Lokesh Prasad Suman

Lokesh Prasad Suman " चलती बन्दूक के हम दहाने पे हैं,
हमको मालूम है हम निशाने पे हैं। "

31/07/2023

I have reached 7.5K followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

आज दिनांक 21.05.23 को  #छात्र_संघर्ष_समिति की जिला स्तरीय बैठक आर.के.कॉलेज मधुबनी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र ...
21/05/2023

आज दिनांक 21.05.23 को #छात्र_संघर्ष_समिति की जिला स्तरीय बैठक आर.के.कॉलेज मधुबनी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता छात्र संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य ब्रह्मदेव यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष सह युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव संतोष यादव ने आज की बैठक में छात्र संघर्ष समिति के जिला कमिटी का गठन किया।

जिसमें बड़े भैया आदरणीय संतोष यादव जी के द्वारा आज मुझे छात्र संघर्ष समिति के जिला कमेटी के #महासचिव पद पर मनोनीत किया गया है।

बैठक में मुख्य रूप से छात्र संघर्ष समिति के संस्थापक सदस्य ब्रह्मदेव यादव, प्रधान महासचिव सुरेश कुमार सिंह संजय पासवान मुकेश कुमार यादव, मणिशंकर यादव, राहुल पासवान ,पप्पू यादव मुलायम सिंह चंदन कुमार यादव विजय कुमार यादव, किसन बारी सहित संगठन के सैकड़ों नेता उपस्थित थे।

❝ लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,    ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,    कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधू...
09/11/2022

❝ लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,

कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी। ❜❜

❝ मंजिल से आगे बढ़ कर मंजिल तलाश कर     मिल जाये तुझको दरिया तो समन्दर तलाश कर,      हर शीशा टूट जाता है पत्थर की चोट से...
06/11/2022

❝ मंजिल से आगे बढ़ कर मंजिल तलाश कर
मिल जाये तुझको दरिया तो समन्दर तलाश कर,

हर शीशा टूट जाता है पत्थर की चोट से
पत्थर ही टूट जाये वो शीशा तलाश कर,

सजदों से तेरे क्या हुआ सदियाँ गुजर गयीं
दुनिया तेरी बदल दे वो सजदा तलाश कर,

हर शख्स जल रहा है अदावत की आग में
इस आग को बुझा दे वो पानी तलाश कर, ❜❜

बेचैन बहुत फिरना घबराये हुए रहनाइक आग सी जज़्बों की दहकाये हुए रहना।आदत ही बना ली है तुमने तो मुनीर अपनीजिस शहर में भी ज...
04/11/2022

बेचैन बहुत फिरना घबराये हुए रहना
इक आग सी जज़्बों की दहकाये हुए रहना।
आदत ही बना ली है तुमने तो मुनीर अपनी
जिस शहर में भी जाना उकताये हुए रहना।

हिंदुस्तान के सबसे बड़े  राजनीतिक रणनीतिकार  #प्रशांत_किशोर जी के मीटिंग को लेकर। पुनः एक बार फिर से  #टीम_प्रशांत_किशोर...
20/10/2022

हिंदुस्तान के सबसे बड़े राजनीतिक रणनीतिकार #प्रशांत_किशोर जी के मीटिंग को लेकर। पुनः एक बार फिर से #टीम_प्रशांत_किशोर_मधुबनी के सभी सदस्यों ने होटल गोकुल राज में बैठक संपन्न की और प्रशांत सर को #मधुबनी बुलाने की आग्रह की हैं ।

दशहरा के पावन अवसर पर  #मधुबनी के  #खाजेडीह में पूजा पंडालों में पहुंचकर माँ दुर्गा की आराधना की। माता रानी आप सभी की मन...
06/10/2022

दशहरा के पावन अवसर पर #मधुबनी के #खाजेडीह में पूजा पंडालों में पहुंचकर माँ दुर्गा की आराधना की।

माता रानी आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें और आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।

छात्र संघर्ष समिति की बैठक मिना बाजार स्थित संगठन कार्यालय में संपन हुआ। सीएसएस (CSS ) अध्यक्ष एवं युवा राष्ट्रीय जनता द...
28/09/2022

छात्र संघर्ष समिति की बैठक मिना बाजार स्थित संगठन कार्यालय में संपन हुआ। सीएसएस (CSS ) अध्यक्ष एवं युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय सचिव बड़े भैया आदरणीय Santosh Yadav जी के द्वारा आज मुझे
जिला के सबसे प्रतिष्ठित महाविद्यालय े_कॉलेज मधुबनी में छात्र संघर्ष समिति के #महासचिव_पद पर मनोनीत किया गया।
छात्र संघर्ष समिति ( CSS ) के सभी पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य को दिल से आभार व्यक्त करता हूं। 💐💐💐💐💐💐

Address

Patna New City

Telephone

+919525462530

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lokesh Prasad Suman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lokesh Prasad Suman:

Share