
24/07/2025
हाजीपुर में ट्रक हाइवा की टक्कर ने तीन नहीं चार जाने ली है। आक्रोशित जाम में फंसने की वजह से मैने अपने खास मासूम को खो दिया 😭😭😭.. वो अपने पापा कि जान थी.. पापा कि राजदुलारी.. इकलौती.. हमेशा छोटी सी मुस्कान वाली.. मुस्कुराते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गई। परी थी वो परी लोक में चली गई। लानत है ऐसे लोगों पर जो जाम के नाम पर किसी इमरजेंसी पेशेंट तक के मजबूरी को नहीं समझते.. केवल गुंडागर्दी करते हैं।
स्वीटी बाबू... प्रकृति तुम्हें सर्वोत्तम स्थान प्रदान करे! District Police, Vaishali