Kiran

Kiran उम्मीद मेरी बाकी है, आखिर साँस तक!♨️
♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️♨️
BE HAPPY LIFE IS TOO SHORT…
(4)

20/07/2025

💁🏻‍♂️ चैलेंज 🧐
ऐसा कौन सा शब्द है जिसे बोलते वक्त 💋होंठ आपस में न टकराएँ? सोचो मत, बोलकर देखो! 🤔99% फेल

नेहा एक होशियार और मेहनती छात्रा थी। वह हमेशा अपनी पढ़ाई में अव्वल रहती थी और उसके माता-पिता को उस पर बहुत गर्व था। लेकि...
20/07/2025

नेहा एक होशियार और मेहनती छात्रा थी। वह हमेशा अपनी पढ़ाई में अव्वल रहती थी और उसके माता-पिता को उस पर बहुत गर्व था। लेकिन, हाल ही में नेहा में एक बुरी आदत पनप रही थी – वह चोरी-छिपे गलत वीडियो देखने लगी थी।
शुरुआत में, यह सिर्फ़ जिज्ञासा थी। उसने अपने दोस्तों से ऐसे वीडियो के बारे में सुना था और सोचा कि एक बार देखने में क्या हर्ज़ है। एक बार देखा, फिर दूसरी बार, और धीरे-धीरे यह एक आदत में बदल गई। रात को जब सब सो जाते, नेहा अपने फ़ोन पर ऐसे वीडियो देखती। उसे पता था कि यह गलत है, लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाती थी।
इस आदत का असर उसकी पढ़ाई पर पड़ने लगा। वह देर रात तक जागती और सुबह थकी हुई महसूस करती। उसका मन पढ़ाई में नहीं लगता था और उसके नंबर गिरने लगे। वह चिड़चिड़ी भी रहने लगी थी और अपने परिवार से दूर होने लगी थी। उसके माता-पिता ने बदलाव महसूस किया लेकिन नेहा ने उन्हें कुछ नहीं बताया।
एक दिन, नेहा के फाइनल एग्जाम आ गए। उसने बहुत कोशिश की, लेकिन गलत वीडियो देखने की वजह से उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी और उसका दिमाग शांत नहीं था। एग्जाम में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसे अपने रिजल्ट का डर सताने लगा।
रिजल्ट आने पर, नेहा फेल हो गई। यह उसके लिए एक बहुत बड़ा झटका था। वह रोने लगी और उसे अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने फैसला किया कि वह इस बुरी आदत को छोड़ेगी।
नेहा ने अपनी सबसे अच्छी दोस्त, प्रिया से बात की। प्रिया ने उसे समझा और उसे अपनी समस्या से निपटने में मदद की। उन्होंने साथ में योग करना शुरू किया और नेहा ने अपनी ऊर्जा को अपनी पढ़ाई और हॉबी में लगाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे, उसने गलत वीडियो देखने की आदत छोड़ दी।
कुछ महीनों बाद, नेहा ने दोबारा एग्जाम दिए और इस बार उसने बहुत अच्छे नंबरों से पास किया। उसने अपनी गलती से सीखा था और एक बेहतर इंसान बन गई थी।
यह कहानी हमें सिखाती है कि बुरी आदतें हमारे जीवन को कैसे प्रभावित कर सकती हैं, लेकिन अगर हम ठान लें, तो उनसे छुटकारा पा सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

मर्द अपनी पसंदीदा स्त्री से ही   गंदी बातें कर सकता है 😍
20/07/2025

मर्द अपनी पसंदीदा स्त्री से ही
गंदी बातें कर सकता है 😍

हे भगवान मेरी पापों की सजा मेरे दोस्तो को भी देना, क्योंकि सारा idea दोस्तो ka ही रहता है 😃😃
20/07/2025

हे भगवान मेरी पापों की सजा मेरे दोस्तो को भी देना,
क्योंकि सारा idea दोस्तो ka ही रहता है 😃😃

19/07/2025

🌹🥀🌺सुरज निकलने का वक्त हो गया , फुल खिलने का वक्त हो गया,, मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त सपने हकीकत में लाने का वक्त हो गया 🌹🌷💐 # #

19/07/2025

📢खुशखबरी 📢
अब सब का फेसबुक मॉनिटाइज होगा
आप पैसा कमा सकते हैं 📢 फेसबुक से 📢

19/07/2025

🫂🫂*एक* *बार* *जरुर* *पढ़े* 🫂🫂बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर   अपने कमरे से बाहर निकली,त्यों ही ड्राइंगरूम...
19/07/2025

🫂🫂*एक* *बार* *जरुर* *पढ़े* 🫂🫂
बहू विवाह के दूसरे दिन सुबह 7 बजे ज्योँ सो कर
अपने कमरे से बाहर निकली,त्यों ही ड्राइंगरूम
में बैठी सास की कड़क आवाज सुनाई दी
अब ये देर से सोकर उठने का तरीका यहां नहीं
चलेगा! बहू ये सुनते ही वापस अपने कमरे में गई और
एक डायरी और एक छोटा सा चमड़े का बैग ले कर
वापस आयी और सास के बगल में बैठकर डायरी का
पन्ना खोलकर पढ़ना शुरू किया
मारुति अर्टिगा - 16.40 लाख
42 इंच स्मार्ट टीवी - 52 हजार
फ्रीज - 13 हजार
वाशिंग मशीन - 10.50 हजार
सोफा+डाइनिंग टेबल+बेड - 1.10 लाख
मिक्सी+ओवन+अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
- 1.65 लाख _ नगदी-15 लाख
डायरी में लिखा पढ़कर बहू ने कहा
मम्मी ये वो लिस्ट है जो शादी से पहले इस घर से
मेरे पिता के पास भिजवाया गया था! लिस्ट में लिखी
सारी चीजें मेरे पापा ने मेरे साथ भिजवाया है! सभी
चीजों का आप मिलान कर के देख लीजिये और ये
भी देख लीजिये की आपने मेरे बारे में इस लिस्ट में
कोई ऐसी मांग नही की है कि बहू पढ़ी-लिखी, गुणकारी संस्कारी और कामकाजी हो! आपने बस अपने बेटे की कीमत लगाई और मेरे पिता ने आपके बेटे को
मेरे लिये खरीद लिया, और हां मम्मी विदाई के वक्त
मेरे पिता ने ये बैग मुझे देते हुवे कहा था
बेटी तू जब तक मेरे आंगन में रही सुरक्षित रही
मगर अब आज से तुझे अपनी हिफाजत खुद करनी है
सास ने उत्सुकतावश पूछा क्या है इस बैग में तो
बहु ने धीरे से उस छोटे से बैग का चैन खोला
तो उसमें 32 बोर रिवाल्वर थी
यह देख सास झट से अपनी उखड़ी सांस को नियंत्रित
करते हुवे उठी और कहा
बेटी तू अभी सोकर उठी है रुक मैं
तेरे लिये चाय बनाती हूं 🌹🌹🗼

19/07/2025
बचपन में रसोई घर में कुछ नहीं मिलने पर चीनी का फाका मारकर निकलने वाले हाजिर हों...!!
19/07/2025

बचपन में रसोई घर में कुछ नहीं मिलने पर चीनी का फाका मारकर निकलने वाले हाजिर हों...!!

काश!
19/07/2025

काश!

ज़िंदगी अपने आप को मुगल-ए-आजम और मुझे अनारकली समझती हैं, कितना नचा रहीं हैं यार...😏
19/07/2025

ज़िंदगी अपने आप को मुगल-ए-आजम और मुझे अनारकली समझती हैं, कितना नचा रहीं हैं यार...😏

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kiran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share