Spiritual Fact

Spiritual Fact Spiritual knowledge and true devotion to human society and recognition of the true Guru.

 #फर्जी_कथावाचक_अनिरुद्धाचार्य
17/04/2025

#फर्जी_कथावाचक_अनिरुद्धाचार्य





अनिरुद्धाचार्य जी "ॐ नमः शिवाय" और "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" जैसे मंत्रों का उच्चारण मोक्ष के लिए आवश्यक बताते हैं। परंतु ...
17/04/2025

अनिरुद्धाचार्य जी "ॐ नमः शिवाय" और "ॐ नमो भगवते वासुदेवाय" जैसे मंत्रों का उच्चारण मोक्ष के लिए आवश्यक बताते हैं। परंतु गीता अध्याय 8 श्लोक 13 में कहा गया है कि "ॐ" का उच्चारण करने वाला ब्रह्म को प्राप्त होता है, न कि पूर्ण परमात्मा को। संत रामपाल जी महाराज इस श्लोक के आधार पर बताते हैं कि पूर्ण मोक्ष के लिए पूर्ण परमात्मा के नाम का उच्चारण आवश्यक है। इस प्रकार, अनिरुद्धाचार्य जी का यह उपदेश गीता के श्लोक के विपरीत है।
#फर्जी_कथावाचक_अनिरुद्धाचार्य





संत रामपाल जी महाराज जी ने श्रीमद्देवीभागवत के पृष्ठ 123 से प्रमाणित करके दिखाया है कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश का भी जन्म ...
17/04/2025

संत रामपाल जी महाराज जी ने श्रीमद्देवीभागवत के पृष्ठ 123 से प्रमाणित करके दिखाया है कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश का भी जन्म और मृत्यु होती है। और इनकी माता दुर्गा देवी हैं।
#फर्जी_कथावाचक_अनिरुद्धाचार्य





अनिरुद्धाचार्य जी कहते हैं कि भक्ति से पाप नहीं कट सकता, उसे भोगना ही पड़ेगा।संत रामपाल जी महाराज बताते हैं पवित्र यजुर्...
17/04/2025

अनिरुद्धाचार्य जी कहते हैं कि भक्ति से पाप नहीं कट सकता, उसे भोगना ही पड़ेगा।
संत रामपाल जी महाराज बताते हैं पवित्र यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13 में लिखा है कि परमात्मा अपने सतभक्ति करने वाले भक्त के घोर पापों का भी नाश कर सकता है।
#फर्जी_कथावाचक_अनिरुद्धाचार्य





कुरान शरीफ़, सूरत मुलकि 67 आयत 2जिस अल्लाह ने मरना और जीना बनाया ताकि तुम्हें जांचे की तुम में कौन अच्छा है।वह अल्लाह बड़...
07/08/2024

कुरान शरीफ़, सूरत मुलकि 67 आयत 2

जिस अल्लाह ने मरना और जीना बनाया ताकि तुम्हें जांचे की तुम में कौन अच्छा है।

वह अल्लाह बड़ा बलवान है और बड़ा ही क्षमा करने वाला है।






10/07/2024
उड़ीसा के इन्द्रदमन राजा को कृष्ण जी ने दर्शन देकर मंदिर बनाने को कहा लेकिन उसको समुंदर किसी कारण से बनने नहीं दे रहा था...
16/06/2024

उड़ीसा के इन्द्रदमन राजा को कृष्ण जी ने दर्शन देकर मंदिर बनाने को कहा लेकिन उसको समुंदर किसी कारण से बनने नहीं दे रहा था। कृष्ण जी ने यह भी कहा था कि मंदिर में कोई कृष्ण मूर्ति स्थापित नहीं करनी केवल एक पंडित वहाँ रहेगा जो इसका इतिहास बतायेगा। कबीर जी ने वह जगन्नाथ पुरी मंदिर भी बनवाया और समुंदर की लहरों को मंदिर तक नहीं पहुँचने दिया। इससे पहले पांच बार समुंदर वो मंदिर गिरा चुका था। फिर कबीर परमेश्वर जी साधु वेश में प्रकट हुए और अपनी परम शक्ति से समुद्र को रोककर जगन्नाथ का मंदिर बनवाया।
इसका आज भी प्रमाण देखने को मिलता है।

#कबीरसाहेब_की_प्रमाणित_लीला

गीता अध्याय 18 श्लोक 61ईश्वरः सर्वभूतानां हृद्देशेऽर्जुन तिष्ठति ।भ्रामयन्सर्वभूतानि यन्त्रास्टानि मायया || 61 ||हे अर्ज...
14/12/2023

गीता अध्याय 18 श्लोक 61

ईश्वरः सर्वभूतानां हृद्देशेऽर्जुन तिष्ठति ।

भ्रामयन्सर्वभूतानि यन्त्रास्टानि मायया || 61 ||

हे अर्जुन ! शरीर रूप यन्त्र में आरूढ़ हुए सम्पूर्ण प्राणियों को अंतर्यामी परमेश्वर अपनी माया से उनके कर्मों के अनुसार भ्रमण करवाता हुआ सब प्राणियों के हृदय में स्थित है।


Sant Rampal Ji Maharaj

संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई गई दहेज मुक्त समाज की मुहिम से आज हजारों बेटियां शांतिपूर्वक सुखी जीवन जी रही हैं। और प...
01/12/2023

संत रामपाल जी महाराज द्वारा चलाई गई दहेज मुक्त समाज की मुहिम से आज हजारों बेटियां शांतिपूर्वक सुखी जीवन जी रही हैं। और पहले जो बेटियों की भ्रूण हत्या होती थी वह समाप्त हो रही है संत रामपाल जी महाराज के प्रयास से आप समाज में बेटा बेटी का अंतर समाप्त हो रहा है।




दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के अवसर पर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में 10 सतलोक आश्रमों में दहेज मुक्त विवाह सादगी पूर्ण...
01/12/2023

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के अवसर पर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में 10 सतलोक आश्रमों में दहेज मुक्त विवाह सादगी पूर्ण तरीके से असुर निकंदन रमैनी व्दारा 17 मिनिट में संपन्न हुए।




संत रामपाल जी महाराज तत्वज्ञान से दहेज मुक्त स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं।पूर्ण गुरु की पहचान यह भी होती है वह समाज...
01/12/2023

संत रामपाल जी महाराज तत्वज्ञान से दहेज मुक्त स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं।

पूर्ण गुरु की पहचान यह भी होती है वह समाज में व्याप्त बुराइयों, कुरीतियों और पाखण्डवाद को अपने सच्चे ज्ञान से समाप्त करता है। आज संत रामपाल जी महाराज ही पूर्ण गुरु है जो दहेजमुक्त, नशामुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं।




संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं जहां शादी में कोई आडंबर नहीं, कोई खर्चा नहीं तथा बेटी बोझ ...
01/12/2023

संत रामपाल जी महाराज एक ऐसे स्वच्छ समाज का निर्माण कर रहे हैं जहां शादी में कोई आडंबर नहीं, कोई खर्चा नहीं तथा बेटी बोझ नहीं।

दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के उपलक्ष्य पर संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में सैंकड़ों दहेज मुक्त विवाह संपन्न हुए।




Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Spiritual Fact posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Spiritual Fact:

Share

Category