदाज किया जाता है और कई बार उन्हें दबाव में काम छोड़ने को मजबूर किया जाता है

Address

Patna New City

Telephone

+917033340688

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Koshi Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Koshi Today:

Share