
30/12/2024
आचार्य किशोर कुणाल जी के दु:खद निधन की सूचना से मन द्रवित है । पुलिस सेवा में रहने के क्रम में दायित्वों के प्रति समर्पण, निष्पक्षता एव तत्परता के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के प्रति निष्ठा एवं सनातन धर्म के प्रति अगाढ़ आस्था के लिए वह सदैव स्मरण किए जाएंगे । उनका जाना बिहार एवं राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है । सर्वशक्तिमान से पुण्यात्मा की शांति तथा दुःख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिजनों के लिए धैर्य हेतु प्रार्थना है । विनम्र #श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ 🙏
Gorakhari अपना गांव :- गोरखरी