15/09/2025
बिरगंज में जेन–जी आन्दोलन : आगजनी, तोड़फोड़ और भारी क्षति
जेन–जी आन्दोलन के दौरान बिरगंज में हुई तोड़फोड़ और आगजनी का प्रत्यक्ष अवलोकन वीरगंज महानगरपालिका के उप–प्रमुख इम्तियाज आलम ने किया। प्रदर्शनकारियों ने शहर के कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों के घरों से लेकर महानगरपालिका की संरचनाओं तक हमला कर भारी धनजन की क्षति पहुँचाई।
उप–प्रमुख आलम के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख राजेशमान सिंह, नेपाली कांग्रेस के पूर्व मंत्री अजय चौरेसिया, कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य अनिल रुंगटा, पूर्व खानेपानी मंत्री प्रदीप यादव, जिला सभापति जनार्दन सिंह क्षेत्री और पूर्व मंत्री राजकुमार गुप्ता सहित कई घरों में तोड़फोड़, आगजनी और लूटपाट की। आलम ने यह भी कहा कि उनके अपने घर पर भी तोड़फोड़ और आंशिक आगजनी हुई। उन्होंने कहा – “मेरे टोले के दाजुभाइयों ने विरोध जताकर बड़ी क्षति नहीं होने दी, इसके लिए मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ।”
आन्दोलन के दौरान वीरगंज महानगरपालिका के भवन और वाहनों को भी भारी क्षति पहुँची। परिसर में आधा दर्जन से अधिक भवन जलकर नष्ट हो गए, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक वाहन आगजनी की चपेट में आए। उप–प्रमुख आलम के अनुसार, १३ वाहन और ७ मोटरसाइकिल जलकर नष्ट हुए, जिससे केवल वाहनों में ही लगभग आठ करोड़ रुपयों की क्षति का अनुमान है।
महानगर के महत्वपूर्ण कागजात, कम्प्युटर, प्रिन्टर, हार्डड्राइव आदि उपकरण जलकर राख हो गए। इससे कार्यालय संचालन में गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। आलम ने कहा – “अभी महानगर की ९५ प्रतिशत संरचनाएँ क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, इन्हें पूर्व स्थिति में लौटाने में लम्बा समय लगेगा।”
फिर भी, वर्तमान में महानगर के सफाईकर्मी परिसर और आसपास सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। नगर पुलिस ने आन्दोलन के बाद लूटे गए सामान वापस लाने का अभियान शुरू किया है। अब तक ९ हार्डड्राइव, एक केबल टेस्टर, तीन कन्वर्टर, टेबल, कुर्सियाँ और अन्य सामग्री बरामद की गई हैं। इसकी जानकारी उप–प्रमुख के प्रेस सलाहकार मोहम्मद सदाब ने दी।
गत मंगलवार से शुरू हुई आगजनी और हमलों के कारण बिरगंज में जनजीवन सामान्य होने में अभी समय लगने की संभावना है।