05/09/2025
*राजपूतों_ने_की_दिव्यांग _मुन्ना_यादव_की_हत्या*
दो दिन पहले शाम में (02-09-2025 ) सिवान जिले के महाराजगंज थाना के सिहोता दूधी टोला के " दिव्यांग " मुन्ना कुमार यादव को दरवाजे पर बेखौफ अपराधी दीपक सिंह राजपूत और चंदन सिंह राजपूत बाइक से आते हैं तथा दना दन गोली मारते हैं और फरार हो जाते हैं।।
जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। दिव्यांग मुन्ना कुमार यादव घर के बाहर एक छोटे से गुमटी रखे हुए थे जिससे उनके विकलांग पत्नी तथा उनके दो छोटे छोटे बच्चों का पालन पोषण होता था तथा साथ में ही उनके माता पिता का भी खर्चा चलता था, मृतक मुन्ना कुमार यादव के बूढ़े पिता जी भी विकलांग हैं अब उस परिवार का पालन पोषण कैसे होगा ये सोचने वाला विषय है।
मृतक के परिजन का कहना है कि प्रशासन भी किसी प्रकार का कोई मदद नहीं कर रहा है, प्रशासन कोई जानकारी लेने के लिए रात 12 बजे आ रही हैं , और धमकी भरी आवाज में बात कर रही है। अब मृतक के परिवार को कैसे इंसाफ मिलेगा ये भी कहना मुश्किल है।
उसी गांव के रहने वाले अपराधी भी दबंग छवि के है तथा गांजा और स्माइक बेचता है, तथा इस गांव में राजपूतों की संख्या अधिक है, जब भी पुलिस रात को आती है तो गांव के मनचले द्वार पर लगी गाड़ी को देखकर न जाने क्या क्या बोलते हैं। इस पर पुलिस भी कुछ नहीं बोलती है। जब पुलिस के साथ ये लोग ऐसा कर रहे हैं तो सोचिए पीड़ित परिवार के साथ क्या होगा आगे ये कहना मुश्किल है। साथ ही पूरा परिवार डरा सहमा है क्योंकि परिवार में कमाने वाला केवल दिव्यांग पुत्र भी अब नहीं रहा । ये परिवार इंसाफ के लिए लड़ाई लड़े या खुद के परिवार चलाने के लिए लड़े।। कोई सहारा नहीं है।
ना कोई समाज सेवी उस परिवार के लिए अभी तक आगे आया न जात के नाम पर वोट लेने वाले नेता ...
L