vloggerbabua

vloggerbabua A YouTube Travel channel which brings new travel vlogs every week. Travel Show Host Patna, India.

प्रीमियम सुविधाओं वाली किफायती ट्रेनः अमृत भारतसीतामढ़ी, बैरगनिया रक्सौल सिकटा नरकटियागंज और बगहा के लोगों को भारतीय रेल...
07/08/2025

प्रीमियम सुविधाओं वाली किफायती ट्रेनः अमृत भारत

सीतामढ़ी, बैरगनिया रक्सौल सिकटा नरकटियागंज और बगहा के लोगों को भारतीय रेल से बड़ी सौगात मिलने वाली है। माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार को बिहार की यात्रा पर आएंगे तो सीतामढ़ी से हरी झंडी दिखाकर सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए साप्ताहिक अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे।

भारतीय रेल की ओर से बिहार को मिलने वाली यह सातवीं अमृत भारत ट्रेन है। इससे पहले जब देश में पहली बार अमृत भारत ट्रेनें बनकर तैयार हुई थी, तो उनका परिचालन दरभंगा से वाया अयोध्या आनंद विहार टर्मिनल तथा मालदा टाउन से सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू के बीच किया गया था। सहरसा और मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन भी मोदी जी के द्वारा हरी झंडी दिखाई जाने के बाद किया गया। इसके अलावा पटना और नई दिल्ली के बीच दैनिक अमृत भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ मोतिहारी से आनंद विहार के लिए और दरभंगा तथा मालदा टाउन से भाया भागलपुर, गया,सासाराम लखनऊ के लिए अमृत भारतीय एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जिससे बिहार के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है।

अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री में किया गया है। इसे खास तौर पर मध्य एवं निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिसमें स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे लगे हुए हैं।

आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत ट्रेन के नए संस्करण में कई-नई सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं, जिससे अमृत भारत 2.0 पहले से कहीं ज्यादा सुविधाजनक और हाईटेक हो गई है।

अमृत भारत ट्रेन लो बजट में यात्रा करने का एक सुविधाजनक और विश्वसनीय माध्यम बन गई है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी थी कि देश में 100 नए अमृत भारत रेक निर्माणाधीन हैं, जिन्हें भारतीय रेल के विभिन्न रूटों पर चलाया जाएगा।

विदित हो कि अमृत भारत 2.0 ट्रेन के कोच में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं। इनमें हवाई जहाज की तर्ज पर रेडियम एलिमिनेटेड फ्लोरिंग स्ट्रिप, एयर स्प्रिंग बॉडी जैसी सुविधाएं प्रदान की गई हैं, जिससे सफर आरामदायक होता है।

इस ट्रेन के प्रत्येक शौचालय में इलेक्ट्रो न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमेटिक सॉप डिस्पेंसर और एरोसॉल आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम लगाया गया है, जिससे स्वच्छता और सुरक्षा को मजबूती प्राप्त होगी। शौचालयों के निर्माण में शीट मेटल कंपाउंड सामग्री का उपयोग किया गया है जिससे रखरखाव आसान होगा।

अमृत भारत 2.0 ट्रेन में 130 किमी/घंटा रफ्तार देने की क्षमता है। भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार ट्रेन में सेमी-ऑटोमैटिक कपलर का उपयोग किया गया है, जो न केवल यात्रा को सुगम बनाती है, बल्कि कनेक्शन को भी सुविधाजनक बनाती है।

लोकोमोटिव के साथ यह रेक स्थिरता के साथ उच्चतम गति और बेहतर संचालन सुनिश्चित करता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपलर में क्रैश ट्यूब और EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम की सुविधा दी गई है, जिससे तेजी से ब्रेक लग सकेगा। ये फीचर पहली बार भारतीय ट्रेनों में जोड़ा गया है। इसके अलावा पूरी तरह से सील गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूशन सिस्टम से लैस है।

यात्री और सुरक्षा-गार्ड के बीच दो-तरफा संचार के लिए प्रत्येक कोच में इमरजेंसी टॉक बैक सिस्टम की नई सुविधा जोड़ी गई है। गैर-एसी कोचों में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम की सुविधा यात्रियों की सुरक्षा में नई क्रांति है।

ऑन-बोर्ड कंडीशन मॉनिटरिंग सिस्टम (OBCMS) से रियल टाइम व्हील और बियरिंग की निगरानी होती है। इंटरनेट आधारित वाटर लेवल इंडिकेटर स्टेशनों और ऑन-बोर्ड स्टाफ को सहायता प्रदान करते हैं। देश में पहली बार किसी ट्रेन में बाहरी आपातकालीन लाइट्स की सुविधा भी दी गई है।

11 अगस्त से रोजाना चलेगी अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी katra vande भारत express कितना होगा किराया अगर chair car की बात...
07/08/2025

11 अगस्त से रोजाना चलेगी अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी katra vande भारत express कितना होगा किराया

अगर chair car की बात करें तो 1070 और Executive class ki बात करें तो 2085 रुपये किराया रखा गया है

अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी के बीच चलेगी वंदे भारत express ये ट्रेन अमृतसर से शाम 4.25 पर चलेगी और रात 10 बजे katra ...
07/08/2025

अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी के बीच चलेगी वंदे भारत express ये ट्रेन अमृतसर से शाम 4.25 पर चलेगी और रात 10 बजे katra pahuch जाएगी वही wapis में katra से सुबह 6.40 पर चलेगी और 12.20 पर अमृतसर pahuche जाएगी

Vande Bharat Sleeper से जल्द होगी सवारी !.... इस महीने से होगी शुरूआतकि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अगले महीने यानी सितंबर...
05/08/2025

Vande Bharat Sleeper से जल्द होगी सवारी !.... इस महीने से होगी शुरूआत

कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। राजधानी एक्सप्रेस को replace kar सकती है ये ट्रेन

Good News चंडीगढ़ से सीतामढ़ी के लिए चलने जा रही है बिना रिजर्वेशन वाली नई नवेली ट्रेन इस ट्रेन में कोई भी स्लीपर कोच नह...
05/08/2025

Good News चंडीगढ़ से सीतामढ़ी के लिए चलने जा रही है बिना रिजर्वेशन वाली नई नवेली ट्रेन इस ट्रेन में कोई भी स्लीपर कोच नहीं रहेगा सिर्फ General कोच रहेगा और किराया भी काफी कम रहेगा इसमे आपको चंडीगढ़ से सीतामढ़ी के लिए मात्र ₹160 देने होंगे

जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे अपना इंडियन रेलवे भी तरक्की करती जा रही है आप देख सकते हो यह अमृत भारत का अ...
05/08/2025

जैसे-जैसे भारत आगे बढ़ते जा रहा है वैसे-वैसे अपना इंडियन रेलवे भी तरक्की करती जा रही है आप देख सकते हो यह अमृत भारत का अंदर का सीट है बहुत ही ज्यादा गड्ढेदार सीट है अमृत भारत एक्सप्रेस का

रेलवे का जो side lower सीट होता है एक सीट जो है दो यात्री को दे दिया जाता है क्या आपको नहीं लगता अगर RAC सीट मिले तो किर...
04/08/2025

रेलवे का जो side lower सीट होता है एक सीट जो है दो यात्री को दे दिया जाता है क्या आपको नहीं लगता अगर RAC सीट मिले तो किराया कम होना चाहिए किराया भी पूरा ले रही है और सीट भी आधा दे रही है तो आप इस पर क्या कहते हैं

September में चलेगी देश की पहली Sleeper वंदे भारत express क्या होगी खासियत आइए जानते हैं 1. इसकी अधिकतम रफ्तार 180 kmph ...
04/08/2025

September में चलेगी देश की पहली Sleeper वंदे भारत express क्या होगी खासियत आइए जानते हैं

1. इसकी अधिकतम रफ्तार 180 kmph होगी
2. 16 कोच की होगी pheli train 1128 यात्री सफर कर पायेगे
3. फर्स्ट AC कोच में सीडियां और flight स्टाइल अटेंडेंट बटन होगा
4. Accident रोकने के लिए kavach टक्कर रोधी प्रणाली
5. सुरक्षा के लिए cctv camara
6. सेंसर ऐक्टिव दरवाज़े
7. Touch free bio वैक्यूम toilets
8. Talk back unit
9. Usb Charging point
10. Reading lights

क्या मुंबई से कानपुर अमृत भारत ट्रेन चलना चाहिए जिसका रूठ कुछ इस प्रकार होगा कल्याण, नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी...
04/08/2025

क्या मुंबई से कानपुर अमृत भारत ट्रेन चलना चाहिए जिसका रूठ कुछ इस प्रकार होगा कल्याण, नासिक, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, ललितपुर, झांसी होते हुए कानपुर आप लोग कमेंट करके बताएं इस रूट पर चलना चाहिए या फिर नहीं

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when vloggerbabua posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category