DigitaltvBharat

DigitaltvBharat आपकी अपनी आवाज़

  सड़क दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार दो शिक्षको की मौत बाइक सवार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर,मौकै पर हुई मौतसारण  छपरा-सीव...
11/01/2025

सड़क दुर्घटना में मोटरसाईकिल सवार दो शिक्षको की मौत
बाइक सवार ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर,मौकै पर हुई मौत

सारण छपरा-सीवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप ट्रक और बाइक के बीच हुई भीषण टक्कर में बाइक सवार दो शिक्षकों की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम करीब छह बजे की बताई जाती है। मृतकों में जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी रमेश तिवारी के 35 वर्षीय पुत्र राणा तिवारी व दूसरा रामबाबू सिंह शिक्षक शामिल हैं, जिनका घर छपरा बताया जाता है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दाउदपुर थाना पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना उस समय की बताई जाती है जब बाइक सवार दोनों शिक्षक एकमा अंचल के गंजपर मिडिल स्कूली से ड्यूटी कर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। तभी छपरा सीवान-मुख्य मार्ग पर दाउदपुर ग्रामीण बैंक के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में पीछे से टकरा गई, जिसमें दोनों शिक्षकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश अपने दल बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। उसके बाद दोनों को उठाकर एकमा पीएचसी में भेजा जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जाता है कि मृतक राणा तिवारी की साल भर पहले शादी हुई है। वह बहुत ही कुशल व्यवहार के शिक्षक थे। घटना की खबर मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। वही शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की। Saran Police District Administration Saran Information & Public Relations Department, Government of Bihar Bihar Education Portal

महिला  #क्रिकेट: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला को पहला मैच आज राजकोट में खेला जाएगा।  |  🏏|
10/01/2025

महिला #क्रिकेट: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृंखला को पहला मैच आज राजकोट में खेला जाएगा।

| 🏏|

Earthquake: नेपाल-तिब्बत सीमा पर भूकंप से तबाही, लगभग 95 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल
08/01/2025

Earthquake: नेपाल-तिब्बत सीमा पर भूकंप से तबाही, लगभग 95 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

छपरा, दिनांक 05.01.2025 को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अन्तर्गत कमला राय कॉलेज के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेस...
05/01/2025

छपरा, दिनांक 05.01.2025 को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के अन्तर्गत कमला राय कॉलेज के हिन्दी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ.श्याम शरण को शिक्षा के क्षेत्र में प्रांतीय स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बिहार गौरव सम्मान - 2025 से सम्मानित किया गया. सम्मान स्वरूप उन्हें अंग वस्त्र,प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र दिया गया. यह सम्मान उन्हें आम्रपाली कला साहित्य सम्मेलन, वैशाली, बिहार तथा भारत एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम काठमांडू, नेपाल के सौजन्य से भगवान महावीर की जन्म स्थली बासोकुण्ड, वैशाली, बिहार के सभागार में डॉ. सरिता बुधु, अंतर्राष्ट्रीय संस्कृति संवाहिका, मॉरीशस के करकमलों द्वारा दिया गया. मालूम हो कि डॉ. श्याम शरण को डाक विभाग द्वारा हिन्दी में उत्कृष्ट लेखन के लिये राज भाषा गौरव सम्मान-2016 से सम्मानित किया जा चुका है. इसके पूर्व डॉ.शरण को 2015 में वन्दे मातरम् सम्मान, 2016 में सारण गौरव सम्मान, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, पटना द्वारा 2020 में हिन्दी भाषा एवं साहित्य में मूल्यवान सेवाओं के लिए आचार्य श्रीरंजन सुरिदेव स्मृति सम्मान, 2023 में “हिन्दी- रत्न “ सम्मान एवं 2024 में गुरु सम्मान से सम्मानित किया जा चुका हैं. इस सम्मान से डॉ. श्याम शरण ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा ( बिहार ) का मान बढ़ाने के साथ ही अपने गृह जिला छपरा एवं गोपालगंज जिले का मान - सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है. इनके इस सफलता पर बधाई देने वालों में जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो.( डॉ. ) प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी, कमला राय कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) ए.के.पांडेय,पूर्व प्राचार्या प्रो.(डॉ.) रुखसाना ख़ातून एवं अन्य शिक्षकगण, छात्र नेताओं तथा सारण एवं गोपालगंज के तमाम मीडिया बन्धुगण शामिल हैं.

प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बसमहाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550...
03/01/2025

प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशन से संगम तक पहुंचाने के लिए चलेगी निशुल्क बस
महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज 550 शटल बसों का संचालन करने जा रहा है। महाकुम्भ के प्रमुख स्नान पर्वों पर 10 रूटों पर 24 घंटे बसों का संचालन होगा। सामान्य दिनों में शहर से लेकर देहात तक 17 रूटों पर शटल बसें चलेंगी। पहली बार दरियाबाद से गोविंदपुर व एयरपोर्ट से बांगड़ धर्मशाला तक बस चलने वाली हैं। इसके अलावा पूरामुफ्ती से लालगोपालगंज, शांतिपुरम से रेमंड नैनी, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से रामपुर चौराहा, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से शंकरगढ़, शांतिपुरम प्रतापगढ़ रोड से कोहड़ारघाट, शांतिपुरम से हबूसा, पूरामुफ्ती से हबूसा, पूरामुफ्ती से फूलपुर, पूरामुफ्ती से रेमंड मिर्जापुर रोड, दारागंज से बिसौना, हनुमान मंदिर सिविल लाइंस से दुर्वासा आश्रम, लेप्रोसी नैनी से चाकघाट, गोविंदपुर से दुर्वासा आश्रम हनुमानगंज, सहसों से फाफामऊ, सहसों से फाफामऊ शिव मंदिर वाया रिंग रोड और फाफामऊ से हंडिया वाया ककरा दुबावल तक शटल बसें चलेंगी।

30 दिसंबर को मिला ज्वाइनिंग लेटर, 31 दिसंबर को रिटायर हो गईं बिहार की ये महिला टीचर जमुई: बिहार के जमुई में एक शिक्षिका ...
02/01/2025

30 दिसंबर को मिला ज्वाइनिंग लेटर, 31 दिसंबर को रिटायर हो गईं बिहार की ये महिला टीचर

जमुई: बिहार के जमुई में एक शिक्षिका अपनी ज्वाइनिंग से ठीक एक दिन पहले रिटायर हो गईं. मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखन का है. जहां कार्यरत अनिता कुमारी के सामने किस्मत ने गजब खेल खेला है. सक्षमता परीक्षा पास करने के बावजूद वह इसका लाभ नहीं ले सकीं.

30 दिसंबर को मिला था लेटर?: दरअसल महिला टीचर अनिता कुमारी ने दिसंबर 2006 में बतौर पंचायत शिक्षिका जमुई जिले के खैरा प्रखंड स्थित शोभाखान प्लस टू हाई स्कूल में योगदान दिया था. 6 मार्च 2014 को उन्होंने टीईटी पास करने के बाद हाई स्कूल की टीचर के रूप में योगदान दिया. पिछले साल यानी 2024 में उन्होंने सक्षमता वन की परीक्षा पास कर ली. जिसके बाद 30 दिसंबर 2024 को विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान के लिए उनको नियुक्ति पत्र मिला था.

ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर:नियुक्ति पत्र के आधार पर अनिता कुमारी को 1 से 7 जनवरी तक उस स्कूल में योगदान करना था लेकिन 31 दिसंबर को 60 वर्ष पूरा होने के कारण वह सेवानिवृत हो गईं. अनिता खुद भी असमंजस में थीं कि वह क्या करें लेकिन 60 वर्ष होने के कारण वह ज्वाइनिंग से एक दिन पहले ही रिटायर हो गईं. स्कूल में उनको विदाई भी दे दी गई.'मेरा दुर्भाग्य कि मैं ज्वाइन नहीं कर सकी':ईटीवी भारत से बातचीत में अनिता कुमारी ने कहा कि मैं लगातार सरकारी स्कूल में सेवा देती रही हूं. सक्षमता परीक्षा भी अच्छे मार्क्स से उत्तीर्ण किया लेकिन ये मेरा दुर्भाग्य ही है कि जिस दिन मुझे ज्वाइनिंग लेटर मिला, उसके अगले दिन मेरा रिटायरमेंट हो गया. इस बात की कसक जरूरी रहेगी कि मैं राज्यकर्मी नहीं बन पाई.

Tejashwi Yadav ने  200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद तेजस्वी ने फिर किया बड़ा ऐलान, कहा-हमारी सरकार बनी तो हर म...
15/12/2024

Tejashwi Yadav ने 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा के बाद तेजस्वी ने फिर किया बड़ा ऐलान, कहा-हमारी सरकार बनी तो हर महिला को देंगे 2500 रूपया महीना
R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Lalu Prasad Yadav

इस वक़्त की बड़ी खबर :- शारदा सिन्हा की हालत बिगड़ी वेंडिलेटर पर रखा गया है, आप सभी इनके जल्द स्वस्थ होने के लिए  #छठी मईय...
04/11/2024

इस वक़्त की बड़ी खबर :- शारदा सिन्हा की हालत बिगड़ी वेंडिलेटर पर रखा गया है, आप सभी इनके जल्द स्वस्थ होने के लिए #छठी मईया से प्राथना करिये ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है, दिल्ली AIIMS में 10 दिन से चल रहा इलाज । बिहार की स्वर कोकिला को आज हमारी दुआओं की जरूरत है ।
Sharda Sinha Anshuman Sinha

दीपावली 31 को ही शास्त्र एवं धर्मसम्मत है..क्योंं?....पढ़ें।दीपोत्सवस्य वेलायां प्रतिपद् दृश्यते यदि।सा तिथिर्विबुधैस्त्य...
24/10/2024

दीपावली 31 को ही शास्त्र एवं धर्मसम्मत है..क्योंं?....पढ़ें।

दीपोत्सवस्य वेलायां प्रतिपद् दृश्यते यदि।
सा तिथिर्विबुधैस्त्याज्या यथा नारी रजस्वला॥

दीपोत्सव के समय यदि प्रतिपदा दिख जाए तो उस दूषित तिथि को रजस्वला की भाँति त्याग कर देना चाहिए।

आषाढ़ी श्रावणी वैत्र फाल्गुनी दीपमालिका।
नन्दा विद्धा न कर्तव्या कृते धान्यक्षयो भवेत्॥

आषाढ़ी पूर्णिमा, रक्षाबंधन, होली और दीपावली को कभी भी नन्दा यानि प्रतिपदा से विद्ध नहीं करना चाहिए वरना धन धान्य का क्षय होता है।

इसके अतिरिक्त स्कंदपुराण के द्वितीय भाग वैष्णवखंड के कार्तिकमहात्म्य के 10वें अध्याय “दीपावली कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा महात्म्य” नामक अध्याय के श्लोक क्रमांक 11 में भगवान श्री ब्रह्माजी ने स्पष्ट कह दिया...

“माङ्गल्यंतद्दिनेचेत्स्याद्वित्तादितस्यनश्यति।
बलेश्चप्रतिपद्दर्शाद्यदिविद्धं भविष्यति॥"
अर्थात् –
अमावस्या विद्ध बलि प्रतिपदा तिथि में मोहवशात् माङ्गल्य कार्य हेतु अनुष्ठान करने से सारा धन नष्ट हो जाता है।"

1 तारीख को यही धन हानि करने वाली स्थिति बन रही है व इससे पूरा समाज संकट में पड़ रहा है। इसलिए भूलकर भी 1 तारीख को दीपावली न मनाए।

1 नवंबर को बिना कर्मकाल के दीपावली मनाने के दुष्परिणाम -

व्रतराज में तो यहाँ तक कहा है -

न कुर्वन्ति नरा इत्थं लक्ष्म्या ये सुखसुप्तिकाम् ।
धनचिन्ताविहीनास्ते कथं रात्रौ स्वपन्ति हि ॥
तस्मात्सर्वप्रयत्नेन लक्ष्मीं सुस्वापयेन्नरः ।
दुःखदारिद्यानिर्मुक्तः स्वजातौ स्यात् प्रतिष्ठितः ।॥
ये वैष्णवावैष्णवा या बलिराज्योत्सवं नराः।
न कुर्वन्ति वृथा तेषां धर्माः स्युर्नात्र संशयः ॥

उस सुखसुप्तिका में जो लक्ष्मी के लिए कमलों की शय्या बनाकर पूजते नहीं, वे पुरुष कभी रात्रि में धन की चिन्ता के बिना नहीं सोते। इसलिए सब तरह से कोशिश कर लक्ष्मी को सुखशय्या पे पौढ़ावे, वह दुःख दारिद्य से छूटकर अपनी जाति में प्रतिष्ठित हो जाता है। जो वैष्णव या अवैष्णव बलिराज्य का उत्सव नहीं मनाते, उनके किए हुए सब धर्म व्यर्थ हो जाते हैं, इसमें संदेह नहीं है।

स्पष्ट है कि प्रदोष व अर्धरात्रि में अमावस्या होने से 31 अक्टूबर की रात्रि को ही सुखसुप्तिका और बलिराज्य का उत्सव दीपावली है, तब 1 नवंबर की रात्रि में प्रतिपदा में यह सब शास्त्रोक्त कर्म करने का फल कैसे मिलेगा?
इस पूरे प्रकरण में क्यों 1 तारीख को दीपावली मने..इस षड्यंत्र के पीछे कौन हैं... जानें..

व्रत..पर्वों पर संकट के पीछे का कारण

भारत के व्रत पर्वों के नाश के लिए अंग्रेजों ने बापुदेव शास्त्री को कमांडर की उपाधि दी।उनसे दृग्गणित का
समर्थन कराया। पंचांग निकलवाया। तब से आज तक
यह प्रपंच चल रहा है।
भारतीय कालगणना को विलुप्त करने के लिए ईस्वी सन को स्थापित करने केलिए अंग्रेजों ने बेहिसाब धन बहाया।
नेहरू सरकार ने इस विषय को दृढ़ स्थापित किया।मोदी सरकार को इस आक्रमण का संज्ञान ही नहीं है।फिर इस
लड़ाईमें अब तक सनातन कैसे टिका रहा?इस लड़ाई को महामहोपाध्याय सुधाकर द्विवेदी ने एक व्यक्ति के रूप में
लड़ा।उनके प्रयास से सूर्यसिद्धांत के गणितसे पंचांग बनते
रहे। बापुदेवशास्त्री को मान्यता नहीं मिली। 1910 में महा
महोपाध्याय सुधाकर द्विवेदी के मरने के बाद उनके एक दर्जन शिष्यों ने इस परम्परा को दृढ़ता से आगे बढ़ाया।
अंग्रेज दो बात चाहते हैं .....
१... भारतीय ज्योतिष को समाप्त कर दिया जाए।
२.... काल गणना की समस्त प्रक्रिया ईसा से शुरु
मानी जाए। ( ईसाई ज्योतिष को विश्व में मान्यता मिले।)
इनकी ये दोनों बातें सनातन सिद्धांतों के रहते संभव नहीं हैं।अतः विरोधाभास पैदा करवाना,अपने सिद्धांतों को मनवाना इनका वैश्विक उद्देश्य है।इस लक्ष्य में भारत वर्ष और आर्ष भारतीय ज्योतिष बाधक बन कर खड़ा है।

( सूर्यसिद्धांत के गणित से दीपावली ३१ को है अंग्रेजों के गणित से १ नवंबर को है।यह उसी लड़ाई का साइड इफेक्ट है।

बाकी बात कड़ी है,लेकिन खरी है....कि अब आमजन भी मनमुखी हो चला है। अपने सुविधानुसार मनमाने ढ़ंग से पर्वोत्सवों में आ रही विकृति का सहायक बनता जा रहा है। बीते नवरात्र में षष्ठी युत सप्तमी में भगवती दुर्गा का आवाहन एवं नेत्रोन्मीलन उसका उदाहरण है। अतः जो हमारा कार्य है,वो हम कर रहे.....आपके जो मन में आये,वो आप करें। बस इसका अवश्य ध्यान रखें...

धर्म एव हतो हन्तिः।
धर्मो रक्षति रक्षितः।।

Highlight

20/10/2024

नमस्कार साथियों 🙏🙏

Address

Patna New City

Telephone

+917903787580

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DigitaltvBharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share