14/11/2025
आज बिहार चुनाव का परिणाम आने वाला है।
हो सकता है मनीष कश्यप जीत जाएँ, और तेज प्रताप और पुष्पम हार जाएँ, या परेशान किशोर जी का खाता भी न खुले।
पर हमें विचलित नहीं होना है, साथियों।
ऐसे एक्टिंग करना है जैसे जो जीत रहा है, हम उसी को शुरू से सपोर्ट कर रहे थे!
क्योंकि भेड़ियों को भेड़ों के बीच मिलकर ही रहना होता है — हम लोग समय आने पर अपना रंग दिखाएँगे!!
पर परिणाम जो भी हो — चाहे एनडीए जीते या महागठबंधन हार जाएँ,
विजय सिन्हा को फिर से ‘ईस्पेशल फोर्स’ बुलानी पड़े या सम्राट चौधरी को दोबारा ‘हाफिडिफीट’ लगाना पड़े —
आपके मनोरंजन में कोई कमी नहीं होगी!