
03/07/2025
मेरे चाचा #बैजनाथ सहनी को कल 3 बजे के करीब बाइक से जा रहे थे तो घर से कुछ दूरी पर उनको गंगा ब्रिज थाना और कटहरा थाना मिलकर बिन कुछ बताए उनको उठा के ले जाती है और थाने में उनको पीट पीट कर हत्या कर दी जाती है इसे हम सभी लोगों को पुलीस से भरोसा उठ गया है
मामला वैशाली जिला अंतर्गत #चेहरकला प्रखंड के #चेहरकला_थाना कटहरा ओपी का है, बिहार पुलिस क्या कर रहा है; माननीय पूर्व मंत्री Mukesh Sahani नेता प्रतिपक्ष श्री Tejashwi Yadav और माननीय विधायक महुआ श्री Mukesh Raushan जी से अनुरोध करते हैं कि मामले के संज्ञान लेकर हम लोग को न्याय दिलाए
Bihar Police संज्ञान कीजिए महोदय जांच किया जाए और इसमें जो भी पदाधिकारी की संलिप्ता पाई जाती है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले