बदलता बिहार झारखंड न्यूज़ BBJ News

25/07/2025

सुबह-सुबह हर हर महादेव

भारत में सेमी हाईस्‍पीड वंदेभारत ट्रेन धीरे धीरे हर शहर को मिल रहा है, इसी बीच पुणे को 4 नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने वाली...
24/07/2025

भारत में सेमी हाईस्‍पीड वंदेभारत ट्रेन धीरे धीरे हर शहर को मिल रहा है, इसी बीच पुणे को 4 नई वंदे भारत ट्रेनें मिलने वाली है. इन ट्रेनों का परिचालन पुणे से शेगांव, वडोदरा, सिकंदराबाद और बेलगावी रूट पर होगा. और इसका किराया 1500 से 2000 रुपये के बीच रहेगा.

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन जिसका सभी को इंतजार है, खुशी की बात यह है की गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक और पूरा कॉरिडोर दिस...
24/07/2025

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन जिसका सभी को इंतजार है, खुशी की बात यह है की गुजरात हिस्सा दिसंबर 2027 तक और पूरा कॉरिडोर दिसंबर 2029 तक तैयार हो जाएगा. इसको पूरा करने में 1.1 लाख करोड़ रुपये खर्च होने वाला है. और अभी तक 78,839 करोड़ रुपये खर्च हो गए है.

 #दरभंगा_पुलिस द्वारा वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा/अपराध को रोकने/जनता की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला अंतर्...
24/07/2025

#दरभंगा_पुलिस द्वारा वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा/अपराध को रोकने/जनता की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला अंतर्गत स्थित सभी बैकों/ ATM आदि की जांच की जा रही हैं एवं आस-पास संदिग्धों पर रखी जा रही निगरानी ।
Bihar Police Information & Public Relations Department, Government of Bihar मिथिला क्षेत्र पुलिस

मुख्य सचिव बिहार अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैया...
24/07/2025

मुख्य सचिव बिहार अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी को लेकर दरभंगा प्रमंडल के तीनों जिलों की समीक्षात्मक बैठक हुई।
दरभंगा एनआईसी से आयुक्त दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री कौशल किशोर,पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम,जिलाधिकारी कौशल कुमार,वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी,नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, आयुक्त के सचिव सत्येंद्र कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाई....ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लो...
24/07/2025

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाई....

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में दिनांक- 24.07.2025 को क्रमशः- बहेड़ी थाना - 04 , नेहरा थाना - 02, बिरौल थाना - 01, मनिगाछी थाना - 01, सकतपुर थाना - 01, बहेड़ा थाना - 01, अलीनगर थाना - 01 कुल - 11 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया, जिसे गंभीरता से सुना गया तथा कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
Bihar Police Information & Public Relations Department, Government of Bihar

पूर्णिया से पटना शानदार बस सेवायह बस हाजीपुर होकर चलती है.यह एक AC बस है. AC Seater (2+2). बिहार के पूर्णिया से राजधानी ...
24/07/2025

पूर्णिया से पटना शानदार बस सेवा
यह बस हाजीपुर होकर चलती है.
यह एक AC बस है. AC Seater (2+2). बिहार के पूर्णिया से राजधानी पटना पहुचने में कुल 9 घंटे लगते है. यह बस पूर्णिया बस स्टैंड पर मिलेगी और पटना में गाँधी मैदान तक जाएगी.
किराया मात्र 468

बिहार में ट्रेन के आवाजाही में सहूलियत के लिए छपरा से कटिहार के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. यह...
24/07/2025

बिहार में ट्रेन के आवाजाही में सहूलियत के लिए छपरा से कटिहार के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. यह शानदार रेल लिए लगभग 450 किलोमीटर लम्बा होगा. यह बिहार के कई जिलों को जोड़ने का काम करेगा. इस रेल ट्रैक के बन जाने से पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी दोनों के लिए अलग अलग ट्रेन हो जायेंगे. जिससे ट्रेन लेट नहीं होगी. यह नई रेल लाइन छपरा , मुजफ्फरपुर , समस्तीपुर और बरौनी होकर बन सकती है.

आप भी करते है जनरल डिब्बे में सफर और खाना पानी को लेकर रहते है परेशान तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल अब जनरल डिब्बे में भी...
24/07/2025

आप भी करते है जनरल डिब्बे में सफर और खाना पानी को लेकर रहते है परेशान तो आपके लिए खुशखबरी है दरअसल अब जनरल डिब्बे में भी आपके सीट के सामने में आएगी बढ़िया खाना वो भी महज सिर्फ 80 रुपया में मिलेगा दाल, चावल, के साथ सब्जी, रोटी आचार भी खाने के लिए चम्मच भी दी जायेगी इससे जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों को सुविधा होगी.

बिहार पुलिस परीक्षा के भीड़ को देखते हुए दानापुर डिविजन निम्नलिखित रूट पर एग्जाम स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है ......
24/07/2025

बिहार पुलिस परीक्षा के भीड़ को देखते हुए दानापुर डिविजन निम्नलिखित रूट पर एग्जाम स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है ...👇💯✅

🚨 सभी ट्रेनें सिर्फ आज 23 जुलाई को ही चलेगी ।

✅ किऊल से आज दोपहर 03 बजे खुलेगी।

✅ बक्सर-किऊल परीक्षा स्पेशल ट्रेन

✅. मुजफ्फरपुर - छपरा वाया हाजीपुर सोनपुर , मुजफ्फरपुर से 04 बजे खुलेगी।

✅ खगड़िया बरौनी वाया लाखमानियां बेगूसराय खगड़िया से 02 बजे खुलेगी ।

✅ बरौनी से राजगीर वाया मोकामा करनौती (
बरौनी से 04 बजे खुलेगी

बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर आज गाड़ी संख्या 03265 खगड़िया राजगीर स्पेशल ट्रेन खगड़िया के बाद लखमिनियां, बेगूसराय ,बरौनी,...
24/07/2025

बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर आज गाड़ी संख्या 03265 खगड़िया राजगीर स्पेशल ट्रेन खगड़िया के बाद लखमिनियां, बेगूसराय ,बरौनी, मोकामा ,करनौती ,बिहार शरीफ होते हुए राजगीर को जाएगी।

✅ खगड़िया से आज यह ट्रेन 02:00 बजे खुलेगी उसके बाद बरौनी से 04:00 बजे खुलेगी।

नीतीश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जन सुराज का विधानसभा घेराव
24/07/2025

नीतीश सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ जन सुराज का विधानसभा घेराव

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलता बिहार झारखंड न्यूज़ BBJ News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बदलता बिहार झारखंड न्यूज़ BBJ News:

Share

BADALTA BIHAR

बदलते बिहार की बयार ॥ परिवर्तन से प्रगति तक..