Nation Bihar Jharkhand

Nation Bihar Jharkhand जुल्म और अत्याचार के खिलाफ
(244)

16/02/2025

अभय कुमार गुड्डू पर हुए फर्जी मुकदमा से खफा हुए सांसद पप्पू यादव बोलें, ऐसे फर्जी मुकदमा से मेरे साथी डरने वाले नहीं है। DIG से किए जांच की मांग....

खगड़िया: गौशाला मेला बंदोबस्ती में हुए व्यापक धांधली के बाद सवाल उठने से बौखलाए अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया ने बिचौलिया को...
27/11/2023

खगड़िया: गौशाला मेला बंदोबस्ती में हुए व्यापक धांधली के बाद सवाल उठने से बौखलाए अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया ने बिचौलिया को आगे कर अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार गुड्डू ने कहा। श्री गुड्डू ने कहा कि जो लोग यह कहते हैं की गौशाला मेला की डाक पारदर्शी तरीका से हुआ है, उन्हें यह बताना चाहिए की डाक की नोटिस कब और कहां किया गया था और उसे सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया था। एसडीओ से चंद स्वार्थ सिद्धि के लिए कुछ सफेदपोश खगड़िया के बर्बादी के भागीदार बनने को आतुर हैं। खगड़िया की धरती क्रांतिकारियों की धरती रही है, यहां हर भ्रष्टाचार्यों का हिसाब भी बराबर होता है। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न जगह में वसूली टीम कार्यरत है, जिससे पूरा जिला अवगत है। यदि अनुमंडल पदाधिकारी के नियत में खोट नहीं था तो ससमय गौशाला मेला बंदोबस्ती हेतु प्रक्रिया प्रारंभ कर उन्हें सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया था। अनुमंडल पदाधिकारी ने जिस प्रकार लूट की फैक्ट्री लगाकर खुलेआम वसूली करवा रहे हैं या किसी से छुपा हुआ नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी के गलत कारनामे पर पर्दा डालते हुए एक व्यक्ति ने यह कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी ने संस्कृत महाविद्यालय की बंदोबस्ती सही तरीके से किया है। जिसे जिलाधिकारी खगड़िया ने भी सही ठहराया, जो सरासर गलत बात है। यदि जिला अधिकारी ने एसडीओ द्वारा किए गए जमीन बंदोबस्ती को सही ठहराया तो उसका पत्र भी सार्वजनिक करें, ताकि जिलेवासियों को सच्चाई पता चल सके। उन्होंने कहा कि एसडीओ की अध्यक्षता में हुई महाविद्यालय के भू-प्रबंधन कमिटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार महाविद्यालय की जमीन की खुली डाक से बंदोबस्ती क्यों नहीं किया गया। जिससे महाविद्यालय को अधिक राजस्व मिलता। भूमाफियाओं के कब्जा से जमीन को अतिक्रमण मुक्त क्यों नहीं कराया गया। आखिर अतिक्रमणकारी भूमाफियाओं पर प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं करवाया गया। महाविद्यालय के जमीन का पैमाइश कर सीमांकन क्यों नहीं करवाया गया। सच्चाई तो यह है कि महाविद्यालय के जमीन बंदोबस्ती खुली डाक के माध्यम से करने का प्रचार प्रसार कर एसडीओ, प्राचार्य और बिचौलियों ने करोड़ों रुपया का अवैध उगाही किया है। जिसके कारण ना तो महाविद्यालय के जमीन का पैमाइश कराया गया, ना हीं अतिक्रमण मुक्त और ना ही अवैध कब्जाधारियों पर प्राथमिक की दर्ज करवाया गया। श्री गुड्डू ने कहा कि गौशाला मेला में भी देवव्रत नामक व्यक्ति पर एसडीओ एक वर्ष पूर्व से ही मेहरबान थे। इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि 43 लाख में खुली डाक से बंदोबस्ती के बावजूद भी देवव्रत को गौशाला में झूला लगाने हेतु जमीन एसडीओ द्वारा आवंटित कर दिया गया था। पुनः तत्कालीन जिलाधिकारी के निर्देश पर आवंटित जमीन को निरस्त किया गया। वह देवव्रत पर इतना मेहरबान थे कि उन्हें खुश करने के लिए गौशाला मेला की बंदोबस्ती चुपचाप गत वर्ष से भी कम राशि में देवव्रत एवं एक अन्य व्यक्ति को दे दिया गया है। यह घोटाला नहीं तो और क्या है। गुड्डू ने बताया कि चाहे अंजाम जो भी हो कोई भी भ्रष्ट अधिकारी खगड़िया को लूटने का प्रयास करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। खगड़िया में चंद बिचौलिया टाइप के तथाकथित नेता के मदद से लगातार खगड़िया की संपत्ति को लूटा जा रहा है। खगड़िया की संपत्ति को सुरक्षित करना हम खगड़ियावासियों के जिम्मेवारी है। जिसकी रक्षा के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं।

22/06/2023

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री आदरणीय Mamata Banerjee जी ने Lalu Prasad Yadav के पटना आवास पर मुलाकात की।

बिग ब्रेकिंग न्यूज खगड़िया - सुशासन राज में पसराहा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू की बेखौफ अपराधियो...
27/05/2023

बिग ब्रेकिंग न्यूज खगड़िया - सुशासन राज में पसराहा पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि साकेत सिंह गुड्डू की बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर किया ह/त्या ,इलाके में पसरा मातम ।

बिहार के लिये गर्व का क्षण है । गरिमा ने UPSC में सेकेंड टॉपर बनकर हम सबका मान बढ़ाया है।
23/05/2023

बिहार के लिये गर्व का क्षण है ।

गरिमा ने UPSC में सेकेंड टॉपर बनकर हम सबका मान बढ़ाया है।

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा के सगाई की पहली तस्वीर आई सामने, दिल्ली में हुई सगाई
14/05/2023

राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा के सगाई की पहली तस्वीर आई सामने, दिल्ली में हुई सगाई

02/05/2023

कल रात्रि उपमुख्यमंत्री श्री Tejashwi Yadav जी ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ बारिश के बीच नगर निगम अंतर्गत जल जमाव एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

13/04/2023

Arvind Kejriwal से Delhi मे मिलने के बाद क्या बोले CM Nitish Kumar, सुनिए इस खबर मे

बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar और उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से मुलाकात की...
12/04/2023

बिहार के मुख्यमंत्री Nitish Kumar और उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal से मुलाकात की।

12/04/2023

विपक्षी एकता पर क्या कहा पप्पू यादव वीडियो के माध्यम से

पटना के राजवंशी नगर में 150 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने आज खाद्य सामग्री एवं ...
12/04/2023

पटना के राजवंशी नगर में 150 अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच जाप सुप्रीमो आदरणीय श्री पप्पू यादव जी ने आज खाद्य सामग्री एवं कपड़ा वितरण किया और अग्नि पीड़ितों को आर्थिक मदद दी।

उन्होंने कहा कि यहां अग्नि पीड़ित परिवार बहुत ही कष्ट से जीवन काट रहे हैं। हम बिहार सरकार से आग्रह कर सभी अग्नि पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना से घर मुहैया कराने का आग्रह करते हैं।

राजवंशी नगर से 100 मीटर की दूरी पर बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष सहित सभी विधायकों का आवास हैं, लेकिन राजवंशी नगर अगलगी पीड़ितों की अनदेखी दुखदाई है।

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nation Bihar Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nation Bihar Jharkhand:

Share