Times now bharat

Times now bharat Times Now Bharat ( TNB) एक न्यूज़ चैनल है जो समाज के हर तरह के समाचारों को आप तक पहुंचाती है
(2)

28/11/2022
27/11/2022

गजबे है बिहार।

चोर पहले ब्रिज काट ले गया फिर रेलवे का इंजन धीरे धीरे खाली कर दिया अब पटना में एक पूरा मोबाइल टावर ही चोरी कर ले गया।

जिसके जमीन पर टावर लगा था उसने जब चोर से पूछा भाई आप कौन तो चोर ने जवाब दिया टावर कंपनी का कर्मचारी,और सब समान ट्रक पर लादकर निकल लिया।

27/11/2022

पुलिस अक्सर अपनी शक्ति का दुरुपयोग करती है इसलिए इन्हें जनता तो कभी दिल से सम्मान नहीं दे सकती।

बताइए, बिना गलती के मार देते हैं। जैसे पीटने का भी कोटा पूरा करना है।

27/11/2022

छात्रों ने टीचर से कहा- I Love You.. शिक्षिका बोली- कभी सड़क पर तो कभी क्लास में छेड़ते हैं, वीडियो भी किया वायरल; केस दर्ज

मुख्यमंत्री Nitish Kumar  जी के निर्देश पर लागू  #शराबबंदी कानून का नतीजा है कि राज्य में सकारात्मक सामाजिक बदलाव देखने ...
26/11/2022

मुख्यमंत्री Nitish Kumar जी के निर्देश पर लागू #शराबबंदी कानून का नतीजा है कि राज्य में सकारात्मक सामाजिक बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। जिससे लोगों के जीवन में खुशहाली आ रही है। नीतीश कुमार जी का शराबबंदी मॉडल नशामुक्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव सामने आ रहे हैं।

बिहार के चर्चित IPS विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी, हिरासत में लिया गया आवास पर काम करने वाला युवक . Times now bharat ...
26/11/2022

बिहार के चर्चित IPS विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी, हिरासत में लिया गया आवास पर काम करने वाला युवक .
Times now bharat
बिहार के चर्चित आइपीएस विकास वैभव की सरकारी पिस्टल चोरी हो गयी है. उनके आवास से ही पिस्टल किसी ने गायब कर दिया. संदिग्ध भूमिका देखते हुए एक चौकीदार के बेटे को हिरासत में लिया गया है. गर्दनीबाग पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक ने पिस्टल को किसी सुमित नाम के दोस्त के हाथों बेचने की बात स्वीकार कर ली है।

25/11/2022

"नीतीश कुमार जी को सहयोगी के समय में तो बीमारी हो जाती है, जब उनका उम्मीदवार आता है तो वह जग जाते हैं। लेकिन यह शुभ लक्षण है जब नीतीश कुमार जी वहाँ जाएंगे तो जनता फाइनल कर देगी कि उनके विदाई का समय आ गया है।"

: बिहार विधान परिषद में माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री

25/11/2022

बाबा रामदेव महिलाओं के बारे में बोल गए?

आप साड़ी में अच्छी लगती है, सलवार सूट में अच्छी लगती है, मेरी तरह कुछ ना पहने तब भी अच्छी लगती है.

25/11/2022

Times now bharat Khagaria Police Khagaria Group हमारा मानसी बीती रात मानसी घरारी , निवासी मवेशी #डॉक्टर विकास कुमार राय जी का राको चंद्रनगर के आसपास #संदिग्ध अवस्था में हुई मौत छानबीन में जुटी पुलिस शव को #पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा परिजनों में मचा कोहराम। #खगड़िया #पुलिस

25/11/2022

बेगूसराय में लव जिहाद का मामला-साहब मेरी बेटी को लाइए...

25/11/2022

"24 घंटे के अंदर मेरा चोरी हुआ सामान मिल गया, योगी जी को धन्यवाद" : अभिनेत्री आम्रपाली दुबे

◆ आम्रपाली दुबे का चोरी हुआ सामान अयोध्या पुलिस ने बरामद किया

25/11/2022

बेगूसराय : तेज रफ्तार बस ने भीड़ में कई लोगों को कुचला। घटना में 6 लोग घायल। घटना से नाराज आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर की तोड़फोड़। दुर्घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी। लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

राज्य में अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति का ही असर है कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में निरंतर कमी आ रही है। नीतीश जी द...
25/11/2022

राज्य में अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति का ही असर है कि महिलाओं के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में निरंतर कमी आ रही है।

नीतीश जी द्वारा महिला सुरक्षा व शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है, यही वजह है कि राष्ट्रीय औसत से भी कम घटनाएं बिहार में घट रही हैं।


25/11/2022

अमेरिका के एरिजोना से रिपोर्ट है. रिपोर्ट पानी के संकट और उसकी वजह से खेती की जमीन के रेगिस्तान में तब्दील हो जाने से जुड़ी है. अगले '50 साल' में.

भारत के पंजाब में भी ऐसा ही हाल है। 2019 में आई CGWB की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले '25 साल' में पंजाब रेगिस्तान में बदल जाएगा.

25/11/2022

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्या कह रहे हैं

Address

Patna New City

Telephone

+917667637046

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times now bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Times now bharat:

Share