05/05/2025
बिना पैरों के बावजूद हार नहीं मानी और अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से देश के लिए मेडल जीतकर नाम रोशन किया 🏅🇮🇳। लेकिन अफसोस, देश के लोग रील्स पर नाचने वालों को ही फेमस करेंगे, जबकि ऐसे असली हीरो, गरीब के बेटे देव मिश्रा 💖🙏, को वो पहचान नहीं देंगे, जिसके वे हकदार हैं। देव मिश्रा जैसे प्रेरणादायक व्यक्तित्व को हमारा सलाम और भरपूर सम्मान मिलना चाहिए। 🌟👏