बिहारी खबर तक

बिहारी खबर तक एक डरा हुआ पत्रकार, मरा हुआ नागरिक पैदा करता है, इसलिए बोला कीजिए की हमे डर नहीं लगता।।
(7)

“प्यासा शहर, दरियादिल पार्षद: रक्सौल की जल-त्रासदी में उम्मीद बने सोनू गुप्ता रक्सौल:जहां एक ओर सूर्य की गर्मी 40 डिग्री...
24/07/2025

“प्यासा शहर, दरियादिल पार्षद: रक्सौल की जल-त्रासदी में उम्मीद बने सोनू गुप्ता

रक्सौल:
जहां एक ओर सूर्य की गर्मी 40 डिग्री के पार तप रही है, वहीं धरती की कोख से पानी 200 फीट नीचे चला गया है। आकाश और धरती, दोनों ने रक्सौल को झुलसा दिया है। नगर में हर कोने से एक ही आवाज़ आ रही है — “पानी चाहिए!”

बूढ़े हों या बच्चे, महिलाएं हों या युवा – हर वर्ग पानी की तलाश में रोज़ाना संघर्ष कर रहा है। जिन घरों की महिलाएं कभी चौखट नहीं लांघती थीं, आज वो भी बाल्टी-बोतल लेकर गलियों में दौड़ रही हैं। यह 21वीं सदी के भारत के विकासशील चेहरे पर एक करारी चोट है।

सरकार ने करोड़ों की योजना बनाई – "हर घर नल-जल"। लेकिन हकीकत में यह योजना सिर्फ कागजों पर ही पूरी हुई। रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 19 की स्थिति इसका जीता-जागता उदाहरण है।

वार्ड पार्षद सोनू गुप्ता के अनुसार, नल-जल योजना के तहत उनके वार्ड में 507 घरों में कागजों पर नल लग चुके हैं, लेकिन हकीकत यह है कि एक भी घर में पानी नहीं पहुंचा। योजना के नाम पर लगभग 40 लाख की वैधानिक निकासी हो चुकी है, लेकिन धरातल पर न पाइपलाइन है, न मोटर, न पानी!

जब पार्षद ने इसकी शिकायत की और बोर्ड की बैठक में मामला उठाया, तो उन्हें पानी की टैंकर सेवा से वंचित कर दिया गया – सिर्फ इसलिए कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाई।

स्थिति भयावह हो चुकी थी। जनता प्यास से बेहाल थी। पार्षद सोनू गुप्ता ने हार नहीं मानी – पश्चिम चंपारण के बेतिया से निजी खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवाए।
आज उनके वार्ड की गलियों में टैंकर घूम-घूमकर घर-घर तक पानी पहुँचा रहा है। यह केवल एक जनप्रतिनिधि का कर्तव्य नहीं, मानवता की मिसाल है।
जहां तमाम सामाजिक संगठन, अधिकारी और संपन्न लोग चुप बैठे हैं, वहां एक साधारण वार्ड पार्षद ने जो किया, वह एक बड़ा संदेश है। यह केवल जल संकट से जूझते लोगों के लिए राहत नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन के लिए एक आईना भी है।

रक्सौल की जनता आज भीषण गर्मी और जलसंकट से त्रस्त है, लेकिन इस अंधेरे में सोनू गुप्ता जैसा एक दीपक जल रहा है – जो अपने वार्ड नहीं, पूरे शहर के लिए संवेदनशील नेतृत्व और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक बन चुका है।
ये कोई फिल्मी कहानी नहीं, ये रक्सौल की हकीकत है। जब सरकार सोई, तब इंसान ने इंसान के लिए रास्ता बनाया। सोनू गुप्ता सिर्फ एक वार्ड पार्षद नहीं, एक मानवीय संघर्ष की मिसाल।

गौतम माध्यमिक विद्यालय में छात्र परिषद् २०८२ का पदभार, शपथ ग्रहण एवं बैज वितरण समारोह भव्य रूप से सम्पन्नअभिलाष गुप्ताबी...
24/07/2025

गौतम माध्यमिक विद्यालय में छात्र परिषद् २०८२ का पदभार, शपथ ग्रहण एवं बैज वितरण समारोह भव्य रूप से सम्पन्न

अभिलाष गुप्ता
बीरगंज, ०८ साउन

बीरगंज स्थित गौतम माध्यमिक विद्यालय में छात्र परिषद् २०८२ का पदभार ग्रहण, शपथ तथा बैज वितरण कार्यक्रम अत्यन्त ही भव्यता एवं गरिमा का साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में नव निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने जिम्मेदारी के साथ पद तथा गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं परिषद् के अध्यक्ष श्री गणेश क्षेत्री ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में नेपाली सेना की मेजर श्रीमती रेनु शाह उपस्थित थीं।

अपने संबोधन में प्रमुख अतिथि मेजर शाह ने कहा "राष्ट्र निर्माण की नींव शिक्षा है। विद्यालय स्तर पर इस प्रकार के नेतृत्व विकास कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में उत्तरदायित्वबोध, सेवा भावना तथा नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यह कार्यक्रम छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार है।"

हेड ब्वॉय नमन श्रेष्ठ और हेड गर्ल नियासना श्रेष्ठ ने एकता, उत्कृष्टता एवं प्रेरणा के साथ परिषद् का नेतृत्व करने की प्रतिज्ञा ली।

शैक्षिक प्रमुख प्रिफेक्ट (लड़कों में) सक्षम वर्णवाल और (लड़कियों में) आयुषी चौरसिया ने शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण निर्माण का संकल्प लिया।

अनुशासन प्रमुख प्रिफेक्ट (लड़कों में) अनमोल सिंह और (लड़कियों में) मेघा गुप्ता ने मर्यादा, सम्मान एवं कर्तव्यपरायणता को सर्वोपरि मानते हुए अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

खेलकूद प्रमुख प्रिफेक्ट (लड़कों में) निसान रॉय और (लड़कियों में) असरीका राज्यलक्ष्मी ने टीम भावना को सशक्त बनाते हुए खेलकूद में उत्कृष्टता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा।

ईसीए प्रमुख प्रिफेक्ट (लड़कों में) रिजन साह और (लड़कियों में) आरोग्य चापागाईं ने सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में रचनात्मकता और भागीदारी को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

सामाजिक सेवा प्रमुख प्रिफेक्ट (लड़कों में) याशन्क अग्रवाल और (लड़कियों में) रमा अग्रवाल ने समाजसेवा एवं समुदाय से जुड़ाव को बढ़ावा देने की बात कही।

डिजिटल वेलनेस प्रमुख प्रिफेक्ट (लड़कों में) सुभम कुमार गुप्ता और (लड़कियों में) सगुन कर्ण ने डिजिटल सजगता, सुरक्षा और संतुलन के साथ जागरूक उपयोग को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।

हाउस प्रतिनिधियों को बैज वितरण:विद्यालय के चार हाउस:
🔴 कर्णाली (रेड हाउस)
🔵 कोशी (ब्लू हाउस)
🟢 गण्डकी (ग्रीन हाउस)
🟡 नारायणी (येलो हाउस)
के सभी निर्वाचित मॉनिटर एवं विभागीय प्रमुखों को बैज वितरण किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार निरज पिठाकोटे मगर,अभिलाष गुप्ता,मानवसेवा आश्रम के देवेश गुप्ता,एलाड यूथ सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष ओम कुमार झाकी गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सौराज प्रधान ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रमेश शर्मा, एलबिन रेन्जर, ललित कर्ण, सुनिल सर सहित कई संचारकर्मी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने विद्यालय में मूल्यों, नेतृत्व क्षमता, सहभागिता तथा सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया, ऐसा सहभागीजन ने बताया।

24/07/2025

पुरान्दरा पंचायत के मुखिया के भतिजा को मा_..,पी*ट मे लगा चा*_.कू

बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है?याचना नहीं, अब रण होगा, जी...
23/07/2025

बाँधने मुझे तो आया है, जंजीर बड़ी क्या लाया है?
सूने को साध न सकता है, वह मुझे बाँध कब सकता है?
याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन-जय या कि मरण होगा।

23/07/2025

योजना जितनी गुप्त रहेंगी
सफ़लता उतनी उच्च रहेंगी

कर्म करे फल की चिंता ना करे।

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week!
22/07/2025

🎉 Facebook recognized me as a top rising creator this week!

Hey everyone, exciting news! I'm now offering videogram - personalized video messages from me to you! Head to my Storefr...
22/07/2025

Hey everyone, exciting news! I'm now offering videogram - personalized video messages from me to you! Head to my Storefront and see how you can get one.

Want me to wish you or someone else a happy birthday? Want me to answer questions or provide advice? I’ve got you covered! You can request videograms for yourself, friends or family.

How it works:
1. Click the link below or head over to my profile and tap on the Storefront button (or three dot menu).
2. Tap on Request for a videogram,
3. Send me your request, and I'll do my best to create a cool videogram just for you!
4. Get ready to receive your custom videogram ASAP!

Request a videogram today: https://www.facebook.com/BihariKhabarTaks/storefront/videograms?entry=post

Creator storefront

21/07/2025

गोल्डन सिटी फेज 2 का हुआ भव्य शुभारम्भ, इस महीने तक ले सकते हैं बंपर ऑफ़र का लाभ

20/07/2025

इस लड़के ने कछुआ पालकर रातोंरात कैसे वायरल हो गया

20/07/2025

रक्सौल अनुमंडल अस्पताल मे आशा की बहाली के नाम पर मोटी रकम की लेन-देन सूत्र के हवाले से मिली जानकरी।

बाबा सोमेश्वर नाथ के धरती अरेराज मे बिहार बदलाव यात्रा के दौरान आर्यण बाबू के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत।                ...
20/07/2025

बाबा सोमेश्वर नाथ के धरती अरेराज मे बिहार बदलाव यात्रा के दौरान आर्यण बाबू के शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत। #

फोटो कैसे लगा
19/07/2025

फोटो कैसे लगा

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहारी खबर तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बिहारी खबर तक:

Share