
10/05/2025
अमेरिका ने अपना सातवां बेड़ा भेजने की धमकी दी थी। इंदिरा गांधी ने कहा - सातवां बेड़ा हो या सत्तरवां, हिंदुस्तान किसी से नहीं डरता। और दुनिया ने इतिहास का सबसे बड़ा सैन्य समर्पण देखा, दुनिया का भूगोल बदलते देखा। आज हमने एक नए युग की शुरुआत देखी, जहां साहस और दृढ़ संकल्प ने हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कल से हम चुनावी पोस्टरों में एक नए भविष्य की उम्मीद देखेंगे।