AJ TV news

AJ TV news AJ TV NEWS निष्पक्ष और सच्चाई के साथ | आसपास क

AJ TV news निष्पक्ष और सच्चाई के साथ

#खबरों में बने रहने के लिए कृपया चैनल को सब्सक्राइब करें https://youtube.com/channel/UClC2Eqh2khRJjRgJHWOwFYg
कृपया news page को लाइक और फ़ॉलो करें
https://www.facebook.com/AJTVBiharnews/
mn 8210213608

09/07/2025

मतदाता पुनरीक्षण के ख़िलाफ़ jehanabad में महागठबंधन के द्वारा चक्का जाम
लालू के झंडा लिए सड़क पर ही बैठ गए राजद कार्यकर्ता
AJ TV news ゚

08/07/2025

जहानाबाद पहुंचे #सम्राट चौधरी बिहार वाले और दिल्ली वाले दोनों को कहा बेरोजगार , उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बिहार वाले को आख़िर क्यों कहा बेरोजगार?
देखिए खास रिपोर्ट AJ TV news ゚ Bjp Jehanabad Bihar Indian National Congress - BIHAR #बीजेपीसरकार Next CM Samrat Chaudhari

07/07/2025

प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर किया बड़ा खुलासा, मोदी-शाह को भी घेरा, पूछे तीखे सवाल - दिलीप जायसवाल पर MGM कॉलेज को अवैध तरीके से कब्जा । दिलीप जायसवाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई

07/07/2025

#मखदुमपुर विधानसभा के स्थानीय विधायक सतीश दास से आखिर क्यों नाराज है बुद्धिजीवी मंच?
#बुद्धिजीवी मंच के द्वारा बैठक कर मतदान पुनरीक्षण एवं #सतीश दास का विरोध किया गया ゚ #जनसुराजचर्चा fans Atul Joshi

03/07/2025

दफ्तर के बाहर लगे पीएम मोदी के पोस्टर, प्रशांत किशोर ने कसा तंज, बोले - नवंबर के बाद जदयू दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा, चुनाव बाद न तो नीतीश CM रहेंगे न जदयू कोई पार्टी बचेगी

#आगामी विधानसभा चुनाव में NDA और जन सुराज के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है- प्रशांत किशोर fans fans Jan Suraaj Prashant Kishore जन सुराज ABHA RANI RJD जन सुराज ゚ #जनसुराजचर्चा

 #2003 की मतदाता सूची में नाम है तो नहीं चाहिए दस्तावेजJEHANABAD जिले के सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https:/...
03/07/2025

#2003 की मतदाता सूची में नाम है तो नहीं चाहिए दस्तावेज

JEHANABAD जिले के सभी मतदाता भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in पर जाकर यह जांच कर सकते हैं कि उनका नाम 01 जनवरी 2003 की मतदाता सूची में शामिल है या नहीं। आयोग द्वारा वर्ष 2003 की मतदाता सूची इस पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडेय ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वयं या बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की सहायता से 2003 की सूची में अपना नाम जांच लें। जिन मतदाताओं का नाम 01 जनवरी 2003 की अहर्ता तिथि तक की मतदाता सूची में शामिल है, उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत किसी भी प्रकार का दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी, चाहे उनकी जन्म तिथि कुछ भी हो।

कैसे जांचें नाम – सरल प्रक्रिया

मतदाता https://voters.eci.gov.in लिंक पर जाकर, राज्य (बिहार), जिला (Jehanabad), विधानसभा क्षेत्र और भाग संख्या डालकर संबंधित पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। यह सूची सभी बीएलओ को हार्ड कॉपी में भी उपलब्ध करायी जा रही है ताकि स्थानीय स्तर पर भी जांच सुविधा उपलब्ध हो।

2003 की सूची से होगा कार्य सुगम

जिला पदाधिकारी, ने बताया कि 2003 की मतदाता सूची के आधार पर 2003 की सूची में अपने विवरण का सत्यापन कर गणना प्रपत्र भरकर जमा करना होगा। यह प्रक्रिया मतदाता एवं बीएलओ – दोनों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।

माता-पिता के नाम से भी हो सकता है सत्यापन

यदि किसी व्यक्ति का नाम वर्ष 2003 की सूची में नहीं है लेकिन उनके माता या पिता का नाम उस सूची में दर्ज है, तो ऐसे मामलों में माता-पिता के नाम का प्रासंगिक अंश ही प्रमाणस्वरूप मान्य होगा। ऐसी स्थिति में संबंधित मतदाता को केवल अपना गणना प्रपत्र व अन्य सामान्य दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तिथि-आधारित इस सूची को हर स्तर पर सुलभ बनाएं, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो और विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके। Atul Joshi fans ゚ District Administration Jehanabad

 #श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण #श्रावणी मेले के सफल, शांतिपूर्ण ए...
03/07/2025

#श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण

#श्रावणी मेले के सफल, शांतिपूर्ण एवं आध्यात्मिक वातावरण में आयोजन को लेकर
जहानाबाद जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार द्वारा मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत बराबर पहाड़ी तलहटी एवं बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा मेला परिसर में सफाई, रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय, आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने पहाड़ी चढ़ाई-उतराई की सुरक्षा एवं मंदिर परिसर की रेलिंग की मरम्मत समय पर करने हेतु निर्देशित किया। रविवार एवं सोमवार को संभावित भीड़ के दृष्टिगत विशेष सुरक्षा प्रबंध एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रबंधन

PHED को खराब चापाकलों की मरम्मत एवं वाटर टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश।

स्थायी शौचालय की मरम्मत एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं अस्थायी शौचालय विभिन्न स्थानों पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए।

नगर पंचायत मखदुमपुर को जगह-जगह डस्टबिन रखने एवं कचरे के समुचित निष्पादन का आदेश दिया गया।

पर्यावरण संरक्षण

प्लास्टिक ग्लास, थर्मोकोल की थाली आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।

भीड़ प्रबंधन एवं सूचना व्यवस्था

सूचना बोर्ड, ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सूचना प्रसारण की व्यवस्था।

खोया-पाया केंद्र तथा सामुदायिक भवनों में बैठने, रोशनी एवं पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।

फोन नेटवर्क बाधित होने की स्थिति को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्र में वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की जाएगी।

सुरक्षा एवं निगरानी

पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की तैनाती की जाएगी।

मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक देर रुकने पर नियंत्रण और प्रवेश-निकास की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

CCTV कैमरे, शरारती तत्वों पर निगरानी एवं विशेष निगरानी दल की व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य सुविधा

तीन स्थानों पर मेडिकल कैंप, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

मंदिर परिसर में स्ट्रेचर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी।

अन्य व्यवस्थाएँ

कैंटीन की सफाई एवं रंगाई-पुताई, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था।

मेला नियंत्रण हेतु 24x7 नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।

मनरेगा योजना के तहत पातालगंगा एवं आसपास की सफाई कराई जाएगी।

महिला चेंज रूम की सफाई एवं सौंदर्यीकरण,

वाणावर अतिथि गृह की मरम्मत एवं रंग-रोगन शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत मखदुमपुर), प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता (PHED) सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। Jehanabad News Jehanabad police Dpro Jehanabad Jehanabad Meme

27/06/2025

जन सुराज पार्टी का हल्ला बोल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आवास का घेराव किया गया। जन सुराज सबेरा जन उत्थान पटना जन सुराज #जनसुराजचर्चा fans ゚ #जहानाबाद #बिहार jan suraaj party

21/06/2025

Barabar mela JEHANABAd 2025 । श्रावण मेला बराबर मेला मालिक राजेश कुमार और मैनेजमेंट टीम से ख़ास बातचीत। #सिद्धेश्वर नाथ #सिद्धेश्वरनाथ ゚ #जहानाबाद

16/06/2025

Prashant Kishore held a public meeting in Jhanjharpur, Madhubani.jan suraaj party के संस्थापक प्रशांत किशोर मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा किया। प्रशांत किशोर ने इतिहास श्री यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता तय करेगी बिहार का राजा कौन होगा ゚ fans Jan Suraaj Prashant Kishore जन सुराज Tejashwi Yadav

12/06/2025

अहमदाबाद प्लेन क्रेश :ahmedabad plane crash update। Amit Shah statment।

12/06/2025

जहानाबाद समाचार दाखिल खारिज(mutation )के नाम पर ₹20000 रिश्वत मांगते कॉल रिकॉर्डिंग वायरल
fans ゚ Jehnabad #बिहार Atul Joshi Jahanabad Cantonment Public School & College, Khulna. Jehanabad News @जहानाबाद के स्टार

Address

Patna New City

Telephone

+918210213608

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AJ TV news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AJ TV news:

Share