03/07/2025
#श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त निरीक्षण
#श्रावणी मेले के सफल, शांतिपूर्ण एवं आध्यात्मिक वातावरण में आयोजन को लेकर
जहानाबाद जिलाधिकारी श्रीमती अलंकृता पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कुमार द्वारा मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत बराबर पहाड़ी तलहटी एवं बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर में विधि-व्यवस्था, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों द्वारा मेला परिसर में सफाई, रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय, आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पहाड़ी चढ़ाई-उतराई की सुरक्षा एवं मंदिर परिसर की रेलिंग की मरम्मत समय पर करने हेतु निर्देशित किया। रविवार एवं सोमवार को संभावित भीड़ के दृष्टिगत विशेष सुरक्षा प्रबंध एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया गया है।
पेयजल एवं स्वच्छता प्रबंधन
PHED को खराब चापाकलों की मरम्मत एवं वाटर टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश।
स्थायी शौचालय की मरम्मत एवं साफ-सफाई सुनिश्चित करने एवं अस्थायी शौचालय विभिन्न स्थानों पर स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
नगर पंचायत मखदुमपुर को जगह-जगह डस्टबिन रखने एवं कचरे के समुचित निष्पादन का आदेश दिया गया।
पर्यावरण संरक्षण
प्लास्टिक ग्लास, थर्मोकोल की थाली आदि पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा।
भीड़ प्रबंधन एवं सूचना व्यवस्था
सूचना बोर्ड, ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा सूचना प्रसारण की व्यवस्था।
खोया-पाया केंद्र तथा सामुदायिक भवनों में बैठने, रोशनी एवं पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
फोन नेटवर्क बाधित होने की स्थिति को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्र में वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की जाएगी।
सुरक्षा एवं निगरानी
पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारी की तैनाती की जाएगी।
मंदिर में श्रद्धालुओं की अधिक देर रुकने पर नियंत्रण और प्रवेश-निकास की सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
CCTV कैमरे, शरारती तत्वों पर निगरानी एवं विशेष निगरानी दल की व्यवस्था की जा रही है।
स्वास्थ्य सुविधा
तीन स्थानों पर मेडिकल कैंप, चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
मंदिर परिसर में स्ट्रेचर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाएगी।
अन्य व्यवस्थाएँ
कैंटीन की सफाई एवं रंगाई-पुताई, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था।
मेला नियंत्रण हेतु 24x7 नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा।
मनरेगा योजना के तहत पातालगंगा एवं आसपास की सफाई कराई जाएगी।
महिला चेंज रूम की सफाई एवं सौंदर्यीकरण,
वाणावर अतिथि गृह की मरम्मत एवं रंग-रोगन शीघ्र सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी (नगर पंचायत मखदुमपुर), प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यपालक अभियंता (PHED) सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। Jehanabad News Jehanabad police Dpro Jehanabad Jehanabad Meme