Atal Bihar News

Atal Bihar News Atal Bihar News Covers All the News of Bihar and Updates You

10/04/2025

आरा के चंदवा मोर स्थित Ola शोरूम का हुआ बुरा हाल।

कुंभ में कुल भगदड़ संगम के खंभा क्रमांक 11 से खंभा क्रमांक 17 तक जो कुल 200 मीटर लंबा है, तक हुआ है। कुछ लोग जिनको पुलिस...
30/01/2025

कुंभ में कुल भगदड़ संगम के खंभा क्रमांक 11 से खंभा क्रमांक 17 तक जो कुल 200 मीटर लंबा है, तक हुआ है। कुछ लोग जिनको पुलिस बार बार कह रही थी कि किनारे पर सोएं नहीं, वह फिर भी अपने जिद पर लेटे रहे और बाद में कुछ लोगों ने बैरिकेड तोड़ना शुरू कर दिया। पुलिस ने जब मना किया तो उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाना शुरू किया। इतने जनदबाव में जहाँ पुलिस और लोगों का अंतर सैकड़ों गुना है, वहाँ अंततः पुलिस को सौ पचास लोगों में धक्का देना शुरू किया और जब बैरिकेड तोड़ दिया तो पीछे के दबाव के कारण आगे वाले लोगों पर गिरे जिससे कुछ लोग घायल हुए और बुजुर्ग लोग काल कवलित हुए। यह घटना कुल दो मिनट तक अपने चरम पर रही जबकि अगले चार मिनट में फिर से सामान्य हो गई।
जितना दुनिया के बड़े बड़े देशों की आबादी नहीं है, उतने लोग एक शहर के एक कोने में पहुँच गए हैं अतः नागरिक अनुशासन के बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते। पुलिस एक लाठी चला दे तो हज़ार लोग भगदड़ में मारे जायेंगे अतः किसी भी घटना को केवल निवेदन के आधार पर ही कराया जा रहा है और यहीं एक मात्र संभव रास्ता है। फिलहाल संगम का वह एरिया भी खोल दिया गया है। सारे रास्ते भी खुले हैं। लोग लगातार चल रहे हैं। घायलों का इलाज भी चल रहा है। इस समय मेला पूरी तरह से नियंत्रण में है।
यह कहना अनुचित है कि पूरा हिंदू समाज अनुशासनहीन है, करोड़ों लोगों में कुछ सौ लोगों में कुछ गड़बड़ किया है, उसका आरोप पूरे समाज पर नहीं लगाना चाहिए।
यह मेला फ़िलहाल न योगी जी करा रहे हैं, न मोदी जी, न पुलिस, न अधिकारी। यह फ़िलहाल ईश्वर करा रहे हैं। किसी मनुष्य में सामर्थ्य नहीं है ऐसा न भूतों न भविष्यति आयोजनकी। समस्त विश्व इतिहास का ये सबसे बड़ा जुटान है।

29/01/2025

आरा में श्रद्धालुओं के भींड ने ट्रेन को किया जाम A C कोच वाले भी नई पकड़ सके ट्रैंन

HMPV  virus को लेकर जारी हुआ Guide line
09/01/2025

HMPV virus को लेकर जारी हुआ Guide line

इनसे मिलिए, ये हैं बिहार की बेटी सीमा कुशवाहा. आपने इन्हें सोशल मीडिया या किसी अन्य मीडिया में देखा होगा. उनकी लोकप्रियत...
15/10/2024

इनसे मिलिए, ये हैं बिहार की बेटी सीमा कुशवाहा. आपने इन्हें सोशल मीडिया या किसी अन्य मीडिया में देखा होगा. उनकी लोकप्रियता इतनी है कि उनकी छवि भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड हीरोइनों से टकराती है। 'सीमा कुशवाहा' पारिवारिक के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इनकी कोई भी तस्वीर आते ही तेजी से वायरल हो जाती है और ये इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने सोशल हैंडल से लेटेस्ट अपडेट पोस्ट करते रहते हैं। सीमा कुशवाह 🍃🍃

20/12/2023

Medical Representative द्वारा किया गया आरा मे पूर्ण हड़ताल

Address

Panta
Patna New City
800001

Telephone

+918541062628

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Atal Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Atal Bihar News:

Share