Shree Tv Media Network

Shree Tv Media Network Welcome To Shri TV News, If you Are A New Listener,, Like And Share The Channel And Ge

Shree Tv Media Network Hindi News Publisher Channel Oll Of India Please Visit And Read Any News

24/07/2025
Happy Republic Day 26 January
25/01/2025

Happy Republic Day 26 January

23/01/2025

नेहा सिंह राठौर का न्यू सॉन्ग दिल्ली में का बा

19/01/2025

शिक्षा के मंदिर में प्रिंसिपल का शिक्षिका का साथ गंदी करतूत वीडियो वायरल

13/01/2025

20 देश से 2 करोड़ भक्त पहुंचे महाकुंभ
महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान है। दोपहर 2 बजे तक 44 घाटों पर डेढ़ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा की जाएगी। महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलीय संयोग में हो रहा है। देश के कोने-कोने से भक्त प्रयागराज आए हैं। भीड़ इतनी है कि कई लोग अपने से बिछड़ गए हैं। विदेशी श्रद्धालु बड़ी तादाद में कुंभ में स्नान करने पहुंचे हैं। प्रशासन के मुताबिक, जर्मनी, ब्राजील, रूस समेत 20 देशों से भक्त पहुंचे हैं। हर घंटे संगम में 2 लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास शुरू करेंगे।

ब्राजील से आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने कहा संगम पर एंट्री के सभी रास्तों पर भक्तों की भीड़ है। वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर पैदल चलकर संगम पहुंच रहे हैं। 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हैं। पुलिसकर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आई भीड़ को मैनेज कर रहे हैं। जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं।

एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ पहुंचीं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया। वह कल्पवास भी करेंगी। महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर शुरू किया। महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल फूलों की बारिश हो रही है। ADG भानु भास्कर ने कहा- मेला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सुबह 3 बजे से सभी बल तैनात हैं। सभी अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। कहीं भी कोई समस्या नहीं है। जहां भी कोई छोटी घटना घट रही है, तत्काल पुलिस वहां पहुंचकर सफलता पूर्वक कार्रवाई कर रही है

13/01/2025

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने रविवार को राजकोट के मैदान में धमाल मचा दिया। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए, 24 वर्षीय जेमिमा के इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक है। उनकी शतकीय पारी के दम पर भारत ने 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, और धांसू कीर्तिमान रचा डाली यह भारत का महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है। भारत ने अपना 8 साल पुराना रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डाला भारत ने 2017 में 358 का स्कोर बनाया था, तब भी यह रिकॉर्ड आयरलैंड टीम के सामने ही बनाया था। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहतरीन रही, कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 156 रन की दमदार साझेदारी की, 19 वे ओवर में मंधाना का विकेट गिरा, मंदना ने 54 गेंद में 73 रन बनाए। जिनमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे, जबकि रावल ने 60 गेंदों में 67 रन बटोरे, जिसमें 8 चौके और एक छका शामिल है। इसके बाद, जेमिमा और हरलीन देओल ने जबर्दस्त अंदाज में मोर्चा संभाला, और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 183 रनों की दमदार साझेदारी की। हरलीन के बल्ले से 84 गेंदों में 89 रन निकले, उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके ठोके, वही बॉलिंग करने उतरी टीम इंडिया के तरफ से दीप्ति शर्मा ने 10 आवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिया जबकि प्रिया मिश्रा ने 53 रन देकर 2 विकेट लिया वही टीटा साधु और सायाली सातघरे को 1/1 विकेट मिला और ओर आयरलैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 254 रन ही बना सकी और यह मैच टीम इंडिया 116 रन से जीत ली

12/01/2025

BPSC परीक्षार्थियों के समर्थन में पप्पू यादव का बिहार बंद

https://youtu.be/rejHT-Is_4M?si=WPxI9_QpV6NyssWB
12/01/2025

https://youtu.be/rejHT-Is_4M?si=WPxI9_QpV6NyssWB

श्री टीवी न्यूज़ भारत के प्रमुख यूट्यूब चैनल में से एक है जहां आप देश विदेश की खबरें 24×7 हिंदी में प्राप्त कर सकते है....

BPSC छात्रों के साथ पीके आंदोलन पर सियासत गर्म           #
05/01/2025

BPSC छात्रों के साथ पीके आंदोलन पर सियासत गर्म
#

03/01/2025

मैं भी चाहता तो अपने लिए शीश महल बनवा सकता था : नरेंद्र मोदी

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shree Tv Media Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shree Tv Media Network:

Share