11/10/2025
लेखक और पटकथा लेखक अनुसिंह चौधरी आ रही हैं नई धारा उदयोत्सव में। उन्होंने 'नीला स्कार्फ़' जैसी किताब लिखी तो साथ ही 'ग्रहण' और 'आर्या' जैसी वेबसीरीज़ भी। वे लगातार टीवी, रेडियो और प्रिंट समेत कई माध्यमों को अपने लेखन से सशक्त कर रही हैं। उदयोत्सव में हम विस्तार से सुनेंगे इनकी कहानी इन्हीं की ज़ुबानी। कार्यक्रम का अंश बनने के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। लिंक कमेंट बॉक्स में है।