Yaduvanshi Sena

Yaduvanshi Sena Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Yaduvanshi Sena, Digital creator, Patna New City.
(1)

•जय श्री कृष्णा राधे-राधे 🙏🙏🙏
•अहीर रेजिमेंट हक है हमारा💪💪💪
•य़दि आप यादव हैं,तो आप इस पेज को लाइक,फ़ॉलो एवं शेयर कर अपने दुसरे यादव भाइयों तक पहुंचाइये 🪈🪈
• देशभर के यादवो को एक मंच पर लाना हमारा लक्ष्य है🤝🤝
• यादव एकता जिंदाबाद 💪💪💪💪💪

25/07/2025

चोर चलती ट्रेन से कूद गया ।
वीडियो देखकर बताइए इसमें गलती किसका है।
चोर का या जो लोग उसे चलती ट्रेन से कूदने पर विवश कर दिया उसका ।

जय श्री कृष्णा राधे-राधे 🙏🙏 * गीता का उपदेश:* *श्लोक:* "न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्।कार्यते ह्यवशः कर्म सर...
25/07/2025

जय श्री कृष्णा राधे-राधे 🙏🙏
* गीता का उपदेश:*

*श्लोक:* "न हि कश्चित्क्षणमपि जातु तिष्ठत्यकर्मकृत्।
कार्यते ह्यवशः कर्म सर्वः प्रकृतिजैर्गुणैः।।" (गीता ३.५)

*हिंदी अनुवाद:* "कोई भी मनुष्य एक क्षण भी कर्म किए बिना नहीं रह सकता। प्रकृति के गुणों द्वारा सभी प्राणियों से कर्म करवाया जाता है।"

*व्याख्या:* इस श्लोक में भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को समझाते हैं कि कर्म करना हमारी प्रकृति का हिस्सा है। हमारे गुण और स्वभाव हमें कर्म करने के लिए प्रेरित करते हैं।

*इंपॉर्टेंट पॉइंट:*

- *कर्म करना हमारी प्रकृति है:* हमारा शरीर और मन कर्म करने के लिए बना है।
- *गुणों का प्रभाव:* हमारे गुण और स्वभाव हमारे कर्मों को निर्धारित करते हैं।
- *कर्म से बच नहीं सकते:* चाहे हम कुछ भी करें, हम कर्म किए बिना नहीं रह सकते।
- *कर्म की महत्ता:* कर्म करना हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

*Double Tap ❤️ If You Like Post*

भारत में बागेश्वर जैसे पाखंडी बाबाओं के ढोंग का पर्दाफाश करने वाली सुहानी शाह को बहुत बहुत बधाई  💐मैजिक की अंतरराष्ट्रीय...
24/07/2025

भारत में बागेश्वर जैसे पाखंडी बाबाओं के ढोंग का पर्दाफाश करने वाली सुहानी शाह को बहुत बहुत बधाई 💐

मैजिक की अंतरराष्ट्रीय दुनिया में भारत ने नया इतिहास रच दिया है. इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक (FISM Italy 2025) में भारत की जानी-मानी मेंटलिस्ट और मैजिशियन सुहानी शाह को 'बेस्ट मैजिक क्रिएटर' का अवॉर्ड मिला है.

24/07/2025

जय श्री कृष्णा राधे-राधे 🙏

*गाड़ी चोरी की सूचना*02/07/2025 को अपने यादव भाई की गाड़ी मुंगेर सीताकुंड से चोरी हो गई है। मुंगेर टोल टैक्स के फोटो और ...
23/07/2025

*गाड़ी चोरी की सूचना*

02/07/2025 को अपने यादव भाई की गाड़ी मुंगेर सीताकुंड से चोरी हो गई है। मुंगेर टोल टैक्स के फोटो और वीडियो फुटेज के अनुसार, गाड़ी खगड़िया की तरफ जाते हुए हीरा टोल पर देखी गई है।

हम सभी भाइयों से अनुरोध करते हैं कि इस गाड़ी को खोजने में मदद करें। अगर किसी भाई को इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:

9135117526
9263673465

जिन भाई इस गाड़ी को खोज देंगे, उन्हें इनाम दिया जाएगा। आपकी मदद के लिए धन्यवाद!
Yaduvanshi Sena

Nilesh Yadav Namaste Bihar Raja Yadav Raja Yadav fitness Santosh Renu Official अहिरान ब्रांड

23/07/2025

जिस कण में राधा बसी,
उस कण में बसे हैं कृष्ण सदा से।🥰🦚
जय श्री कृष्णा राधे-राधे 🙏🙏🙏🙏

गुरु सिर्फ पढ़ाते नहीं... समाज को संवारते हैं — जैसे हमारे मान सिंह यादव जीयादव समाज के गौरव, आदरणीय मान सिंह यादव जी (प...
22/07/2025

गुरु सिर्फ पढ़ाते नहीं... समाज को संवारते हैं — जैसे हमारे मान सिंह यादव जी

यादव समाज के गौरव, आदरणीय मान सिंह यादव जी (प्रिंसिपल, ग्राम बगन का नगला) ने एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम उठाया है।

उन्होंने अपने विद्यालय के 43 बेटों और बेटियों की छात्रवृत्ति, विकास शुल्क और बोर्ड फीस अगले 3 वर्षों तक अपने वेतन से देने का संकल्प लिया है।

जानकारी के अनुसार इस समय विद्यालय में

कक्षा 9 में – 17 छात्र
कक्षा 10 में – 9 छात्र
कक्षा 11 में – 9 छात्र
कक्षा 12 में – 8 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं I

इस नेक पहल का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद करना नहीं है, बल्कि विद्यालय में नामांकन बढ़ाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना भी है।

आपके इस ऐतिहासिक कदम को समस्त यादव समाज गर्व से नमन करता है।
यह निर्णय सर्व समाज के गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए प्रेरणा बनेगा।

आपके विचार और काम दोनों महान हैं।
"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के इस युग में आपकी यह सोच समाज को एक नई दिशा देगी।

22/07/2025

#अनिरुद्ध_आचार्य पर भड़के अयोध्या के जाने-माने संत एवं प्रखर राष्ट्रवादी जगद्गुरु परमहंस आचार्य ।

Akhilesh Yadav





Yaduvanshi Sena Santosh Renu Official Swami Ramdev

22/07/2025

हर हर महादेव 🙏

```जब चारों और अँधेरा हो,"कान्हा " का दीप जला लेना !जब गमों ने तुमको घेरा हो,तुम हाल "कान्हा " को सुना देना !जब दुनिया त...
22/07/2025

```जब चारों और अँधेरा हो,
"कान्हा " का दीप जला लेना !

जब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल "कान्हा " को सुना देना !

जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े
तुम अपने "कान्हा " को मना लेना !

जब अपने तुमको ठुकरा दें,
"कान्हा" दर को तुम अपना लेना !

जब कोई तुमको रुलाये तो,
तुम "कान्हा " के गीत गुनगुना लेना !

मेरा "कान्हा" करुणा का सागर है,
तुम उसमें डुबकी लगा लेना.!💗🦚```

राधे-राधे 🙏

21/07/2025

जय श्री कृष्णा राधे-राधे 🙏🙏🙏
प्रत्येक सुबह हमसे जुड़िए हम सुनाएंगे आपको अपने कुल देवता ( दादा श्री कृष्ण) का एक मधुर भजन एवं कीर्तन। जिसके सुनने से आपको मिलेगी एक साकारात्मक उर्जा ,जो आपके मानसिक तनाव को कम करेगा , साकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करेगा और आप उत्साह से ओतप्रोत होकर अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से करेंगे।

वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
जय यादव जय माधव 🙏 🙏
जय यदुवंश 🙏🙏




Yaduwanshi Sena

Address

Patna New City

Telephone

+917546024037

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yaduvanshi Sena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Yaduvanshi Sena:

Share