बिहारी खबर तक

बिहारी खबर तक एक डरा हुआ पत्रकार, मरा हुआ नागरिक पैदा करता है, इसलिए बोला कीजिए की हमे डर नहीं लगता।।
(2)

17/09/2025

NGM DEGREE COLLEGE में ADMISSION का लास्ट DATE 19 सितंबर तक जल्द करें। #

17/09/2025

अखिर नौजवान के पसंद जनसुराज क्यो हो रहा है जाने Jan Suraaj bihar

16/09/2025

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के वजह से हमेशा अमंगल होता है बिहार मे

जेन–जी आंदोलन में आगजनी से ध्वस्त वीरगंज आदर्शनगर वार्ड कार्यालय पुनः संचालन मेंजेन–जी आंदोलन के दौरान अराजक समूह द्वारा...
16/09/2025

जेन–जी आंदोलन में आगजनी से ध्वस्त वीरगंज आदर्शनगर वार्ड कार्यालय पुनः संचालन में

जेन–जी आंदोलन के दौरान अराजक समूह द्वारा की गई तोड़फोड़ और आगजनी से ध्वस्त वीरगंज महानगरपालिका–१० स्थित आदर्शनगर वार्ड कार्यालय अब पुनः संचालन में आ गया है। गत मंगलवार हुई घटनाओं के बाद सेवाएँ ठप्प रहीं, जो मंगलवार से फिर से शुरू की गईं।

वार्ड अध्यक्ष सुशील साह कानु, कर्मचारी तथा स्थानीय युवाओं की सक्रियता में रविवार और सोमवार को व्यापक सफाई तथा मरम्मत का कार्य सम्पन्न होने के बाद सेवाओं की पुनः शुरुआत हुई।

वार्ड अध्यक्ष कानु ने कार्यालय संचालन के लिए आवश्यक फर्नीचर, कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिन्टर आदि सामग्री अपने व्यक्तिगत खर्च से उपलब्ध कराई हैं। उनके अनुसार, “कार्यालय संचालन के लिए कम से कम १५ लाख रुपए से अधिक खर्च लगेगा। फिलहाल मैंने अपने घर पर रखी सामग्री का उपयोग करके सेवा शुरू की है।”

आग से पूरी तरह नष्ट हो चुकी दूसरी मंजिल की कोठरी का उपयोग असंभव होने के कारण फिलहाल कार्यालय को भूतल के बरामदे से अस्थायी रूप से संचालन में लाया गया है।

आगजनी और तोड़फोड़ से लगभग ७० लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान है। कार्यालय के दो कक्ष और एक हाल पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। इसके अलावा ४ कम्प्यूटर, २ लैपटॉप, ३ एसी, २ प्रिन्टर, टेबल, कुर्सी, सोफा, दराज समेत सभी फर्नीचर जलकर राख हो गए।

मंगलवार को सम्पन्न नगर परिषद् बैठक में महानगरपालिका ने आवश्यक उपकरण और सामग्री कुछ ही दिनों में उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

अराजक घटनाओं से प्रभावित वार्ड कार्यालय को पुनः संचालन में लाने में अध्यक्ष कानु की निजी पहल से स्थानीय नागरिक हर्षित हुए हैं। सेवाएँ ठप्प होने से समस्याएँ झेल रहे लोगों ने अब पुनः सहज रूप से सेवाएँ पाना शुरू कर राहत की अनुभूति की है।

16/09/2025

युवाओ की चेहता बन रहे प्रशांत किशोर

*रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पड़ोसी देश नेपाल के राजनीतिक हालात के मद्देनजर की बैठक***********************...
15/09/2025

*रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने पड़ोसी देश नेपाल के राजनीतिक हालात के मद्देनजर की बैठक*
*****************************
***रक्सौल***
पड़ोसी देश नेपाल के वर्तमान राजनीतिक उथल-पुथल से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित ऐतिहासिक शहर रक्सौल के व्यापार पर अप्रत्याशित संकट के बादल गहरा गए हैं। आगामी दिनों मे दशहरा, दिवाली एवं छठ पर्व पर स्थानीय व्यापारियों ने उम्मीद के साथ व्यवसाय वृद्धि की अपेक्षा मे वृहत् तैयारियां शुरू कर चुके थे। अंतरिम सरकार बनने के साथ व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ने की संभावनाएं परिलक्षित हो रही है।
अध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता एवं महासचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन कुमार, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार शाह, उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, सहसचिव गिरधारी लाल श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता, अंकेक्षक मोहम्मद निजामुद्दीन, सह कोषाध्यक्ष कृष्णा साह, कार्यक्रम परियोजना सह-संयोजक विश्वनाथ प्रसाद तथा अजय कुमार की उपस्थिति मे चैंबर की गहण बैठक मे विस्तृत विचार-विमर्श करते हुए पड़ोसी देश नेपाल मे अमन-चैन एवं सुख-शांति की कामना करते हुए नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशिला कार्की को शुभकामनाएं एवं आंदोलन मे जान गवाने वाले नागरिकों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। वहीं चैंबर के सदस्यों की संख्या मे वृद्धि के लिए उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद के संयोजन मे एक कमिटी बनाई गई। साथ ही व्यापारिक हितार्थ गतिविधियों के साथ-साथ समाजसेवी क्रियाकलापों को करने पर गहण चर्चा की गई। जिसके पश्चात् सर्वसम्मति से अतिशीघ्र वृहत् निःशुल्क चिकित्सा शिविर नामी-गिरामी अस्पताल के सौजन्य से करने पर सहमति बनी।
जिसकी जानकारी महासचिव सह मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने दी।

बिरगंज में जेन–जी आन्दोलन : आगजनी, तोड़फोड़ और भारी क्षतिजेन–जी आन्दोलन के दौरान बिरगंज में हुई तोड़फोड़ और आगजनी का प्र...
15/09/2025

बिरगंज में जेन–जी आन्दोलन : आगजनी, तोड़फोड़ और भारी क्षति

जेन–जी आन्दोलन के दौरान बिरगंज में हुई तोड़फोड़ और आगजनी का प्रत्यक्ष अवलोकन वीरगंज महानगरपालिका के उप–प्रमुख इम्तियाज आलम ने किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों के घरों से लेकर महानगरपालिका की संरचनाओं तक हमला कर भारी धनजन की क्षति पहुँचाई।

उप–प्रमुख आलम के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख राजेशमान सिंह, नेपाली कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय चौरेसिया, कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य अनिल रुंगटा, पूर्व खानेपानी मंत्री प्रदीप यादव, जिला सभापति जनार्दन सिंह क्षेत्री और पूर्व मंत्री राजकुमार गुप्ता सहित कई घरों में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की। आलम ने यह भी कहा कि उनके अपने घर पर भी तोड़फोड़ और आंशिक आगजनी हुई। उन्होंने कहा – “मेरे टोले के दाजुभाइयों ने विरोध जताकर बड़ी क्षति नहीं होने दी, इसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ।”

आन्दोलन के दौरान वीरगंज महानगरपालिका के भवन और वाहनों को भी भारी क्षति पहुँची। परिसर में आधा दर्जन से अधिक भवन जलकर नष्ट हो गए, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आगजनी की चपेट में आए। उप–प्रमुख आलम के अनुसार, १३ वाहन और ७ मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हुए, जिससे केवल वाहनों में ही लगभग आठ करोड़ रुपयों की क्षति का अनुमान है।

महानगर के महत्वपूर्ण कागजात, कम्प्युटर, प्रिन्टर, हार्डड्राइव आदि उपकरण जलकर राख हो गए। इससे कार्यालय संचालन में गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। आलम ने कहा – “अभी महानगर की ९५ प्रतिशत संरचनाएँ क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, इन्हें पूर्व स्थिति में लौटाने में लम्बा समय लगेगा।”

फिर भी, वर्तमान में महानगर के सफाईकर्मी परिसर और आसपास सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। नगर पुलिस ने आन्दोलन के बाद लूटे गए सामान वापस लाने का अभियान शुरू किया है। अब तक ९ हार्डड्राइव, एक केबल टेस्टर, तीन कन्वर्टर, टेबल, कुर्सियाँ और अन्य सामग्री बरामद की गई हैं। इसकी जानकारी उप–प्रमुख के प्रेस सलाहकार मोहम्मद सदाब ने दी।

गत मंगलवार से शुरू हुई आगजनी और हमलों के कारण बिरगंज में जनजीवन सामान्य होने में अभी समय लगने की संभावना है।

मंगल पुर बाजार में वर्षा  के जल से सब्जी बेंचने वाला तबाह।। नौतन प्रखंड के मंगल पुर बाजार में वर्षा के जल से सब्जी विक्र...
15/09/2025

मंगल पुर बाजार में वर्षा के जल से सब्जी बेंचने वाला तबाह।।

नौतन प्रखंड के मंगल पुर बाजार में वर्षा के जल से सब्जी विक्रेताओं का सब्जी दहने लगा। सब्जी व्यापार वालों ने दुख के साथ कहा की विधायक नारायण प्रसाद इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं आज हम लोग पानी से तबाह हो गए हम लोग का सब्जी दह गया। सभी जगह का बाजार पीएससी हो गया है लेकिन मंगलपुर बाजार इतना पुराना है फिर भी पीसीसी नहीं हुआ।

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का बड़ा बयान : “रसरंजन के लिए नहीं, जिम्मेदारी निभाने आई हूं”काठमांडू – नेपाल की प्रधानमंत्री...
14/09/2025

प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का बड़ा बयान : “रसरंजन के लिए नहीं, जिम्मेदारी निभाने आई हूं”

काठमांडू – नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने कहा है कि वे किसी भी तरह के व्यक्तिगत लाभ या पद का रसास्वादन करने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनी हैं, बल्कि परिस्थितियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी उठाने के लिए विवश किया है।

प्रधानमंत्री कार्की ने कहा, “मैं रहर से प्रधानमंत्री नहीं बनी हूं। सब तरफ से आवाज उठी और मैं विवश हुई। यह पद रसास्वादन के लिए नहीं है। उम्र भी अब इसके लिए नहीं है। किसी भी हालत में हम छह महीने से ज्यादा नहीं रहेंगे। अपनी जिम्मेदारी पूरी करके छह महीने बाद आने वाले नए मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप देंगे। मुझे सहयोग दीजिए।”

प्रधानमंत्री कार्की ने पाँच महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए, जो खासकर हाल ही में हुए जेन-जी आन्दोलन में मृत और घायल नागरिकों के लिए राहत और सहायता से जुड़े हैं जेन-जी आन्दोलन में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा।प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।आन्दोलन में घायल सभी लोगों का उपचार सरकार द्वारा मुफ्त किया जाएगा।शव को लाने और अंतिम संस्कार का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।आन्दोलन में अपंगता का शिकार हुए व्यक्तियों को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से शान्ति बनाए रखने और सरकार के कदमों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य केवल शान्ति स्थापना और स्थिरता है ताकि देश में सामान्य जनजीवन जल्द बहाल हो सके।

14/09/2025

ट्रेन मे सफर के दौरान युवाओ की चेहता जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर #

14/09/2025
14/09/2025

क्राइम होता था, दिन मे उठाकर ले जाता था नेपाल मे हम छोडाकर लाते थे।

Address

Patna New City
PATNA

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहारी खबर तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिहारी खबर तक:

Share