Kumar vlog

Kumar vlog Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Kumar vlog, Digital creator, Patna New City.

आज पीले का दिन ही खराब था
11/04/2025

आज पीले का दिन ही खराब था

मैं इनका समर्थन नहीं करता ,लेकिन जब स्टंट करने पे करवाई हो सकती है , तो उन लड़कियों पे क्यों नहीं जो इंस्टा पे अश्लीलता ...
26/01/2025

मैं इनका समर्थन नहीं करता ,
लेकिन जब स्टंट करने पे करवाई हो सकती है ,
तो उन लड़कियों पे क्यों नहीं जो इंस्टा पे अश्लीलता परोसती है , वो किस हिसाब से सही है जब वो अर्धनग्न या पूरा नग्न ही कहे , वीडियो बनाती हैं, एक यूट्यूबर गाली पढ़कर हीरो बन जाता है , उसपे करवाई क्यों नहीं

केरल की बाढ़ पर तुरंत डोनेशन अभियान शुरू हो जाता है ,शिमला मनाली की बाढ़ पर हैशटैग चलने लग जाते हैं, उत्तराखंड की बाढ़ प...
01/10/2024

केरल की बाढ़ पर तुरंत डोनेशन अभियान शुरू हो जाता है ,शिमला मनाली की बाढ़ पर हैशटैग चलने लग जाते हैं, उत्तराखंड की बाढ़ पर माननीय स्वयं ट्वीट करते हैं, और बिहार की बाढ़??
बिहार की बाढ़ पर कहा जाता है , नेपाल ने भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, अपील है, किसी ऊंची जगह पर चले जाएं
हर साल लोग जाते हैं, किसी ऊंची जगह पर, माड़ भात खाने को, बिना शिकायत अपनी झोपड़ी बहते देखते हैं हर साल। अगली बार से नहीं आएगा पानी, ये सोचकर दो महीने काटते हैं
नेता आते है तो कोई शराब खुलवाने , और बंद करवाने के नाम पे वोट मांगने , अब तो चुरा मिट्ठा देकर , फोटो लेकर फेसबुक इंस्टा पे डाल के वहा भी वोट बैंक तैयार करते है ,
हमने सीख लिया गंगा और कोसी के शोक के साथ जीना! बाढ़ हमारे जीवन का हिस्सा बन चुका है

19/08/2024

यानी आपकी बहन खूबसूरत नही है
और आपके भाई अमीर नही है

16/08/2024
सन ऑफ बिहार अब आधिकारिक रुप से सन ऑफ भाजपा हो चुके हैं। शुभकामनाएं मनीष कश्यप सच तक के लिए न्यू वेकेंसी जल्द ही जारी की ...
25/04/2024

सन ऑफ बिहार अब आधिकारिक रुप से सन ऑफ भाजपा हो चुके हैं। शुभकामनाएं मनीष कश्यप
सच तक के लिए न्यू वेकेंसी जल्द ही जारी की जाएगी।
Sach Tak Foundation Manish Kasyap

उम्मीद है अब बिहार अमेरिका बन जाएगा

27/02/2024

जल्द ही नए वीडियो पेज पे मिलेंगे वो भी अपने टीम के आवाज के साथ

28/01/2024

नीतीश कुमार:
"हमको मर जाना कुबूल है भाजपा में जाना नहीं"

अमित शाह:-
"नीतीश बाबू के लिए सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं"

सम्राट चौधरी:

"ये पगड़ी तब ही खुलेगा जब नीतीश को सत्ता से हटा देंगे"
आज नीतीश कुमार भी जिंदा है।
आज दरवाजे भी खुल रहें है।
आज पगड़ी भी सुरक्षित है।

28/01/2024

मुख्यमंत्री फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे 😜

वो तीर है किधर भी जा सकते है
25/01/2024

वो तीर है किधर भी जा सकते है

सानिया अपने career के शिखर पर पहुँच चुकी थी‌ और चोरों ओर से शोहरत बटोर रहीं थी फिर, एक दिन खबर आई कि सानिया, पाकिस्तानी ...
21/01/2024

सानिया अपने career के शिखर पर पहुँच चुकी थी‌ और चोरों ओर से शोहरत बटोर रहीं थी फिर, एक दिन खबर आई कि सानिया, पाकिस्तानी क्रिकेटर शोयब मलिक के साथ निकाह करा रही है और क्रिकेटर भी क्या, खैर।
इस तरह भारत का एक और premium quality का talent लगभग व्यर्थ कर दिया गया। समझ तो उसी वक्त लग गया था लेकिन, कभी-कभी दिल थामकर खेला देखना पड़ता है।

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kumar vlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share