Cool Tv-Bhojpuri

Cool Tv-Bhojpuri Bhojpuri updates

आदर्श आनंद : बिहार का वो लड़का जिसके यूनिक कैरेक्टर के हैं लाखों फ़ैन्स, भरा है टैलेंट कूट-कूटकरआज उन्हें इंस्टाग्राम पर...
04/12/2022

आदर्श आनंद : बिहार का वो लड़का जिसके यूनिक कैरेक्टर के हैं लाखों फ़ैन्स, भरा है टैलेंट कूट-कूटकर
आज उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं और यूट्यूब पर उनके 1.57 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनके पिता का नाम रविकर प्रसाद कर्ण है और माता का नाम मधुबाला देवी है. उनके पिता एक टीचर हैं और माता हाउस वाइफ़. इसके अलावा, उनकी दो बहनें भी हैं. परिवार के सभी सदस्य आदर्श आनंद का पूरा सपोर्ट करते हैं. आदर्श आनंद : बिहार का वो लड़का जिसके यूनिक कैरेक्टर के हैं लाखों फ़ैन्स, भरा है टैलेंट कूट-कूटकर
आज उन्हें इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं और यूट्यूब पर उनके 1.57 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनके पिता का नाम रविकर प्रसाद कर्ण है और माता का नाम मधुबाला देवी है. उनके पिता एक टीचर हैं और माता हाउस वाइफ़. इसके अलावा, उनकी दो बहनें भी हैं. परिवार के सभी सदस्य आदर्श आनंद का पूरा सपोर्ट करते हैं. Adarsh Anand

बिहार ही नहीं देश और दुनियाभर में प्रसिद्ध सोनपुर का मेला तीन साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से लगने जा रहा है। विश्व प्र...
08/11/2022

बिहार ही नहीं देश और दुनियाभर में प्रसिद्ध सोनपुर का मेला तीन साल के लंबे अंतराल के बाद फिर से लगने जा रहा है।

विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला कब से लग रहा है इसका कोई ज्ञात इतिहास नहीं है। लेकिन यह तथ्य सामने आता है कि स्वाधीनता संग्राम के कई पुराने वीर योद्धा इस मेले से अस्त्र-शस्त्र की खरीदारी करते थे। वहीं यह भी कहा जाता है कि सैंकड़ों वर्ष पहले यह मेला हाजीपुर शहर के आसपास लगा करता था, जिसका विस्तार सोनपुर तक हुआ है और अब यह इसी क्षेत्र में लग रहा है। देश ही नहीं बल्कि विदेशी मेहमानों के लिए सोनपुर मेला विशेष आकर्षण का केंद्र होता है।

‘पटना कलम’ शैली के मशहूर चित्रकार सेवक राम की पेंटिंग में सोनपुर मेला, साल 1826

तीन साल पहले भोजपुरी संगीत की दुनिया में कदम रखने वाली म्यूजिक कंपनी सारेगामा हम भोजपुरी, जल्द ही फिल्मों का भी निर्माण ...
05/11/2022

तीन साल पहले भोजपुरी संगीत की दुनिया में कदम रखने वाली म्यूजिक कंपनी सारेगामा हम भोजपुरी, जल्द ही फिल्मों का भी निर्माण करने वाली है। यानी म्यूजिक वर्ल्ड में धमाल मचाने के बाद अब यह सारेगामा हम भोजपुरी फिल्मों की ओर बढ़ेगी। ये कहा है सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने।

बद्रीनाथ झा ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी का मकसद आने वाले दिनों में फिल्मों के साथ इंडस्ट्री के छोटे और प्रतिभाशाली यंग आर्टिस्ट को भी एक वैसा अप्रोच देना है, ताकि इंडस्ट्री में नेक्स्ट लेवल ऑफ टैलेंट भी क्रिएट कर सकें। आज हर इंडस्ट्री में ये हो रहा है। लेकिन भोजपुरी में इसकी रफ्तार धीमी है। हम नए टैलेंट को भी आगे बढ़ाने और तैयार करने की कोशिश करेंगे।

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार गुंजन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं,उनकी एक नही दो दो तस्वीर सोशल ...
05/11/2022

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार गुंजन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं,उनकी एक नही दो दो तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। एक तस्वीर में वे ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना के साथ तो दूसरी तश्वीर में अभिनेत्री अर्शिया के साथ नजर आ रहे हैं।दोनों तश्वीर लंदन की है।जहां उनकी नई भोजपुरी फिल्म "पैक-अप" की शूटिंग पूरे जोर शोर से चल रही है।यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत इस फ़िल्म का निर्माण पॉल कॉमर्स कर रही है।जबकि निर्देशक है प्रेमांशु सिंह

इसको लेकर गुंजन सिंह का कहना है कि यह फ़िल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा भी आ रहा है। क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं।

इस फ़िल्म में गुंजन सिंह,क्रिस्टिना,अर्शिया के अलावा अयाज खान,आदित्या ओझा,अंशुमान सिंह,सूर्या त्रिवेदी,हर्षिता कश्यप,निकिता जायसवाल,करिश्मा सैनी,कोमल सोनी भी मुख्य भूमिका निभा रहे है। फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह,डीओपी बासु हैं।

22/10/2022

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cool Tv-Bhojpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Cool Tv-Bhojpuri:

Share